सवेरा का पर्यायवाची शब्द या सवेरा का समानार्थी शब्द (savera ka paryayvachi shabd ya SAVERA ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।
1. प्रातःकाल – Pratahkaal
2. प्रभात – Prabhaat
3. भोर – Bhor
4. सुबह – Subah
5. सहर – Sahar
6. अरुणोदय – Arunoday
7. फजर – Fajr
8. विहान – Vihan
9. सकार – Sakaar
10. भिनसार – Bhnisaar
11. उषा – Usha
12. तड़का – Tadka
13. उषाकाल – Ushaakaal
14. ऊषाकाल – Ooshakaal
15. गोस – Gos
16. ब्रह्ममुहूर्त – Brahmamuhurt
17. प्रत्यूष – Pratyush
18. अलस्सुबह – Alas Subah
19. फजर – Fajr
20. वास्तविक – Vaastavik
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
सवेरा | प्रातःकाल, प्रभात, भोर, सुबह, सहर, अरुणोदय, फजर, विहान, सकार, भिनसार, उषा, तड़का, उषाकाल, ऊषाकाल, गोस, ब्रह्ममुहूर्त, प्रत्यूष, फजर, अलस्सुबह । |
सवेरा in Hindi | praatahkaal, prabhaat, bhor, subah, sahar, arunoday, phajar, vihaan, sakaar, bhinasaar, usha, tadaka, ushaakaal, ooshaakaal, gos, brahmamuhoort, pratyoosh, phajar, alassubah . |
सवेरा in English | morning, dawn, daylight, morn, morrow, daybreak |
महत्वपूर्ण | सुबह, प्रात:काल, भोर, तड़का, प्रभात और उषा आदी । |
दोस्तो सवेरा का अर्थ होता है प्रातःकाल, सुबह।
यानि दोस्तो हम सभी दिन और रात के बारेमें इतनी अच्छी तरह से जानते है की इनकी परिभाषा अगर आपसे रात के समय में भी पूछ लिया जाए तो आप आसानी से बता सकते हो की दिन वह है जब सूर्य की रोशनी पृथ्वी पर रहती है वही पर रात वह है जब अंधेरा होता है और सूर्य की रोशनी पृथ्वी पर नही रहती है ।
मगर इस दिन रात के चक्कर में एक ऐसा समय आता है जब उसे सवेरा कहा जाता है। दरसल इस शब्द का उपयोग ज्यादातर गाव के अंदर होता है और भारत के लोग ही इसका अधिक उपयोग करते है ।
जब रात से दिन होना शुरू होता है मतलब थोड़ी और हल्की रोशनी आकार अंधेरे को भगाने लग जाती है तो इस समय को सवेरा कहा जाता है । और आपको बता दे की इसका अर्थ जो होता है वह इस तरह से समझ सकते है
वह जिसे हम सुबह कहते है दिन होता है ।
भौर जिसे कहा जाता है दिन होता है ।
प्रातःकाल के नाम से जो समय जाना जाता है दिन होता है।
कुल मिलकार बात यह है की दिन वह है जिसे हम सुबह कहते है । और यह आप समझ सकते है ।
मुझे तो पता ही नही चला की सवेरा कब हो गया ।
आज इतनी देर हो गई सवेरा हुए और मुझे किसी ने बताया तक नही ।
बेटा जरा उठा जाओ सवेरा हो गया ।
मुझे सवेरा होने से पहले उठने की आदत है ।
वैसे इस प्रशन का यहां पर कोई मतलब नही है क्योकी आपको यह पता है की सवेरा क्या है और आपने अभी तक इस बारे में जान लिया है । तो आइए इसे समझने का प्रयास करते है ।
मान ले की आज रात को आप अंधेरा होने पर रोटिया दबा कर खा लेते है और फिर अराम करने के लिए निंद लेते है और इस अवस्था में आपको अच्छी निंद आती है। मगर सुबह होने से पहले ही आपको निंद से जाग आ जाती है ।
हालाकी अब आपको पता है की सुबह होने पर लगभग आधा घंटा ही बचा हुआ है तो आप सोते नही है और सुबह होने का इंतजार करने लग जाते हैं आंधा घंटे के बाद में आप देखते हो धिरे धिरे अंधेरा जो होता है वह अपने आप पता नही कहा पर गायब होना शुरू हो जाता है और यह जो समय है वही सवेरा शुरू होने का समय होता है ।
इसके बाद में लगभग 15 मिनट के अंदर ही पूरा का पूरा अंधेरा गायब हो जाता है और अब आप जिस स्थान पर रहते हो वहां पर उजाला हो जाता है तो अब समझ जाए की सवेरा हो गया है । जी हां दोस्तो यही सवेरा है और आपको अभ सवेरा के बारे में समझ नही आया है तो आप अपनी माता से पूछ ले वे भी इस बारे में जानती है ओर आपको बता देगी ।
हमने सवेरा के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे सवेरा के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।
सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …