साइटिका झाड़ने का मंत्र sciatica ka mantra के बारे मे जानकारी । साइटिका दर्द के बारे मे जब हम बात करते हैं , तो आपको बतादें कि यह पैरों के अंदर होने वाला एक प्रकार का दर्द होता है।यह साइटिका नर्व हमारे कमर से होते हुए पैरों के नीचले हिस्से तक पहुंचती हैं। और इनके अंदर होने वाला जो दर्द होता है। वह काफी अधिक तीव्र होता है , जोकि आपको परेशान कर सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।वैसे तो यह दर्द एक तरफ के पैर के अंदर ही पाया जाता है। लेकिन कई बार यह दोनों तरफ के पैर के अदंर भी देखने को मिल सकता है।यह दर्द आमतौर पर काफी अधिक परेशान करता है। साईटिक दर्द को आसानी से पहचाना जा सकता है। जैसे कि यह कमर के नीचले हिस्से के अंदर होता है। यह कुल्हों मे दर्द होता है , और इसके अंदर इंसान मूत्र को नियंत्रित करने मे सक्षम नहीं होता है। और पैर भी सुन्न हो जाते हैं।
यदि आपको मोटापे की समस्या है , तो इस तरह के दर्द होने का चांस आपको काफी अधिक बढ़ जाता है।साइटिका दर्द आपको काफी अधिक परेशान कर रहा है , तो आप कुछ मंत्र का प्रयोग कर सकते है।जोकि आपके दर्द को कम करने मे काफी मदद करेंगे । यहां पर हम इसी तरह के कुछ मंत्र के बारे मे बता रहे हैं। लेकिन इन मंत्रों का प्रयोग हर किसी को नहीं करना चाहिए । सिर्फ अनुभवी लोगों के द्धारा ही इस तरह के मंत्र का प्रयोग करना चाहिए ।
यदि आपको साइटिका दर्द काफी अधिक परेशान कर रहा है। तो यह एक छोटा सा उपाय कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । लेकिन प्रयोग करने से पहले आपको जानकार से परामर्श करना चाहिए । और उसके बाद ही प्रयोग करना चाहिए ।
इसके लिए अपने दाहिने हाथ के अंदर कपूर लें और ओम नम शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए ।उसके बाद उस कपूर को पानी के अंदर डाल कर पी लेना चाहिए । माना जाता है कि ऐसा करने से भयंकर से भयंकर दर्द दूर हो जाता है। हालांकि यह तरीका कितना अधिक प्रभावी है ? इसके बारे मे जानकारी नहीं है।
जिन इंसानों को साइटिका के दर्द की समस्या रहती है। वे यह उपाय कर सकते हैं। सायंकाल मे डूबते सूरज की ओर मुख करके वहां जंहा दर्द हो कमर आदि को खोलकर एक नीम की टहनी से 21 बार स्पर्श करवाएं और इस दौरान ओम भैरवाय नम मंत्र बोलते रहें । उसके बाद उस नीम की टहनी को किसी कुए के अंदर फेंक दें । यदि आस पास कुआ नहीं है , तो फिर आप उसे तालाब मे फेंक सकते हैं। ऐसा करने से दर्द दूर हो जाएगा ।
दोस्तों असल मे जो मंत्र हम अपने घर मे प्रयोग करते हैं । या फिर नेट पर प्रयोग करते हैं , वे किसी काम के नहीं होते हैं । क्योंकि उसके बारे मे हमें पूरी जानकारी नहीं दी हुई होती है। तो ऐसी स्थिति के अंदर आप अपने आस पास के किसी जानकार से संपर्क करें जोकि इस तरह की चीजों के बारे मे जानता है। और झाड़ा या ताबीज करके देता है। उसके पास आपको जाना चाहिए । और फिर इस तरह के मंत्र का एक झाड़ा लगाना चाहिए । यदि आप इस तरह का प्रयोग करते हैं। तो यह आपके लिए और अधिक फायदेमंद होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।
क्योंकि इस तरह के लोगों के पास तंत्र मंत्र के बारे मे अच्छी समझ होती है। ऐसी स्थिति के अंदर यह जो करते हैं , वह काफी उपयोगी और असर करने वाला होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
दोस्तों सरसों के तेल के बारे मे तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। सरसों का तेल साइटिका के अंदर काफी अधिक फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।लेकिन दर्द के लिए क्लियर सरसों के तेल का प्रयोग किया जाना चाहिए । नकली सरसों का तेल काम नहीं करेगा । सबसे पहले सरसों के तेल के अंदर 2 से 3 तेज पत्ते और 2 से 3 कली लहसून को आपको डालकर अच्छी तरह से पका लेना चाहिए । और उसके बाद आप इसका यूज कर सकते हैं। इसकी मदद से जंहा पर दर्द है वहां पर मालिश करें । आपको काफी आराम मिलेगा ।
दोस्तों सेंधा नमक के बारे मे तो आप जानते ही हैं। सेंधा नमक साइटिका के दर्द से राहत दिलाने मे काफी मदद करता है। और यह नमक आपको घर के अंदर भी काफी आसानी से मिल जाएगा ।इसके लिए एक बाथ टब के अंदर दो कप सेंधा नमक रखें और इसके अंदर गर्म पानी का प्रयोग करना होगा । उसके बाद उस पानी मे अपने पैरों को रख देना होगा । ऐसा यदि आप रोजाना 20 मिनट तक करते हैं ,तो काफी अधिक फायदा होगा । और आराम मिलेगा ।
घरों के अंदर हल्दी काफी आसानी से मिल जाती है। और आपको बतादें कि हल्दी के अंदर दर्द को कम करने के गुण होते हैं। यदि आपको दर्द काफी अधिक परेशान कर रहा है , तो आपको एक गिलास दूध के अंदर एक चम्मच हल्दी को देना चाहिए । जोकि दर्द से राहत देने मे काफी मदद कर सकती है। वैसे भी हल्दी का प्रयोग करना काफी आसान है। हालांकि यह आपके शरीर के अंदर गर्मी पैदा कर सकती है। इसलिए इसका प्रयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए । वरना समस्या हो सकती है।
अजवाइन हमारे घरों के अंदर काफी आसानी से मिल जाती है। यदि आपके यहां पर भी अजवाइन रखी है ।तो आप इसका प्रयोग साइटिका के दर्द मे प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक चम्मच अजवाइन को लेना होगा । और फिर इसको पानी के अंदर उबालना होगा । फिर आप यदि इसको छान कर पीते हैं , तो इससे काफी अधिक फायदा होगा ।और आपका जो दर्द है उसकी समस्या दूर हो जाएगी । या आपको काफी आराम मिलेगा ।
दोस्तों मेथी भी साइटिका के अंदर काफी अधिक फायदेमंद होती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।मेथी को एक चम्मच लें और उसके बाद उसको पानी के साथ निगल लेना चाहिए । कुछ दिन जब आप यह प्रयोग करते हैं , तो आपको काफी अधिक आराम मिलेगा और सबसे बड़ी बात तो यह है , कि इसका कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होता है।
दोस्तों कायफल एक प्रकार के पेड़ की छाल होती है। जोकि साइटिका के दर्द के अंदर काफी अधिक फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।यह गहरे लाल रंग की होती है। इसको कूट कर पीस लेना चाहिए।उसके बाद इसको 500 ग्राम सरसों के तेल मे डालकर इसको गर्म करना चाहिए । और फिर इसको छान लेना चाहिए ।उसके बाद यदि आप इसकी सिकाई करते हैं , तो काफी अधिक फायदा होगा । और आपको दर्द से काफी हद तक राहत मिलेगी । आप इस बात को समझ सकते हैं।
हरसिंगार का नाम तो आपने सुना ही होगा । हरसिंगार साईटिका के दर्द मे काफी अधिक फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।हरसिंगार के 250 ग्राम पत्तों को सबसे पहले साफ पानी के अंदर आपको उबाल लेना चाहिए ।उसके बाद ठंडा होने पर इसको आपको छान लेना है। और फिर कुछ रतीभर केसर को घोट कर मिला देना होगा ।उसके बाद इसको रोजाना सुबह और शाम को पीना चाहिए । यदि आप ऐसा करते हैं। तो आपको काफी अधिक फायदा मिलेगा ।
यदि आपको साइटिका का दर्द काफी अधिक परेशान करता है तो आपको विटामिन बी युक्त पदार्थ जैसे कि दूध और दही का सेवन करना चाहिए । यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । और आपके दर्द को कम करने मे काफी मदद करेंगे । आप इस बात को समझ सकते हैं।
ओमेगा फैटी ऐसिड युक्त खाने पीने की चीजें भी साइटिका दर्द को कम करने का काम करती हैं। इसके अंदर कई सारी चीजें आती हैं। जैसे कि मूंगफली नटस आदि का सेवन करना भी काफी अधिक फायदेमंद होता है।
विटामिन.ए से समृद्ध आहार जैसे गाजर हरी पत्तेदार सब्जियाँ फलों में आम आदि का सेवन आप कर सकते हैं इनके सेवन करने से भी आपको काफी अधिक फायदा होगा । और साइटिका से आराम मिलेगा ।
पोटाशियम युक्त खाने पीने की चीजें जैसे आलू और मशरूम और खूबानी का सेवन आप कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होते हैं। और साइटिका के दर्द से आपको राहत दिलाने मे काफी मदद करने का काम करती हैं।
साइटिका के कारणों के बारे मे बात करें तो आपको बतादें कि इसके कई सारे कारण हो सकते हैं। जिसकी वजह से आपकोसाइटिका हो सकता है। यहां पर हम आपको कुछ कारणों के बारे मे बताने वाले हैं। जिससे कि आपको चीजों के बारे मे अच्छी तरह से पता चल सके ।
साइटिका झाड़ने का मंत्र के बारे मे हमने इस लेख के अंदर जाना उम्मीद करते हैं कि आपको यह सब पसंद आएगा । यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें बता सकते हैं।
हँसना का विलोम शब्द या हँसना का विलोम , हँसना का उल्टा क्या होता है…
ईमान का विलोम शब्द या ईमान का विलोम , योग्यता का उल्टा क्या होता है…
साक्षर का विलोम शब्द या साक्षर का विलोम शब्द, साक्षर का उल्टा क्या होता है ? Sakshar ka vilom shabd Sakshar ka vilom shabd…
परिवार का विलोम शब्द या परिवार का विलोम , परिवार का उल्टा क्या होता है…
भूमि का विलोम शब्द या भूमि का विलोम , भूमि का क्या होता है ? bhoomi ka vilom shabd ,bhoomi ka vilom shabd…
बुद्धि का विलोम शब्द या बुद्धि का विलोम , बुद्धि का उल्टा क्या होता है…