शक्ति का पर्यायवाची शब्द या शक्ति का समानार्थी शब्द (shakti ka paryayvachi shabd ya SHAKTI ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।
1. ताकत – Taakat
2. सामर्थ्य – Saamarthy
3. पराक्रम – Paraakram
4. जोर – Jor
5. योग्यता – Yogyaata
6. बल – Bal
7. क्षमता – Kshamata
8. सक्षमता – Saksamata
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
शक्ति | ताकत, सामर्थ्य, पराक्रम, जोर, योग्यता, बल, क्षमता , सक्षमता । |
शक्ति in Hindi | taakat, saamarthy, paraakram, jor, yogyata, bal, kshamata , sakshamata . |
शक्ति in English | power, strength, force, energy, potency, vigor |
महत्वपूर्ण | क्षमता, ताकत, बल आदी। |
दोस्तो शक्ति का अर्थ होता है ताक़त, पराक्रम।
यानि अगर आपके पास किसी काम को करने के लिए ताकत है और आप उस काम को कर सकते है तो इसका मतलब है की आपके पास शक्ति है ।
दोस्तो आज के इस युग मे सभी के पास किसी न किसी तरह की शक्ति होती है और वह अपनी इसी शक्ति के कारण से इस धरती पर बना हुआ है । क्योकी जीवन जीने के लिए भी एक शक्ति की जरूरत होती है जो की लगभग सभी के पास होती है ।
हालाकी अगर हम शक्ति के अर्थ को समझने का प्रयास करे तो इसका अर्थ कुछ इस तरह से है —
वह जिसे हम ताक्त कहते है शक्ति होती है ।
वह जिसे हम पराक्रम कहते है शक्ति होती है ।
वह जिसे बल कहा जाता है शक्ति होती है ।
तो कुल मिलाकर बात यह है की शक्ति वह है जो की असल में शक्ति के पर्यायवाची शब्द है ।
अगर मेरे पास शक्ति होती तो मैं भी इस काम को काफी आसानी से कर सकता था ।
यह तो मेरी शक्ति का ही कमाल है जो इस काम को मैंने इतनी सरलता से कर दिया ।
रावण के पास बहुत सारी शक्तियां थी ।
शक्ति होने के कारण से ही देव देवता बनते है ।
अगर आपके पास अचानक से एक रात को जादू हो जाए और आपके पास एक तरह की ऐसी उर्जा आ जाए जिसके कारण से आप जो चाहो वह कर सकते हो तो इसे आप शक्ति के होने के बारे में कहेगे ।
मतलब यह है की अगर आपके पास भविष्य देखने की ताक्त होती है तो इसका मतलब है की आपके पास शक्ति होती है । और अगर आप अचानक से एक स्थान से दूसरे स्थान पर चले जाते हो तो इसका मतलब भी यही है की आपके पास शक्ति है अगर आप किसी को गायब कर देते हो तो इसका मतलब है की शक्ति है और बहुत से लोग है जो की शक्ति के मतलब को इस तरह से ही समझते है ।
मगर आपको बता दे की शक्ति का मतलब यह नही होता है बल्की शक्ति का मतलब किसी तरह की ताक्त का होना होता है। अगर आप अभी जवान हो तो आप जो चाहे वह काम सरलता से कर सकते हो क्योकी आपके पास ताक्त है और वृद्ध होने के बाद मे यह ताकत कम हो जाती है जिसके कारण से शक्ति नही रहती है ।
कहने का मतलब है की शक्ति ताकत को कहा जाता है और इस तरह की ताकत वाली शक्ति सभी के पास होनी जरूरी है। हालाकी कोई अधिक बलवान होता है तो उसके पास बल की शक्ति होती है । और इस तरह से शक्ति होती है।
अगर आपको पता नही है तो आपको बता दे की आज के समय में ही नही बल्की पहले के समय में जो देव और राक्षस हुआ करते थे उनके पास भी शक्ति थी हालाकी उसे अलग तरह की शक्ति कहा जाता है जो की जादू के रूप में मानसकते है । और उस तरह की शक्ति हासिल की जा सकती है मगर हर किसी से यह नही हो सकता है ।
हमने शक्ति के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे शक्ति के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …
रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…