रात को श्मशान घाट जाने से क्या होता है सच जानकर दंग रह जाएंगे
shamshan ghat mein raat ko jaane se kya hota hai आइए जानते हैं। इसके बारे मे पूरा सच ?दोस्तों श्मशान घाट एक ऐसा स्थान होता है , जिस स्थान पर मुर्दों को जलाया जाता है। और मुर्दों को जलाने की वजह से रात का स्थान काफी अधिक भयानक होता है। इसलिए अक्सर आपको लोग यह कहते हुए मिल जाएंगे कि आपको रात मे श्मशान घाट नहीं जाना चाहिए । यह चीजें उपर से देखने मे बहुत से लोगों को बकवास लग सकती है। मगर जिस दिन किसी प्रेत का सामना हो जाएगा । उस दिन हालत पतली हो जाएगी । आपके चाहने या ना चाहने से सच्चाई बदल नहीं जाती है। आप इस बात को अच्छी तरह से समझ लें । अब हम आपको बताने वाले हैं , कि वे कौनसे कारण हैं , जिसकी वजह से रात को अक्सर श्मशान घाट जाने के लिए मनाही होती है ?
रात को श्मशान मे जाना भय पैदा कर सकता है ।
दोस्तों आपको पता ही है कि श्मशान के अंदर मुर्दे जलते रहते हैं। और रात को गांवों के श्मशान तो काफी सुनसान होते हैं। और यदि कोई रात के अंदर वहां पर जाता है , तो उसके अंदर भय पैदा हो सकता है। जोकि बाद मे उसको काफी अधिक परेशान करता है। इसलिए रात को श्मशान घाट जाने से मनाही की जाती है।
रात को श्मशान घाट जाने से मौत हो सकती है ।
अक्सर हमको बहुत सारे लोग यह कहते हैं , कि वे रात को अक्सर श्मशान घाट जाते हैं , उनको कुछ नहीं होता है। यह सब झूठ है । लेकिन उनको हम सिर्फ इतना ही कहना चाहते हैं , कि यह चीजें झूठ नहीं होती है। इसी तरह की एक रियल घटना हमारे सामने आई थी । हमारा एक जानकार जिसको जरा भी डर नहीं लगता था , और ऐसी ही घड़ी को वह रात को 1 बजे श्मशान घाट के बीच से आने वाले रश्ते मे से आ रहा था । उस इंसान को जिदंगी मे कभी डर तक नहीं लगा था । वह किसी भूत प्रेत को मानता तक नहीं था , पता नहीं कैसे एक भयंकर प्रेत आत्मा उसके पीछे पड़ गई । और आज जिदंगी मे पहली बार वह डर गया । और घर आने के कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो गई । उसके बाद उसी के घर मे जानवर भी एक एक करके मरने लगे । बाद मे इलाज करवाया । तो इन चीजों को मजाक मे लेना कभी कभी घातक साबित होता है।
यदि आप रात मे श्मशान जाते हैं , तो इससे जान माल का नुकसान हो सकता है। संभव है , कि आपके पीछे कोई प्रेत आ जाए । वह आपके साथ कुछ ना करें । लेकिन आपके घर के अंदर प्रवेश करने के बाद वह आपके घर मे इंसानों और जानवरों को मारना शूरू करदे । और आपको पता ही नहीं चले कि क्या हो रहा है ? जो लोग इस तरह की समस्याओं से पिड़ित हैं , उनको इसके बारे मे पूछ लेना चाहिए ? बाद मे सब आपको पता चल जाएगा ।
आपकी तरक्की मे बाधा पैदा कर सकता है ।
दोस्तों श्मशान की कोई बुरी उर्जा यदि आपके घर मे आपके पीछे आ जाती है। तो यह आपकी तरक्की के अंदर बाधा पैदा कर सकती है। आप उसके बाद चाहे कितनी भी कोशिश करलें । आपके घर मे या तो धन आएगा ही नहीं ? और यदि धन आ भी जाएगा , तो वह रूक नहीं पाएगा । क्योंकि बुरी उर्जा को बस बुरा करने मे मजा आता है। इसलिए आपको ऐसा नहीं करना चाहिए । बाद मे आप भागते फिरेंगे कि आपके साथ क्या हो रहा है ? कमा बहुत रहे हैं , मगर अभी भी गरीब ही हैं।
घर मे फैल सकती है बीमारी ।
कई सालों पहले की बात है। जब लोग उंट के उपर यात्रा करते थे । तो एक बार एक इंसान रात मे उंट से यात्रा करते हुए आ रहा था । उसको श्मशान के अंदर एक औरत खड़ी दिखी । उसने सोचा कि कोई अकेली औरत फंस गई है , तो उंट से उतर कर अपने पीछे उसको लेकर आ गया । बाद मे उस इंसान ने ध्यान नहीं दिया । उसने सोचा कि वह चली गई होगी । वह अपने घर आ गया , और फिर वह औरत एक प्रेतनी थी , जोकि उसके घर के अंदर प्रवेश कर गई । उस इंसान की पत्नी खाना बना रही थी ,उसने देखा कि एक औरत उसके कमरे के अंदर प्रवेश कर गई है ? उसने अपने पति से पूछा कि आप किसको अपने घर मे लेकर आए हैं। तो पति नहीं कहा कि किसी को नहीं । बाद मे वही औरत उस इंसान की पत्नी को परेशान करने लगी । और घर के सदस्यों को बीमारियां होने लगी ।उस इंसान की पत्नी मानसिक रूप से पागल सी रहने लगी । बाद मे इलाज करवाया गया ।
आपका हर्ट फैल हो सकता है ।
यदि आप कमजोर दिल वाले इंसान हैं , तो फिर आपको श्मशान के अंदर भूलकर भी नहीं जाना चाहिए । यदि आपको कोई महाआकार के अंदर प्रेत देखने को मिल जाएगा , तो आपका हर्ट फैल हो सकता है बिना मौत के आप मारे जा सकते हैं। इससे बेहतर है , कि आपको चीजों से बचकर रहना चाहिए । जिनके पास जिगरा हो वो ही रात को श्मशान मे जाएं ।
महिलाओं के साथ हो सकता है गलत काम ।
दोस्तों यदि कोई महिला रात को श्मशान मे जाती है , तो उसकी यह बहुत ही बड़ी गलती होती है। अक्सर अघोरी तांत्रिका श्मशान मे रहती हैं। लेकिन उनके अंदर अलग प्रकार की सिद्धियां होती हैं। मगर यदि कोई आम महिला श्मशान मे आती है , तो उसके बाद उसको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कामवासना से युक्त प्रेत उस महिला के अंदर घुस सकते हैं , और अपनी कामवासना की पूर्ति कर सकते हैं। और अक्सर बिना श्मशान मे जाए ही बहुत ही महिलाओं के साथ ऐसा होता है। अक्सर प्रेम आत्माएं महिलाओं की ओर आकर्षित होती हैं।
रात मे श्मशान मे जाना माना जाता है अशुभ ।
यदि आप रात को श्मशान घाट जाते हैं , तो इसको अशुभ माना जाता है। और आपको पता ही है , कि जब हम कोई अशुभ काम करते हैं , तो इससे हमें किसी भी तरह का कोई फायदा नहीं होता है , उल्टा नुकसान ही होता है।
रात मे नींद आने की समस्या पैदा होना ।
रात मे अक्सर श्मशान जाने से बुरी उर्जा का असर आपके उपर हो सकता है , जिसकी वजह से रात मे आपको डरावने सपने आ सकते हैं। या फिर कुछ ऐसी अजीब चीजें दिखाई दे सकती हैं। जिसकी वजह से आपकी नींद उड़ सकती है। इसलिए आप चिंता और तनाव के शिकार हो सकते हैं।तो आपको ऐसा काम नहीं करना चाहिए । इसके अंदर कोई बाहदुरी नहीं है। वरन मुर्खता ही होती है।