शांति का पर्यायवाची शब्द या शांति का समानार्थी शब्द (Shanti ka paryayvachi shabd ya SHANTI ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर अच्छी जानकारी मिलेगी, साथ ही शांति को पूरी तरह से समझाएगे
1. सुकून (sukoon)
2. सुख (sukh)
3. अमन (aman)
4. सुख-चैन (sukh-chain)
5. ख़ामोशी (khaamoshi)
6. चुप्पी (chuppi)
7. सूनापन (soonapan)
8. निःशब्दता (nishabdta)
9. मर्ष (marsh)
10. थिरता (thirta)
11. शमन (shaman)
12. मौन (maun)
13. इतमीनान (itminaan)
14. शामन (shaaman)
15. क्षमा (kshama)
16. प्रशांति (prashaanti)
17. प्रशम (prasham)
18. दमन (daman)
19. स्थिरता (sthirta)
20. स्थायित्व (sthaayitv)
21. तृप्ति (tripti)
22. ठहराव (thahraav)
23. चैन (chain)
24. निवृत्ति (nivritti)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
शांति | सुकून, सुख, अमन, सुख-चैन, ख़ामोशी, चुप्पी, सूनापन, निःशब्दता, मर्ष, थिरता, शमन, मौन, इतमीनान, शामन, क्षमा, प्रशांति, प्रशम, दमन, स्थिरता, स्थायित्व, तृप्ति, ठहराव, चैन, निवृत्ति । |
शांति in Hindi | sukoon, sukh, aman, sukh-chain, khaamoshee, chuppee, soonaapan, nihshabdata,marsh, thirata, shaman, maun, itameenaan, shaman, kshama, prashaanti, prasham, daman, sthirata, sthirata, trpti, thaharaav, chain, nivrtti. |
शांति in English | peace, serenity, calm, calmness, stillness, silence |
महत्वपूर्ण | सुकून, सुख, अमन, सुख-चैन, ख़ामोशी आदी । |
दोस्तो शांति का अर्थ होता है निःशब्दता, सूनापन।
यानि जब कही पर बहुत ही अधिक शौर होता रहता है तो कहा जाता है की वहां पर शांति नही है । वही पर जब किसी तरह का शौर सराबा नही होता है तो उसके लिए कहा जाता है वहां पर सूनापन है और यह सुनापन ही शांति है ।
आपने देखा होगा की घर में जो बच्चे होते है वे काफी शौर मचाते रहते है । जिसके कारण से घर में शौर बना रहता है मगर जब बच्चे घर से चले जाते है तो किसी तरह का शौर न होने के कारण से ऐसा लगता है की मानो यह घर सूना है । मतलब घर में सूनापन लगने लग जाता है और इसे शांति होना कहा जाता है ।
वैसे दोस्तो आपको बात दे की शांति के अर्थ को आप कुछ इस तरह से समझ सकते हो
वह जिसे हम सूनापन कहते है शांति होती है ।
वह जिसे निःशब्दता के नाम से जानते है शांति होती है ।
सुकुन शांति होता है ।
तो इस तरह से शांति के पर्यायवाची शब्द ही असल में अर्थ हो सकते है ।
बच्चो के घर में न होने के कारण से आज घर में शांति बनी हुई है ।
आज क्या बात स्कूल में इतनी शांति क्यो है ।
अध्यापक कक्षा में होने के कारण से पूरी कलाश में शांति छाई है ।
अगर इसी तरह से मन में शांति रही तो अच्छा रहता है ।
दोस्तो शांति एक ऐसा शब्द होता है जो की किसी भी तरह के हलचल और शौर सराबे के न होने के बारे में बात करता है ।
अगर आपने देखा है तो आपको पता होगा की स्कूल में जब अध्यापक कक्षा में न होते है तो पूरी कक्षा में बच्चे शौर मचाने लग जाते है । जिसे कारण से कहा जाता है की कलाश में अशांति है । वही पर कक्षा में जब अध्यापक होते है तो वहां पर किसी तरह का शौर नही होता है और ऐसा लगता है की सूनापन है । और इसे अशांति कहा जाता है ।
मगर इसके अलावा एक शांति वह भी होती है जो की मन से जुड़ होती है । आपको पता होगा की हम सभी का मन चंचल है जो की हमेशा गतिमान रहता है । अभी आप अध्ययन कर रहे है तो भी आपके मन में कुछ न कुछ चल रहा होगा जो की अध्ययन से अलग होगा । और ऐसा आपके साथ एक बार नही अनेक बार होता है ।
तो इसका मतलब है की आपका मन गतिमान है और इसे अशांत कहा जाता है । और यह भी कह सकते है की मन में अशांति है । वही पर मन में अगर कुछ चलता ही नही है तो उसे शांति कहा जाता है ।
और इसके अलावा एक बात और देखने को मिल जाती है की शांति नाम की कन्या भी होती है । मतलब लड़कियो का नाम भी शांति होता है और यह बहुत बार देखा गया है ।
शांति क्या होता है और इसके पर्यायवाची शब्द क्या होते है इस बारे में यहां पर आपको जानकारी मिली है। आपको बता दे की परिक्षाओ की दृष्टि से यह पर्यायवाची शब्द महत्वपूर्ण है तो याद जरूर कर ले ।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…