शेर का पर्यायवाची शब्द या शेर का समानार्थी शब्द (sher ka paryayvachi shabd / sher ka samanarthi shabd ) के बारे में हम इस लेख में सभी तरह की जानकारी जानेगे । ताकी शेर के पर्यायवाची शब्द आप जीवन में नही भूल पाओ ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द / समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
शेर | सिंह, पंचमुख,मृगराज, मृगेन्द्र, मृगपति, वनराज, मृगारि, हृर्यक्ष, केशी, केहरी, हरि, पंचशिख, केसरी, पारीन्द्र, कष्ठीरव, बहुबल, , शैलाट, ललित, सारंग, सटांक, महावीर, इमारि, केशरी, शार्दूल, क्रव्याद, मानी, मीमविक्रम, विक्रान्त, नाहर नखरायुघ, पुण्डरीक, नखी, बबर । |
शेर in Hindi | sinh, panchamukh,mrgaraj, mrgendr, mrgapati, vanaraj, mrgari, hrryaksh, keshi, kehari, hari, panchashikh, kesari, parindr, kashthirav, bahubal, , shailat, lalit, sarang, satank, mahavir, imari, keshari, shardool, kravyad, mani, mimavikram, vikrant, nahar nakharayugh, pundarik, nakhi, babar . |
शेर in english | lion, tiger. |
ऐसे तो हमारी पृथ्वी पर अनेक तरह के जीव जंतु रहते है । मगर शेर एक ऐसा पशु होता है जो की जंगल में रहता है और जंगल में राजा की तरह जीवन जीता है । यह बिल्ली की प्रजाती का ही एक पशु होता है जो की बडा और बलवान व मासाहारी होता है । जो की जंगल में छोटे से लेकर बड़े तक जानवरो का शिकार करता है ।
शेर शब्द के अर्थ की बात करे तो इस तरह से हो सकता है –
आज हम अपने आस पास छोटी बडी बिल्ली को देख सकते है जिनका रंग सफेद और काला होता है । और इसी प्रजाती में अनेक तरह के जानवर और आते है जिनमें से शेर भी एक होता है ।
अत: शेर बिल्ली की प्रजाती का एक बडा जानवर होता है जो की जंगल में अपना जीवन गुजारता है और एक शक्तिशाली और खुखार जानवर है । यह एक तरह का मांसाहारी जानवर होता है जो की जंगल में पाए जाने वाले छोटे से लेकर बडे अन्य जानवरो को मारकर अपना शिकार करते है । आपकी जानकारी के लिए बता दे की शेर के जो बच्चे होते है उनकी हिफाजत शेरनिया नही करती है बल्की शेर ही करते है ।
जंगल का राजा कहे जाने वाला जानवर और कोई नही बल्की शेर ही होता है । जी हां आपने सही सुना जंगल में शेर से अधिक शक्तिशाली जानवर कोई और नही होता है । क्योकी यह शेर को लगता है की वह राजा है । हालाकी असल में शेर भी हाथी के सामने जाने से डरता है क्योकी एक अकेला शेर हाथी का शिकार नही कर सकता है ।
विश्व में विभिन्न तरह के शेर पाए जाते है जिनका आकार व रूप अलग अलग होता है । इस कारण से क्षेत्र व आकर के आधार पर शेर अनेक तरह के होते है जो है –
यह एक शेर ही होता है जो की आज लुप्त हो चुका है । मगर जब यह शेर था तो यह उत्तरी अफ्रीकी में पाया जाता है । इन शेरो को अक्सर पहाडो और रेगिस्तान में देखा जाता था । अल्जीरिया और मोरक्को में भी बबर शेर ने अपना जीवन गुजारा है । यह शेर 2.35 से 2.8 मीटर लंबे होते थे । इस प्रजाती के जो नर शेर होते थे उनके शरीर पर अयाल देखने को मिलता था जो की अलग अलग रंग का होता था ।
यह अयाल बबर शेर के पूरे शरीर में देखे जा सकते थे । जैसे अगर यह अयाल शेर की पिठ से शुरू होते थे तो दोनो और से निचे तक फैले रहते थे । ऐसा आज नही बल्की 19वीं सदी से कहा जाता है की बबर शेर जैसे विशाल शेर आज तक इस धरती पर नही हुए है ।
यह शेर अफ्रीका में रहने वाला एक शेर था । इनके शरीर का रंग सुनहरे-पीला होता है । यह शेर घास के मैदानो में देखे जाते है । इसके अलावा यह शैर कांगो के खुले मैदानो में पाया जाता था । माना जाता है की यह शेर जहां रहते थे वहां एक राजा की तरह जीवन गुजारते थे । यह शेर काफी अधिक शक्तिशाली होते थे । जिसके कारण से इन शेरो का शिकार हाथी, जीराफ, अफ्रिकन भैंस जैसे विशाल जानवर हुआ करते थे ।
इनकी शरीर की त्वचा का रंग रेतीले या भूरे-भूरे रंग का होता है । जिसमें बिच बिच में काले रंग के धब्बे देखे जा सकते थे । इन्हे एशियाई शेर के नाम से जाना जाता है । जो शेर अफ्रिका में रहते थे वे काफी विशाल शेर होते थे मगर यह उनकी तरह नही होते है । बल्की यह शेर अफ्रिका में पाए जाने वाले शेरो से काफी अधिक छोटे है ।
इन शेरो का शरीर गहरा होता है । इसके अलावा गर्दन पर जो बाल होते थे वे एक गुच्छे के रूप में देखने को मिलत है । इन शेर मे नर और मादा का आकार अलग अलग होता है जिसे देखने से पता चल जाता है । क्योकी मादा शेर नर से छोटे होते है। इन शेरो का सिर गोल होता है ।
ऐसा कहा जाता है की अफ्रीका के शेर जो थे यह उनकी ही एक उप प्रजाती है । यह शेर भी बडे खतरनाक होते थे जो की किसी भी जानवर का शिकार कर सकते थे ।
दक्षिण अफ्रिका के विभिन्न तरह के छेत्रो में नेटाल और केप प्रांत भी थे । जहां पर कई तरह के शेर देखे जाते थे । यह शेर दुसरे नही थे बल्की यह केप शेर ही थे । मगर आज इनका अंत हो गया है । ऐसा कहा जाता है की यह सबसे बडा शेर तो नही था मगर यह दुसरे नम्बर का सबसे बडा शेर था ।
यह एक African शेर है जो की साउथ वेस्ट Africa में पाया जाता था । जिसके शरीर का रंग भूरा होता था और गर्दन पर बाल देखा जाता था ।
यह शेर आज तुप्त हो गया है मगर विभिन्न तरह की खोज की गई थी जिसमे जमीन को खोदा जाता है । और इसी तरह की खोज में इस शेर का सव प्राप्त हुआ था । सबसे पहले यह शेर जर्मनी में मिला था । जिसके कारण से कहा जा सकता है की यह शेर जर्मनी के मुल निवासी थे । ऐसा उनुमान बताया जाता है की यह शेर 680,000 वर्ष पुर्व हुआ करता था ।
यूरोप में शेर के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलता है और यही शरे यूरोप में पाया जाता था । जो की आज लूप्त हो चुका है । केवल वर्तमान में इस शेर के कंकाल को ही देखा जा सकता है । इसी शेर का कंकाल दक्षिणी जर्मनी में सबसे पहले प्राप्त हुआ था । और बताया जाता है की यह शेर आज के 57,000 वर्ष पुराना है ।
यह एक ऐसा शेर है जो की घास के मैंदानो में पाया जाता है । यह अफ्रिका में ही पाया जाता है। जिसके कारण से इस शेर के बारे में कहा जाता है की यह अफ्रिका का ही एक शेर है । मगर शिकार किए जाने के कारण से आज यह लुप्त हो गए है ।
यह शेर की ही एक प्रजाती है जो की पूर्वी यूरोप और उत्तरी एशिया के शेर के रूप में जाना जाता है । यह शेर एक गुफा का शेर था जो की गुफा में रहता था । इनका सीर छोटा बताया जाता है। वैज्ञानिको का कहना है की यह शेर आज के लगभग 750,000 पूर्व जीवित थे और गुफा में अपना जीवन गुजारते थे ।
विभिन्न तरह के शेरो में से यह भी एक शेर था जो की काफी अधिक ताक्तवर था । इन शेरो को श्रीलंकाई शेर के नाम से भी जाना जाता है । क्योकी यह श्रीलंका के शेर है । इसके अलावा इन शेरो को सीलोन के रूप में जानते है ।
यह शेर हमारे देश भारत में भी पाए जाते है । इसके अलावा ये शेर अफ्रीका में भी देखे जाते है । इन शेरो को दक्षिणी यूरोप और पश्चिम एशिया में भी देखा जाता था । मगर आज यह शेर विलुप्त हो चुके है । वर्तमान में अगर इन शेरो की जीवित प्रजाती की बात करे तो यह भारत के गिर राष्ट्रीय उद्यान में देखने को मिलते है ।
यह भी एक तरह का शेर है जो की देखने में कुछ भूरा व सफेद दिखाई देता है । इस शेर में भी अन्य शेरो की तरह ताक्त होती है जिसके कारण से यह भी विशाल जानवरो का शिकार कर सकता है ।
इस तरह से हमने शेर के पर्यायवाची शब्द के बारे में बडे ही विस्तार से जाना है ।
मैं उम्मिद करता हूं की शेर के बारे में आपने कभी इतना कुछ नही जाना होगा ।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…