शोभा का पर्यायवाची शब्द, उपयोगी है तुरन्त याद करे
शोभा का पर्यायवाची शब्द या शोभा का समानार्थी शब्द (shobha ka paryayvachi shabd ya SHOBHA ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।
शोभा के 19 पर्यायवाची शब्द या शोभा का समानार्थी शब्द (SHOBHA ka paryayvachi shabd ya SHOBHA ka samanarthi shabd)
1. सौंदर्य – Saundarya
2. विभा – Vibha
3. सुन्दरता – Sundarta
4. सुषमा – Sushma
5. सजावट – Sajawat
6. आभा – Aabha
7. श्री – Shree
8. चमक – Chamak
9. प्रभा – Prabha
10. कान्ति – Kanti
11. छवि – Chhavi
12. झलक – Jhalak
13. सौष्ठव – Saushthav
14. खूबसूरती – Khubsurati
15. प्रकाश – Prakash
16. मनोहरता – Manoharta
17. महिमा – Mahima
18. मंजुलता – Manjulata
19. छठा – Chhatha
शोभा के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of SHOBHA in Hindi)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
शोभा | सौंदर्य, विभा, सुन्दरता, सुषमा, सजावट, आभा, श्री, चमक, प्रभा, कान्ति, छवि, झलक, सौष्ठव, खूबसूरती, प्रकाश, मनोहरता, महिमा, मंजुलता, छठा । |
शोभा in Hindi | saundary, vibha, sundarata, sushama, sajaavat, aabha, shree, chamak, prabha, kaanti, chhavi, jhalak, saushthav, khoobasooratee, prakaash, manoharata, mahima, manjulata, chhatha . |
शोभा in English | glory, beauty, luster, eclat, embellishment, scintillation |
महत्वपूर्ण | विभा, छवि, कान्ति, प्रभा और सौंदर्य आदी । |
शोभा का अर्थ हिंदी में || meaning of SHOBHA in hindi
दोस्तो शोभा का अर्थ सुंदरता होता है । अगर कोई व्यक्ति है जो की अपने पास काफी अधिक सुंदरता रखता है तो उसे शोभा वाला व्यक्ति कहा जाता है ।
वैसे जो इस संसार में सुंदर होता है उसकी और सभी आकृषित होते रहते है । फिर चाहे महिला हो या फिर पुरुष । कहने काम तलब है की महिला और पुरुष सभी एक दूसरे की सुंदरता को देख कर आकृषित होते है और जो कोई इतना अधिक सुंदर दिखता हो मतलब जिसकी त्वचा चमकदार होती हो तो उसे शोभा वाला व्यक्ति कहा जाता है।
वैसे अगर हम शोभा के अन्य अर्थों की बात करे तो वह कुछ इस तरह से है —
वह जिसे सुंदर कहा जाता है शोभा होता है ।
वह जिसे चमक कहा जाता है शोभा होता है ।
वह जिसे विभा कहते है वह भी शोभा होता है ।
कांति जो होता है उसे भी शोभा के नाम से जाना जाता है ।
तो इस तरह से दोस्तो शोभा का अर्थ वही है जो की इसके पर्यायवाची शब्द है ।
शोभा शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word SHOBHA in a sentence in Hindi
इसे तो मैंने दूर से ही देखा था और पता चला की इससे शोभा झलकती है ।
तुम्हे देखते ही ऐसा लगा की मानो तुमसे शोभा झलक रही है ।
इतनी अधिक शोभा वाली स्त्री कहां से आई है ।
सुंदर कन्याओ को देख कर हर किसी को लगता है की उनसे शोभ झलक रही है ।
शोभा क्या होता है बताइए || tell me what is SHOBHA in Hindi
वैसे जीवन में सभी को सुंदरता रखनी जरूरी है । क्योकी आज के समय में वही सबसे अधिक अच्छा माना जा रहा है जो की देखने में सुंदर होता है । अगर कोई देखने में काफी अधिक सुंदर है मतलब वह दुध की तरह सफेद है तो उसकी और स्त्री और पुरुष सभी आकृषित जल्दी हो जाते है । क्योकी सुंदरता सभी को पसंद आती है ।
और इसी कारण से इस जीवन में जो बदसुरत बन चुका है उसे कोई पसंद नही करता है । मगर शुक्र है हमारे देश का जो की इसने इतनी तरकी कर ली है की मेकअप का कार्यक्रम शुरू है ।
अगर कोई महिला सुंदर नही है तो वह मेकअप के कारण से इतनी सुंदर बन जाती है की देखने वाले को यकिन नही होता हे की यह बदसुरत महिला ही है । कहने का मतलब है की मान लो एक आपकी दोस्त है जो कीदेखने में बहुत ही बदसुरत है मगर उसके विवाह के दिन उसने इतना अच्छा मेकअप करवा लिया की आप उसे पहचान तक नही रहे हो और वह आपको काफी अधिक सुंदर लगती है और इसी तरह से आज के समय में होता जा रहा है ।
खैर हम यहां पर मेकअप को गलत नही बता रहे है बल्की हम सुंदरता के बारे में बता रहे है और यह जो सुंदरता है उसे ही शोभा कहा जाता है ।
अगर कोई प्राकृतिक रूप से सुंदर है या फिर कृत्रिम रूप से सुंदर है तो दोनो के लिए ही शोभा का प्रयोग कर सकते है ।
हमने शोभा के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे शोभा के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।