शौक (shok) का पर्यायवाची शब्द लिखिए
शौक का पर्यायवाची शब्द या शौका का समानार्थी शब्द (shok ka paryayvachi shabd / shauk ka samanarthi shabd) के बारे में आपको यहां पर जानकारी मिलने वाली है । दोस्तो आपको शौक के बारे में हम इस तरह से जानकारी देगे की आप इसके पर्यायवाची शब्दो को नही भूल पाओगे ।
शौक का पर्यायवाची शब्द या शौका का समानार्थी शब्द (shok ka paryayvachi shabd / shauk ka samanarthi shabd)
दोस्तो आपको बता दे की शौक शब्द के दो तरह के पर्यायवाची शब्द हो सकते है जो है –
1. शौक दुख के रूप में पर्यायवाची शब्द
दोस्तो जब दुख होता है तो इसे भी शौक कहा जाता जिसके कारण से शौक का पर्यायवाची शब्द दुखो से जुड़े अर्थों से होगा ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
शौक | गम, वेदना, दर्द, पीड़ा, तकलीफ़, दुख, ज़हमत, आफ़त, दुःख, रंजोगम, खेद, अफ़सोस, शूल, मातम, क्लेश, विषाद, मलाल, विपत्ति, बला, रंज, कष्ट, दुखड़ा, आर्ति, कसक, बियाधि, खिन्नता, दरद, |
शौक in Hindi | gam, vedana, dard, peeda, takaleef, dukh, zahamat, aafat, duhkh, ranjogam, khed, afasos, shool, maatam, klesh, vishaad, malaal, vipatti, bala, ranj, kasht, dukhada, aarti, kasak, biyaadhi, khinnata, darad, |
शौक in English | mourning, grief, condolence, sorrow, weeds, lament. |
2. शोक का पर्यायवाची शब्द हॉबी या इच्छा के रूप में
शौक का एक अर्थ हॉबी से होती है । जैसे कोई काम ऐसा है जिसे करने की चाव रहती है । और आप इसे कभी भी कर सकते है तो यह आपकी एक तरह की हॉबी होती है और इस रूप में शौक के पर्यायवाची शब्द होते है जो है –
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
शौक | रुचि, हॉबी, चाव, इच्छा, पसंद, उत्साह, ललक, अभिलाषा, कामना, लगन, चसका, चाह, दिलचस्पी, प्रीति, सुखभोग, लत, रसानुभव । |
शौक in Hindi | ruchi, hobee, chaav, ichchha, pasand, utsaah, lalak, abhilaasha, kaamana, lagan, chasaka, chaah, dilachaspee, preeti, sukhabhog, lat, rasaanubhav. |
शौक in English | deep longing, hobby, passion, desire, yearning, fondness penchant, choice, gusto, inclination, palate. |
शौक का अर्थ हिंदी में || Meaning of shok in hindi
दोस्तो शौक शब्द दो तरह के अर्थ देता है जिसमें एक तो दुख से जुड़ा होता है और दूसरा लगाव, चाव या हॉबी से जुड़ा होता है । इस कारण से इसके दो तरह के अर्थ हो सकते है –
1. शौक का पहला अर्थ
दोस्तो जब मानव किसी कारण से दुखी होता है । जैसे की किसी दुर्घटना के कारण से उसका भारी नुकसान हो जाता है तो ऐसी स्थिति में मानव दुखी होता है और इस दुख की स्थिति को शौक कहा जाता है । तो इस तरह से दुख के रूप में शौक के निम्न अर्थ बन सकते है –
- किसी कारण से दुखी होना ।
- किसी अपने के कारण गम में होना यानि गम ।
- जीवन के कष्टो के कारण से दर्द में होना यानि दर्द ।
- जीवन में चल रही समस्याओ के कारण से तकलिफ में होना यानि तकलिफ ।
- जीवन में दुख होना यानि दुखड़ा ।
दोस्तो इस तरह से कह यह कह सकते है की दुखड़ा, कष्ट, दुखी, गम, वेदना, पीड़ा, आफत आदी सभी को शौक कहा जाता है ।
2. शौक का दुसरा अर्थ
दोस्तो शौक शब्द का एक अर्थ हॉबी, या इच्छा के रूप में भी लिया जाता है । जैसे की आपको फुलो को अपने बालो में लगाना अच्छा लगता है । या फिर आप ऐसा प्रत्यक दिन करते है तो इसे हम शौक कहेगे । यानि ऐसा कहेगे की आपका ऐसा करने का शौक है ।
क्योकी शौक कामतब एक तरह की हॉबी से होता है । या फिर आपको जिस किसीत रह का चाव होता है तो उसे भी हम शौक कह सकते है ।
इस तरह से शौक के निम्न अर्थ होगे –
- आपके द्वारा किया जाने वाला प्रत्यक दिन का कार्य ।
- वह कार्य जिसमें आपकी रूची होती है यानि रूची ।
- जो आप प्रत्यक दिन करते है यानि हॉबी
- किसी तरह का कार्य करने का चाव होना यानि चाव ।
- वह कार्य जिसको पूरा करने में दिल रूची लेता है यानि दिलचस्पी ।
- वह जिसे आप बार बार करते रहते हो यानि लत ।
दोस्तो इस तरह से हम कह सकते है की हॉबी, चाव, इच्छा, दिलचस्पी, पसंद, लत आदी सभी शौक के अर्थ होते है ।
शौक शब्द का वाक्य में प्रयोग || shok shabd ka vaaky mein prayog
- जब से लालूराज का पिता मरा है बिचारा शौक में चला गया है ।
- घर का सदस्य मर जाने के कारण से यह शौक में है ।
- कोरोना ने बहुत से लोगो को शौक में लेजाकर छोड़ दिया ।
- मेरा एक बार ताजमहल घुमने का शौक है जिसे में पूरा कर कर ही रहुगा ।
- आजकल मुबाईल चलाना तो हर किसी का शौक बन गया है ।
- भाई साहब इससे मिठाई दूर ही रखना इसे मिठाई खाने का काफी अधिक शौक है ।
शौक शब्द के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग
- जब से किसन का पालतू कुत्ता मरा है वह पुरा दुखी हो चुका है ।
- जब से महेश को लड़की ने छोड़ा है बिचारा गम में चला गया है ।
- मैं एक दिन शिव के दर्शन करने के लिए जरूर जाउगा । क्योकी शिव के दर्शन करना मुझे पसंद है ।
- राहुल को बाते करने का काफी अधिक चाव है ।
शौक का मतलब दुख से क्यों होता है –
दोस्ता यह तो सभी को मालूम है की शौक का मतलब दुख से भी होता है । क्योकी जब भी कोई व्यक्ति दुखी होता है तो यह भी कहा जाता है की यह शौक में है ।
जैसे की अगर किसी के घर का कोई सदस्य मर जाता है तो सभी लोग काफी दुखी हो जाते है । और इसी दुख के कारण से अन्य लोग कहते है की घर का सदस्य मर जाने के कारण से ये लोग काफी शौक में है । मगर काफी दुखी है । इस तरह से दुख के स्थान पर शोक का प्रयोग होता रहता है । आपने भी इस शब्द का प्रयोग कही न कही जरूर किया होगा ।
दोस्तो हम यह नही कहते है की शौक का मतलब दुख के अलावा नही होता है । बल्की दुख भी इसका एक मतलब है ।
क्योकी मानव आज समय समय पर दुखी होता रहता है और इस कारण से मानव के शौक होने के अनेक तरह के कारण हो सकते है । जब मानव किसी दुख के कारण से गम में होता है तो इसे भी शौक कहा जाता है । क्योकी जो मनुष्य गम में होता है उसे दुख होता है ।
वर्तमान में अगर बात की जाए महिला और पुरूष के बिच की तो अक्सर यहां पर शौक शब्द का प्रयोग हो जाता है । जब पुरूष महिला को कुछ कह देता है तो महिला दुखी हो जाती है या गम में चली जाती है तो इसे शौक कहा जाता है । और इसी तरह से पुरूष के लिए इसका प्रयोग हो जाता है ।
अधिकतर लोगो को जब शौक शब्द के बारे में पूछा जाता है तो वे इसके अर्थ के बारे में यही कहेगे की जब कोई मनुष्य दुख में होता है तो वह शोक में है ।
इस तरह से शौक की परिभाषा निम्न तरह से हो सकती है –
जब मनुष्य के जीवन में किसी कष्ट या फिर अन्य कारण से दुख होता है तो इसे शौक कहा जाता है । आपने शायद सुना होगा की लोग कहते है की उनके घर तो आज कल शौक चल रहा है । तो इस तरह से शौक का मतलब दुख से ही होता है । न कि किसी तरह की इच्छा से । और यही कारण है की शौक का अर्थ दुख से होता है । क्योकी वर्तमान में मानव इसका प्रयोग दुख के स्थान पर कर रहा है ।
शौक का अर्थ चाव या हॉबी से क्यों है ?
दोस्तो आज मानव अपने जीवन में ऐसे बहुत से कार्य जिनको करता रहता है । ओर यह कार्य प्रत्यक दिन किए जाते है । मगर बहुत से कार्य ऐसे भी है जिनको मानव के करने की इच्छा होती है । जैसे की बात की जाए की आज कल हर किसी की इच्छा होती है की वे एक बार ताजमहल को देख कर आए । हालाकी दुसरे लोगो की किसी दुसरी तरह की इच्छा हो सकती है ।
तो जीन कार्यों में मानव की इच्छा होती है न उन कार्यों को करने का मानव का काफी चाव होता है । और जो यह चाव है वही शौक है । क्योकी शौक का मतलब है की चाव होना और जिस किसी तरह से मानव अपने चाव को दिखाता है उसे शौक कहा जाता है ।
जैसे- मुझे मिठाईया खाने का काफी शौक है ।
तो दोस्तो यहां पर कहा गया है की एक व्यक्ति को काफी अधिक मिठाईया पसंद होती है और उसके सामने जब भी मिठाई आती है तो वह उन्हे खाने लग जाता है । क्योकी उसे मिठाई खाने का काफी चाव या पसंद होता है । तो इस तरह से जो कुछ चाव होता है उसके लिए शौक का प्रयोग होता है ।
जैसे कहा जाता है की मुझे यह काम करने का काफी चाव है । तो इस काम को तो मैं ही करूगा । यानि एक तरह की इच्छा है । यानि मन जो होता है तो वह किसी खास कार्य को पसंद करता है और मन के जीस किसी कार्य में पसंद होती है उस कार्य को मानव काफी आराम से कर सकता है ।
और मन के द्वारा जिस किसी चिज को पसंद किया जाता है उसे चाव कहा जा सकता है । और इस चाव को ही शौक कहा जाता है ।
अलग अलग लोगो के अलग अलग तरह के शौक हो सकते है । जैसे कहा जाता है न की न जाने इसके कितने शौक पाल रखे है कभी खत्म ही नही होते है । तो उसी तरह से मानव के जो शौक या चाव या इच्छा है वे खत्म नही होने वाले है । इस कारण से आप शौक के बारे में इतना ही जाने क्योकी आपको यहां पर कवेल पर्यायवाची शब्दो के बारे में जानने के लिए लाया गया था ।
आपने इतना सारा ज्ञान हासिल किया तो आपको धन्यवाद ।
अगर शौक के पर्यायवाची शब्दो के बारे में कुछ भी पूछना है तो कमेंट करे ।