सिंधु के यह पर्यायवाची शब्द काफी महत्वपूर्ण है

सिंधु का पर्यायवाची शब्द या सिंधु का समानार्थी शब्द (Sindhu ka paryayvachi shabd ya Sindhu ka samanarthi shabd) के लिए यह लेख आपके लिए पूरी तरह से उपयोगी होगा । क्योकी यहां पर सिंधु के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इतनी सरल रूप में समझाया गया है की आपको तुरन्त याद हो जाएगे ।

सिंधु का पर्यायवाची शब्द या सिंधु का समानार्थी शब्द (Sindhu  ka paryayvachi shabd ya Sindhu  ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
सिंधुसमुंदरअब्धिनदीशजलधिसमुद्रसागरपयोधिवारीशउदधिरत्नाकरजलेशपारावारअर्णवमहोदधिमहासागरवरुणालयअंबुनिधिपयोनिधिजलधाम ।
सिंधु in HindiSamundar, Abdhi, Nadish, Jaldhi, Samudra, Sagar, Payodhi, Varish, Uddhi, Ratnakar, Jalesh, Paravar, Arnav, Mahodhi, Ocean, Varunalaya, Ambunidhi, Payonidhi, Jaldhaam.
सिंधु in EnglishSamundar, Abdhi, Nadish, Jaldhi, Samudra, Sagar, Payodhi, Varish, Uddhi, Ratnakar, Jalesh, Paravar, Arnav, Mahodhi, Ocean, Varunalaya, Ambunidhi, Payonidhi, Jaldhaam.
महत्वपूर्णजलधि,सागर,रत्नाकर आदी ।
सिंधु के यह पर्यायवाची शब्द काफी महत्वपूर्ण है

‌‌‌सिंधु का अर्थ हिंदी में || meaning of Sindhu  in hindi

दोस्तो सिंधु का मतलब होता है सागर, समुद्र। यानि सिंधु जो है वह एक तरह की नदी होती है जो पंजाब के पश्चिम भाग में है और इस नदी को ही सिंधु कहा जाता है । इसी कारण से इसका जो अर्थ होता है वह सागर, समुद्र से माना जाता है ।

दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह एशिया की सबसे लंबी नदियों में से एक है। और इसी कारण से इसे काफी महत्वपूर्ण भी माना जाता है । तो अगर हम सिंधु के अर्थ की बात करे तो आपको यह याद हो जाना चाहिए की यहां पर नदी से जुड़ी बा तहो रही है । वैसे सिंधु के अर्थ को कुछ इस तरह से समझाया जा सकता है —

वह नदी जिसका उद्गम स्थल  सिन-का-बाब नाम का स्थान है ।

 भारत की एक प्रसिद्ध नद जो की हमारे अपने पंजाब के पश्चिम भाग में है ।

वह नदी जो की  तिब्बत और कश्मीर के बिच में बहती रहती है ।

वैसे आपको बता दे की सिंधु के अर्थ को आप इसके पर्यायवाची शब्दो की मदद से भी समझ सकते है।

‌‌‌सिंधु शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word Sindhu  in a sentence in Hindi

1.            कल मैंने सिंधू नदी में स्नान किया था ।

2.            भारत की सिंधू तो कितनी प्यारी लगती है ।

3.            जीवन में एक बार सिंधू नदी के दर्शन मिल जाए तो मजा हो जाए ।

4.            अरे वह सिंधू नदी को पार करते हुए उसमें डूब गए ।

‌‌‌सिंधु क्या होता है बताइए || tell me what is Sindhu  in Hindi

दोस्तो अगर आप यह मन में प्रशन रखते है की सिंधू क्या है तो आपको बात दे की सिंधू जो है वह एक तरह की नदी होती है और इस नदी को सिंधु नदी के रूप में जाना जाता हैं आपको बता दे की यह एशिया की सबसे लंबी नदियों में से एक है। 

इस कारण से इस नदी को काफी महत्व दिया जाता है । यह जो सिंधु नदी है वह  तिब्बत और कश्मीर के बिच में बहती है और इसके उद्गम स्थल की बात करे तो वह सिन-का-बाब नामक जलधारा को माना जाता है

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह सिन-का-बाब नामक जलधारा  तिब्बत के मानसरोवर के निकट स्थित है । और इस तरह से यह नदी अपने साथ काफी मात्रा में पानी लेकर आगे बढती रहती है ।

तो दोस्तो आप इस बात से यह समझ सकते है की सिंधू जो है वह एक तरह की नदी होती है और इस तरह की नदी को हम सिंधु नदी के नाम से जानते है । वैसे सभी जो भी नदी है उनके अंदर जल की अधिकता होती है तो उसे सागर जैसे नामो से भी जाना जाता है।

बताया जाता है की सिंधु नदी की लंबाई के बारे में कई बार एग्जाम में पूछा जाता है तो आपको बात दे की इसकी लंबाई जो होती है वह करीब 3610 किलोमीटर है । दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की वितस्ता, चन्द्रभागा, ईरावती, विपासा एंव शतद्रु नाम की जो पांच उपनदिया है वह सिंधु नदी की ही उपनदी के रूप में जानी जाती है ।

और इस तरह की जानकारी आपके लिए उपयोगी होती है । दोस्तो एक नदी होने के कारण से इसे काफी पवित्र भी माना जाता है और इसे कई अलग अलग नाम से जाना जाता है जो की इसके असल में पर्यायवाची शब्द होते है ।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की पीछली बार जब पटवार के लिए एग्जाम हुए थे तो इस सिंधु नदी से जुड़े कुछ प्रशन पूछ गए थे जिनमें से पर्यायवाची शब्द भी थे । तो इसका मतलब है की इन्हे याद रखना आपके लिए ज्यादा जरूरी हेाता है ।

इस तरह से दोस्तो इस लेख में आपको हमने सिंधु के पर्यायवाची शब्दो और उसके सामनार्थी शब्दो के बारे में अच्छी जानकारी देने की सिंधु की है तो अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट में बता देना और जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *