Uncategorized

सिराहने पानी रखने से क्या होता है इसके लाभ जानें

sirhane pani rakhne se kya hota hai  जाने पूरा सच वास्तु शास्त्र के अंदर कई सारे नियमों का उल्लेख मिलता है। इसी के अंदर आता है , सिराहने के नीचे पानी रखकर सो जाना ।कहा जाता है , कि वास्तुशास्त्र को ध्यान मे रखकर कुछ चीजें की जाती है , तो इससे जीवन के अंदर काफी बड़ा बदलाव आ सकता है। तो आज हम बात करने वाले हैं , कि रात को सोते समय पानी सिराहने रखने के क्या क्या फायदे देखने को मिलते हैं ?

चंद्र दोष से मिलती है मुक्ति

यदि आप रात को सोते समय सिराहने पानी को रखते हैं , तो इसकी वजह से चंद्र दोष से मुक्ति मिलती है। यदि आपकी कुंडली के अंदर चंद्र दोष है ,तो आपको यह उपाय करना चाहिए । इससे आपको बहुत आराम मिलेगा । इसके अलावा आप इसके बारे मे और अधिक जानने के लिए ​कुंडली को किसी जानकार को दिखा सकते हैं।

बुरे सपने नहीं आते हैं

यदि आपको रात को बुरे सपने काफी अधिक परेशान करते हैं। तो भी यह उपाय आप कर सकते हैं। कुछ लोगों को बार बार बुरे सपने की समस्या होती है।बुरे सपने से बचने के लिए तांबे के एक लौटे के अंदर पानी भरकर सिराहने रखदें । इसको करने से एक भी बुरा सपना आपको परेशान नहीं करेगा । खुद ट्राई करके देख सकते हैं।

बेहतर नींद आती है

दोस्तों रात को सोने से पहले यदि आप एक लौटा जल का भरकर अपने सिराहने रख देते हैं , तो इससे आपको नींद भी काफी अच्छी आती है। यदि आपको रात को नींद नहीं आती है। बार बार आपकी आंख खुल जाती है , तो आपको गहरी नींद लेने के लिए यह उपाय करना चाहिए ।इसकी वजह से अच्छी नींद आएगी । और आपको पता ही नहीं चलेगा कि कब दिन उग गया ।

मन शांत होता है

यदि आपके मन मे बैचेनी रहती है। और घबराहट रहती है। तो यह उपाय आप कर सकते हैं। मन का संबंध चंद्र से होता है। और चंद्र दोष होने से मन अशांत रहता है , और घबराहट होने लग जाती है। यदि आपके साथ भी यही हो रहा है , तो आप यह उपाय कर सकते हैं।

नकारात्मक उर्जा को दूर करता है

सिराहने पानी से भरा लौटा रखने से नकारात्मक उर्जा दूर होती है। ​यदि आपको बुरी उर्जा परेशान कर रही है , तो आपको यह उपाय करना चाहिए । बहुत सारे लोगों को नकारात्मक उर्जा परेशान करती है। जिसकी वजह से उनके जीवन मे परेशानियां ही आती हैं। तो यह उपाय करके देखें । फायदा होगा । यहां पर बुरी उर्जा का मतलब भूत प्रेत के असर होने से है।

समाज के अंदर बढ़ता है मान सम्मान

यदि आप समाज के अंदर अपने मान सम्मान को बढ़ाना चाहते हैं , तो यह उपाय कर सकते हैं। इससे आपकी समाज मे वैल्यू बढ़ेगी और हर कोई आपका सम्मान करेगा । इसके अलावा आप जो ऐसे कार्य कर चुके हैं , जिससे कि आपके मान सम्मान को ठेस पहुंची है , तो उसका प्रभाव कम हो जाएगा ।

घर मे आती है खुशहाली

सिराहने पानी से भरा लौटा रखने से घर की कई सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं। और घर के अंदर खुशहाली तभी आप सकती है , जब घर के अंदर कोई समस्या ना हों । यदि आप भी अपने घर मे खुशहाली लेकर आना चाहते हैं , तो यह उपाय कर सकते हैं।

सौभाग्य लेकर आता है

पानी का लौटा सिराहने रखने से सौभाग्य आता है। यदि आपको लगता है , कि आपके जीवन के अंदर कठिनाइयां आ रही हैं इसकी वजह आपका भाग्य है। आपका समय अच्छा नहीं चल रहा है , तो भी यह उपाय आप कर सकते हैं। यह आपके जीवन की समस्याओं को दूर करेगा । और आपके बुरे समय को अच्छे समय के अंदर बदल देगा ।

हर कार्य के अंदर मिलती है सफलता

रात को रखे  लौटे के जल को आपको सूर्य देव को अर्पित कर देना चाहिए । ऐसा करने से आपके कार्य के अंदर आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं। या फिर कहें कि कार्य के अंदर बाधाएं नहीं आती हैं। और जीवन मे सफलता मिलने के चांस काफी अधिक हो जाते हैं।

किस तरह से रखना चाहिए रात को  सिराहने पानी का लौटा

यदि आप रात को सोते समय पानी का लौटा सिराहने रख रहे हैं , तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप लौट सिर्फ तांबे का ही उपयोग मे लें । और इसको अपने सिराहने से थोड़ा दूर रखना चाहिए । सुबह उठने के बाद इस लौटे के पानी को किसी पेड़ के अंदर डाल देना चाहिए ।

हालांकि पानी का लौट सिराहने रखना फायदेमंद है या नहीं , यह अलग अलग लोगों की सोच अलग अलग हो सकती है। यदि आप इस तरह की चीजों पर भरोशा करते हैं , तो ट्राई कर सकते हैं। और यदि आप इनके उपर भरोशा नहीं करते हैं , तो आपको ट्राई करने की जरूरत भी महसूस नहीं होगी ।

Recent Posts

  • Uncategorized

उधार  का विलोम शब्द क्या है udhar  ka vilom shabd kya hai ?

उधार  का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार  का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

tamsik ka vilom shabd kya hai तामसिक का विलोम शब्द है ?

तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…

9 months ago
  • Uncategorized

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ?yogi ka vilom shabd

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…

9 months ago
  • Uncategorized

उपहार  का विलोम शब्द क्या होगा uphar ka vilom shabd  kya hai ?

उपहार  का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…

9 months ago
  • Uncategorized

स्वादिष्ट का विलोम शब्द क्या है swadisht  ka vilom shabd kya hai ?

स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

कीमती   का विलोम शब्द क्या है kimti ka vilom shabd  kya hai ?

प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…

9 months ago