सोना चांदी एक साथ रखने के भयंकर नुकसान
सोना चांदी एक साथ रखने से क्या होता है।अक्सर यह देखने को मिलता है , कि कई सारी महिलाएं सोने और चांदी को एक साथ ही रख देती हैं। फिर चाहे वे घर मे रखती हो या फिर कहीं और । इसकी वजह से उनको नुकसान का सामना करना पड़ता है। यदि आप भी सोने और चांदी को एक साथ रख रही हैं , तो इसके कई नुकसान पहले आपको जान लेना चाहिए । आपको चाहिए कि सोने और चांदी को आप अलग अलग बाक्स के अंदर डालें और फिर रख सकते हैं। इसके पीछे वैज्ञानिक और ज्योतिष दोनो ही प्रकार के कारण मौजूद होते हैं। यदि आपने गलती से दोनों को एक साथ रख दिया है , तो फिर आपको अपनी गलतियों को सुधारने की जरूरत हो सकती है।
क्वालिटी मे आ सकता है फर्क । sona chandi ek sath rakhne se kya hota hai
दोस्तों सोने और चांदी को एक साथ रखने से उनकी क्वालिटी के अंदर फर्क आ सकता है। और आपके गहने खराब हो सकते हैं। वैसे आपको बतादें कि चांदी एक रिएक्टिव मेटल होता है। और सोना एक नॉन रिएक्टिव मेटल होता है। जब आप सोने और चांदी को एक साथ रख देते हैं , तो चांदी सोने के साथ क्रिया कर सकती है।इसकी वजह से गहनों की चमक खराब हो सकती है। और उनका रंग फीका पड़ सकता है। चांदी जब सोने की सतह पर एक पतली परत बना सकती है, जिसे “टार्निश” कहा जाता है। टार्निश गहनों को काला और भद्दा बना सकता है।
गहनों की शुद्धता हो जाती है कम ।
दोस्तों यदि आप लंबे समय तक चांदी और सोने को पास मे रख देते हैं। तो इसकी वजह से गहनों की शुद्धता काफी कम हो जाती है। और यह आपस मे मिल जाते हैं। तो यदि आप यह नुकसान नहीं उठाना चाहते हैं , तो आपको गहनों को एक दूसरे से दूर रखना चाहिए ।
सोने और चांदी को अलग अलग ग्रहों से जोड़ कर देखा जाता है। सोना सूर्य का प्रतिनिधित्व करता है। और चांदी चंद्रमा का । कहा जाता है , कि यह एक दूसरे के विरोधी होते हैं। इसलिए सोने और चांदी को एक साथ रखना अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसा माना जाता है , कि इससे इंसान के जीवन पर बुरा असर पड़ता है।
धन हानि की समस्या होना ।
यह भी माना जाता है , कि यदि आप सोने और चांदी को एक साथ रखते हैं , तो इसकी वजह से आपको धन हानि होने की समस्या आती है। तो बेहतर यही होगा कि आपको सोने और चांदी को एक साथ नहीं रखना चाहिए । नहीं तो समस्याएं और अधिक बढ़ सकती हैं।
सोने और चांदी को एक साथ रखना बीमारी पैदा करता है ।
आपको बतादें कि सोने और चांदी को एक साथ रखना बीमारी पैदा कर सकता है। हालांकि यह एक ज्योतिषी मान्यता है। यदि आपको लगता है , कि इस कारण की वजह से आपके यहां पर बीमारी बार बार आ रही है , तो आप उनको अलग रखकर देख सकते हैं।
रिश्तों में परेशानी का होना ।
यह भी माना जाता है , कि यदि सोने और चांदी को एक साथ रखा जाता है , तो रिश्तों के अंदर परेशानी आ सकती है। और घर के अंदर कलह हो सकता है। इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए । पति और पत्नी के अंदर प्रेम कम हो सकता है।
पुराने नियम कहते हैं सोने चांदी को एक साथ नहीं पहनना चाहिए ।
दोस्तों कुछ पुराने नियम यह कहते हैं , कि सोने और चांदी को को भी भी एक साथ नहीं पहनना चाहिए । क्योंकि सोना एक प्रकार का गर्म धातु माना जाता है। तो चांदी शीतल धातु माना जाता है। गर्मी और शीतलता की वजह से इनको एक साथ नहीं पहना जाता है।
कैसे स्टोर करें सोने और चांदी की ज्वेलरी ।
दोस्तों वैसे तो आप सोने और चांदी को कई सारे तरीकों से स्टोर कर सकते हैं। यदि आपके पास जगह कम है , तो दोनों को अलग अलग पोटली के अंदर बांध दें । और उसके बाद डिब्बे के अंदर बंद करके एक साथ स्टोर कर सकते हैं। या फिर आप उन दोनों को अलग अलग पार्टीशन बाक्स के अंदर भी रख सकते हैं। जिससे कि गहने खराब होने की समस्याएं पैदा नहीं होंगी । आप समझ सकते हैं।