सूरज नाम की राशि व सूरज का अर्थ मतलब

सूरज का अर्थ मतलब , सूरज नाम की राशि ,suraj name ki rashi ,सूरज नाम के लड़कों का स्वाभाव ,सूरज एक बहुत ही अच्छा नाम होता है। जो सूर्य के नाम पर आधारित है।कई लड़कों का नाम सूरज होता है। यदि आप अपने बच्चों का नाम सूरज रखना चाहते हैं तो आपको इस नाम के बारे मे सब कुछ पता होना चाहिए । इस लेख के अंदर हम सूरज नाम के लोगों की पूरी जानकारी देंगे । जैसे कि वे किसी क्षेत्र के अंदर बेहतर ‌‌‌होते हैं और किस प्रकार के स्वाभाव के होते हैं। सूरज एक बहुत ही अच्छा नाम है जोकि सूर्य से संबंधित है। इसका सीधा अर्थ होता है सूर्य के सम्मान जो इंसान है वह सूरज है।

सूरज नाम की राशि

सूरज नाम की राशि – Suraj naam ka rashi

‌‌‌सूरज नाम के लोगों की राशी कुंभ होती है और इनक अराध्य देव शनि और हनुमानजी माने गए हैं। इनको शनिदेव और हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए ।यह बुद्धिमान होने के साथ साथ परोपकारी भी होते हैं। इनको समझना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। लेकिन यह अपने अंदर बहुत सारे रहस्य समेटे हुए रहते हैं।

नामसूरज
‌‌‌अर्थ‌‌‌सूरज , रोशनी
‌‌‌लिंग‌‌‌लड़की
‌‌‌धर्महिंदु
‌‌‌शुभअंक8
‌‌‌राशीकुंभ
‌‌‌स्वामीग्रहशनि
‌‌‌शुभरंगकाला, बैंगनी और गहरा नीला रंग
‌‌‌शुभदिन‌‌‌शनिवार और मंगलवार
‌‌‌शुभरत्ननीलम
‌‌‌सामान्यरोगऐंठन, एलर्जी, हडियो के रोग और सांस से जुड़े रोग

‌‌‌सूरज नाम का अर्थ suraj name ki rashi

दोस्तों सूरज का अर्थ सूर्य से होता है।जिसका नाम सूरज होता है उसे सूर्य के गुणों के समान माना जाता है। जिस प्रकार से सूर्य सभी इंसानों को प्रकाश देता है और बिना किसी स्वार्थ के सब की सेवा करता है। इसी प्रकार से सूरज नाम के लोग होते हैं। जोकि बिना किसी मोह माया के सेवा के ‌‌‌अंदर भरोशा रखते हैं।

‌‌‌इसके अलावा सूरज का अर्थ रोशन से भी होता है।इसका मतलब यह है कि जिस प्रकार से सूर्य रोशनी करता है उसी प्रकार से सूरज नाम के ईंसान रोशनी फैलाते हैं। वे अपने ज्ञान के प्रकाश से जग को प्रकाशित करने की क्षमता रखते हैं।

‌‌‌सूरज नाम के लोगों के रिश्ते

सूरज नाम के लोगों की राशी कुंभ होती है।और इनका स्वामी शनिदेव होता है। जिसकी वजह से यह काफी गम्भीर होते हैं। बाहर से भले ही यह आपको काफी सख्त दिखाई देते हैं लेकिन अंदर से पूरी तरह से अलग दिखते हैं। अंदर यह काफी कोमल होते हैं।

‌‌‌हालांकि यह अपनी कोमलता का आभास हर किसी को नहीं होने देते हैं।लेकिन जो इनके नजदीग होता है यह उसी को अपनी कोमलता का परिचय देते हैं। दूर से यह बहुत ही बोरिंग इंसान लग सकते हैं लेकिन समझदारी इनके अंदर कूट कूट कर भरी होती है।

‌‌‌सूरज नाम के लोगों को हर किसी से बात करना पसंद नहीं होता है।यह बस अपने करीबी लोगों से ही बात करते हैं । गम्भीर स्वाभाव के लिए यह जाने जाते हैं। ‌‌‌जब यह किसी से प्यार करते हैं तो पूरी ईमानदारी के साथ करते हैं।इनको प्यार मे धोखा पसंद नहीं होता है। यदि कोई इनको प्यार मे धोखा देता है तो यह इस प्रकार के इंसान को पसंद नहीं करते हैं और उससे रिश्ता तोड़ लेते हैं।

‌‌‌इसके अलावा सूरज नाम के लोगों की रिश्तों के प्रति काफी गहरी समझ होती है।यदि रिश्तों के अंदर कोई समस्याएं आती हैं तो उसके बाद यह उन समस्याओं को बहुत ही आसानी से सलझा लेते हैं।इनका जीवन उलझा हुआ नहीं होता है। यह अपने जीवन के अंदर बहुत ही सलीके से कार्य करते हैं।

‌‌‌इनको हर कोई प्यार नहीं करता है।क्योंकि यह देखने मे अच्छे नहीं होते हैं लेकिन एक बार इनके प्यार को कोई पहचान जाता है तो उसके बाद वह इनको छोड़ना नहीं चाहता है। कारण यह है कि  यह बहुत बड़े दिल वाले होते हैं।

‌‌‌सूरज नाम के लोगों के गुण

दोस्तों सूरज नाम के इंसान के बारे मे यदि आप जानना चाहते हैं तो आपको उनके गुणों के बारे मे भी जानना होगा और तो आइए जानते हैं । सूरज नाम के लोगों के गुणों के बारे मे ।

‌‌‌कल्पनाशील होते हैं सूरज नाम के लोग

दोस्तों सूरज नाम के लोग कल्पनाशील होते हैं। इसका मतलब यह है कि यह कल्पना के धनी होते हैं। इनकी कल्पना शक्ति का अच्छा विकास होता है। जिसकी वजह से यह चीजों को आसानी से सुलझा भी लेते हैं। यह इनकी एक अच्छी क्षमता होती है।

‌‌‌मैत्री स्वाभाव के होते हैं

suraj name ki rashi

सूरज नाम के लोग स्वाभाव से काफी अच्छे होते हैं। यह मैत्री स्वाभाव के होते हैं। और मित्रता ही इनका एक अच्छा गुण है। यह कठोर नहीं होते हैं। और हर किसी के साथ अच्छी और प्यार भरी बातें करना काफी पसंद करते हैं।

‌‌‌मजाकिया होते हैं सूरज नाम के लोग

दोस्तों वैसे तो सूरज नाम के लोग हर किसी के साथ मजाक नहीं करते हैं लेकिन जो इनके यार दोस्त होते हैं यह उनके साथ मजाक करना पसंद करते हैं। लेकिन हर किसी के साथ मजाक करना इनको अच्छा नहीं लगता ।

‌‌‌स्पष्टवादी होते हैं सूरज नाम के लोग

इनको गोल गोल घूमाकर बातें करना पसंद नहीं होता है।यह स्पष्टवादी होते हैं। स्पष्ट बातें करना इनको काफी पसंद होता है।लेकिन कई बार इनकी स्पष्ट बाते चुभ जाती हैं जिसकी वजह से दूसरे लोग नाराज भी हो सकते हैं।हालांकि इसी वजह से यह चुप रहना बेहतर समझते हैं।

‌‌‌ईमानदार होते हैं सूरज नाम के लोग

सूरज नाम के लोगों के अंदर ईमानदारी कूट कूट कर भरी होती है।इनको जो भी कार्य सौंपा जाता है यह उसे पूरे मनोयोग से करते हैं। और इनकी इसी प्रकार की आदत की वजह से लोग इनको पसंद करते हैं।

‌‌‌सूरज नाम के लोगों मे होता है प्रगतीशीलता का गुण

सूरज नाम के लोगों की यह एक बड़ी खास बात यह होती है कि इनके अंदर प्रगतीशीलता का गुण होता है। इसका मतलब यह है कि यह अपने जीवन के अंदर जो भी गलती करते हैं । उससे सीखते चले जाते हैं। यह उन लोगों मे से नहीं होते हैं जोकि एक ही गलती को बार बार करते हैं।‌‌‌यह एक गलती यदि कर देते हैं तो उसके बाद उसको ध्यान से देखते हैं कि क्या हुआ था। और फिर उससे सीख लेते हैं।

‌‌‌उर्जावान होते हैं

उर्जावान का मतलब होता है कि यह एक ऐसे इंसान होते हैं जोकि अपने कार्य के अंदर निरंतर लगा रहता है। यह इतनी आसानी से हार मानने वालों मे नहीं होते हैं। यदि यह एक बार ठान लेते हैं तो फिर इनको हराना काफी कठिन हो  जाता है।

‌‌‌प्यार मे ईमानदार रहते हैं

वैसे तो प्यार मे ईमानदारी सबको पसंद होती है लेकिन असल मे यह दोनो तरफ ईमानदार होते हैं। यह ईमानदार होने का दिखावा नहीं करते हैं । वरन सच मे ही ईमानदार होते ही हैं।इनको पसंद नहीं होता है कि इनको कोई धोखा दे ।

‌‌‌सूरज नाम के लोग होते हैं संवेदनशील

दोस्तों सूरज नाम के लोग काफी संवेदनशील होते हैं। इसका मतलब यह है कि यदि इनको कोई नुकसान पहुंचाता है तो यह उससे बहुत जल्दी प्रभावित हो जाते हैं। दूसरों को भी यदि कुछ होता है तो यह इनको अंदर तक प्रभावित कर देता है।

‌‌‌रचनात्मक गुण वाले होते हैं

सूरजनाम के लोग रचनात्मक गुण वाले होते हैं। इसका मतलब यह है कि इनके अंदर खास प्रकार के गुण होते हैं। यह लीक से हटकर चीजों को करने का प्रयास करते हैं। और दूसरों की देखा देखी मे निर्णय नहीं लेते हैं।

‌‌‌दूरदर्शीता वाले होते हैं

दोस्तों सूरज नाम के लोग दूरदर्शीता वाले होते हैं इसका मतलब यह है कि यह दूर की सोचने वाले होते हैं। यह जो कुछ भी कार्य करते हैं उसके परिणाम को भी देखते हैं। यह बिना परिणामों पर विचार किये कार्य को नहीं करते हैं।

‌‌‌फिजुल खर्च नहीं करते हैं।

यह फिजुल खर्च करने वाले नहीं होते हैं।इसका मतलब यह है कि यह बेकार मे पैसा खर्च नहीं करते हैं। पैसा सिर्फ उन्हीं स्थानों पर खर्च करते हैं जहां पर आवश्यक होता है बिना आवश्यकता के पैसा खर्च करने की इनकी आदत नहीं होती है। हालांकि जरूरत पड़ने पर यह पैसा उधार भी लेने ‌‌‌से नहीं हिचकते हैं।

‌‌‌सादा जीवन उच्च विचार

दोस्तों सूरज नाम के लोग दिखावा करने मे भरोशा नहीं करते हैं। इसका मतलब यह है कि यह जीवन की गहराई को अच्छी तरह से जानते हैं। यह देखने मे भले ही साधारण लगते हैं लेकिन यह हमेशा उच्च विचारों वाले होते हैं।‌‌‌और यह अंदर से काफी महान होते हैं।यदि इनको कोई जान लेता है तो इनका कायल हो जाता है।

‌‌‌खुद पर नियंत्रण रखने मे आगे

आपने बहुत से लोग देखेहोंगे जो छोटी छोटी बात के उपर आपा खो देते हैं लेकिन असल मे यह उन लोगों के जैसे नहीं होते हैं। यह छोटी छोटी बात हो या बड़ी बात आपा खोने वालों मे से नहीं होते हैं ‌‌‌।क्योंकि इनका खुद पर नियंत्रण होता है।

‌‌‌धैर्यवान होते हैं सूरज नाम के लोग

दोस्तों सूरज नाम के लोग काफी धैर्यवान होते हैं।इसका मतलब यह है कि यह हर कार्य को धीरज के साथ करते हैं। और लंबे समय तक उस कार्य के अंदर टीके रहते हैं। जल्दबाजी के अंदर कुछ भी करना इनका स्वाभाव नहीं होता है।‌‌‌यही वजह है कि यह लंबे संघर्ष के बाद भी वह पा लेते हैं जो यह चाहते हैं।

‌‌‌अंदर से होते हैं मधुर

बाहर से भले ही यह आपको देखने मे काफी कड़वे लग चुके हों लेकिन असल मे यह अंदर से मधुर होते हैं। यदि आप इनकी अंदर की दुनिया मे समां जाते हैं तो आप पायेंगे कि यह बहुत ही अजीब इंसान से कम नहीं हैं।

‌‌‌सिर्फ उच्छे लोगों को सलाह देते हैं

यह हर किसी को सलाह नहीं देते हैं।यह केवल अच्छे लोगों को ही सलाह प्रदान करते हैं। क्योंकि यह जानते हैं कि जिन लोगों के अंदर चीजों को समझने की क्षमता नहीं है उनको बताना दीवार से भिड़ाने जैसा होगा ।

‌‌‌सूरज नाम के लोगों मे रोग

दोस्तों सूरज नाम के लोगों को सांस से संबंधित परेशानी होती है।मानसिक रोग, ऐंठन, गर्मी, जलोद आदि रोग हो सकते हैं। इसके अलावा सुरेंद्र नाम के जातकों को सांस से संबंधित रोग और रक्त संचार की समस्याएं हो सकती हैं।संचार प्रणाली, ऐंठन, एलर्जी, अप्रत्याशित बीमारी और दुर्घटनाओं का शिकार बना सकता है।‌‌‌इसके अलावा इनको दिल की बीमारी भी हो सकती है।सूरज नाम के लोगों को इन बीमारियों से सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

‌‌‌सूरज नाम के लोगो की दोस्ती

दोस्तों सूरज नाम के लोगो को दोस्ती सही राशी वालों से करनी चाहिए ।वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला व मकर आदि कुछ ऐसी राशी हैं जिनके साथ सुरेश नाम के लोगों की अच्छी बनती है। इसी प्रकार से मेष, कर्क, सिंह व वृश्चिक कुछ ऐसी राशियां हैं जिनके साथ कम बनती है।‌‌‌वैसे आपको अपनी दोस्ती को सोच समझकर ही करना चाहिए ।‌‌‌यदि आप गलत लोगों के साथ दोस्ती करते हैं तो फिर ऐसे लोग आपको ही नुकसान पहुंचाते हैं।

‌‌‌सूरज नाम के लोगों के लिए शुभ अंक

l सूरज  नाम के लोगों के लिए लोगों के लिए शुभ अंक 8 होता है। 8, 17, 26, 35, 44, 53, 62, 71, 80 शुभ होती है। इनके अलावा 5, 6 अंक शुभ, 3, 7 अंक सम एवं 1, 2, 9 अंक अशुभ फलकारी होते हैं।

‌‌‌सूरज नाम के लोग अपने शर्तों पर जीवन जीने वाले होते हैं।यह दूसरों की मदद करना काफी पसंद करते है।अन्य लोगों की तुलना मे इनके अंदर दया भाव अधिक होता है।

‌‌‌सूरज नाम के लोगों के लिए शुभ रंग

दोस्तों सूरज नाम के लोगों के लिए शुभ काला, बैंगनी और गहरा नीला रंग होता है। इनको शनिवार और मंगलवार के दिन इस रंग के वस्त्रों को धारण करना बहुत ही उपयोगी रहता है।‌‌‌इसके अलावा यदि आप कोई शुभ कार्य करने जा रहे हैं तो आपको शुभ रंगों का वस्त्र धारण करना चाहिए । यही आपके लिए सही रहता है।

‌‌‌सूरज नाम के लोगों के लिए शुभ दिन

दोस्तों सूरज नाम के लोगों के लिए शुभ दिन मंगलवार और शनिवार होता है। यदि आप इस दिन कोई कार्य आरम्भ करते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा साबित होता है। और शुभ कार्य बस इसी दिन फलित होता है।

‌‌‌सूरज नाम के लोगों के लिए शुभ रत्न

जैसा कि आपको पता ही होगा कि हर राशी का एक रत्न होता है।इसी प्रकार से सूरज नाम के लोगों की राशी कुंभ होती है। और इनका एक शुभ रत्न नीलम होता है। इनको नीलम धारण करना चाहिए । लेकिन नीलम को पूर्ण विधि विधान से धारण करना ही उचित रहता है।

‌‌‌सूरज नाम के फेमस लोग

दोस्तों अब तक हमने यह जाना कि सूरज नाम के लोग कैसे होते हैं ? और उनकी राशी क्या है ? आइए अब जानते हैं कि सूरज नाम के फेमस लोगों के बारे मे ?

Suraj Venjaramoodu

Suraj Venjaramoodu
By ShajiA at Malayalam Wikipedia, CC BY-SA 3.0, wiki

‌‌‌इनका जन्म 30 June 1976 को हुआ था। यह एक भारतीय फिल्म अभिनेता, हास्य अभिनेता, प्रभाववादी और टेलीविजन प्रस्तुतकर्ता हैं , जो मलयालम फिल्मों, टेलीविजन और मंच में दिखाई देते हैं।‌‌‌इन्होंने 200 से अधिक फिल्मों मे काम किया है।सन 2009 ,2010 और 2013 के अंदर उनको बेस्ट अभिनेता के लिए केरल की तरफ से पुरस्कार मिल चुका है।

सूरज वेंजारामूद के. वासुदेवन नायर, भारतीय सेना के एक सेवानिवृत्त सैनिक और एक गृहिणी, विलासिनी के तीन बच्चों में सबसे छोटे बच्चे हैं । [३] उन्हें उनके पिता, माता और रिश्तेदारों ने “कुट्टप्पन” नाम से बुलाया। उनके बड़े भाई वी. साजी हैं, जो भारतीय सेना में एक अधिकारी थे । उनकी बड़ी बहन सुनीता वीवी शादीशुदा हैं ।

सूरज भी सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट पूरा करने के बाद सेना मे जाना चाहते थे लेकिन साइकिल से गिर जाने की वजह से उनका हाथ टूट गया और उनको सेना के अंदर जाने का विचार त्याग करना पड़ा ।उन्होंने अटिंगल गवर्नमेंट आईटीआई से अपना मैकेनिकल कोर्स पूरा किया और उसके तुरंत बाद मिमिक्री एक्टिंग की ओर रुख किया।और उन्होंने पहली बार केरला टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी कार्यक्रम के अंदर काम किया ।‌‌‌इनके द्धारा की गई फिल्मों के नाम कुछ इस प्रकार से हैं।

सालफ़िल्म
2021 
रॉय
कानेकेन
द ग्रेट इंडियन किचन
जन गण मन
अनुग्रहीथन एंटनी
2019ड्राइविंग लाइसेंस
जिमी वेदिंते ऐश्वर्याम्
चीला न्यूजेन नट्टुविशशंगल
एंड्रॉइड कुंजप्पन संस्करण 5.25
विकृति 
फाइनल
सुभारती
पथिनेट्टम पदिक
सबूत
ओरु यमंदन प्रेमकधा
मधुरा राजा
कोदठी समाक्षम बालन वकील
पेरानबु
मिखाइल
2018थेवंडी
नीराली
नजन मेरीकुट्टी
कुट्टनपिल्लयूडे शिवरात्रि
सावरी
आभासामी
पैरोल
हे जूड
2017वर्ण्यथिल आशंका
विलाककुमारम
नाच नाच
देवयानम
रोल मॉडल्स
थोंडीमुथलम ड्रिक्सक्षियम 
अबी
मुन्थिरिवल्लीकल थलिर्ककुम्बोल
२०१६पुलीमुरुगन
अनीज़्या
ओरु मुथास्सी गढ़
कोचव्वा पाउलो अयप्पा कोएल्हो
दोराम
करिंकुन्नम 6’S
कैंपस डायरी
अन्यार्कु प्रवेशमिला
शाजहानुम पारीकुट्टियुम
ओरु मुराई वन्थु पार्थया
कम्मतिपदम
अंगने थान्ने नेथवेअंजेटेनम पिन्नाले
एक्शन हीरो बीजू
2015दो देश
वलिया चिराकुला पक्षीकल (बड़े पंखों वाले पक्षी)
महिला उन्नीकृष्णन
बेन
जोसुट्टी का जीवन
जमना प्यारी
मधुरा नारंग
साम्राज्यम II: सिकंदर का पुत्र
आशाशकलोदे अन्ना
चंद्रेतन एविदेय
वह टैक्सी
पेरारियाथावरी
अम्माकोरु थरट्टू
एलानजिकावु पीओ
2014चचेरे भाई बहिन
श्रीनिवासन परांजा कड़ाह
गर्भश्रीमन
वेल्लीवेलीचथिलि
भैया भैया Bha
उल्सा समिति
आपकी उम्र क्या है
कानून बिंदु
नानायंत्र
रिंग मास्टर
पेडिथोंडन
मलयालक्कारा रेजीडेंसी
एत्तेकाल सेकंड
2013एज़ू सुंदरा रथरिकली
अच्छा बुरा और बदसूरत
एमएस। लेखा थरूर कानूननथु
नादोदीमन्नान
विशुद्धि
दैवथिंते स्वंथम क्लीटस
पुलिपुलिकुलम अत्तिंकुट्टियुम
बाएँ दाएँ बाएँ
पिगमैन
बिक्री के लिए भगवान: भक्ति प्रस्थानम
अभियुम नजनुम
रेबेका उथुप किज़हक्कमला
इथु मंथरामो थंथ्रामो कुथंथरामो
ध्वनि थोमा
रेड वाइन
कुट्टीम कोलुम
प्रोपराइटर: कम्मथ और कम्मथ
माई फैन रामू
आइजैक न्यूटन एस / ओ फिलिपोस
2012वेल्लारीप्रविंते चंगाथी
मंत्रीकण
101 शादियां
अर्धनारी
ई थिरक्किनीदयिल
एज़म सूर्यन
गृहनाथन
काशो
गोवा में पति
भूपदाथिल इलथा ओरिदाम
श्री ग। मरुमकाना
आत्मा
मल्लू सिंह
मुल्लास्सेरी माधवन कुट्टी नेमोम पीओ
जोसेटांडे हीरो
तिरुवंबाडी थंबानी
प्रभुविंते मक्कली
डॉक्टर मासूम
ओरु कुडुम्बा चित्रम
दृश्य ओन्नू नम्मुदे वीदु
लक्ष्मी विलासम रेणुका मकान रघुरामन
पेरिनोरू मकान
थलसामयम ओरु पेनकुट्टी
पद्मश्री भारत डॉ. सरोज कुमार
कुंजलियां
2011ओरु नुनाक्कधा
वैनिसिल व्यापारी
ओरु मरुभूमिकाधा
पचुवुम कोवलनुम
सैंडविच
हैप्पी दरबार
तीन राजा
इन्नानु आ कल्याणम
निन्निष्टम एन्निष्टम २
शिवपुरम
मोहब्बत
तेजा भाई और परिवार
कदयिले नायका
अदमिन्ते माकन अबू
कुंजेटन
फिल्म अभिनेता
शंकरनम मोहननुम
कोट्टाराथिल कुट्टी भूतम्
प्रियापेट्टा नट्टुकारे
उलकम चुट्टम वलिबां
भाग्यशाली जोकर Jo
कनकोमपथु
वरिष्ठ
दोगुना हो जाता है
चाइना टाउन
क्रिश्चियन ब्रदर्स
नादाकामे उलाकामी
खद्दाम
मेकअप मैन
अर्जुनन साक्षी
मेट्रो
नोट आउट
2010कॉलेज के दिन
कुट्टुकारो
ओरु छोटा परिवार
वरिष्ठ मँड्रेक
शुभकामनाएँ
कार्यस्थान
चार दोस्त
ओरिडाथोरू डाकिया
चेकावर
एलसम्मा एना आंकुट्टी
शिकारा
३ चार सौ बीस
स्वंथम भार्या जिंदाबाद
निराकज़्चा
एडवोकेट लक्ष्मणन – केवल महिलाएं
अम्मानिलावु
सकुदुंबम श्यामला
नीलांबरी
मलारवादी आर्ट्स क्लब
थस्करा लहल
ओरु नाल वरुम
प्लस टू
नल्लवन
पोक्किरी राजा
प्रमाणी
बॉम्बे मित्ताई
पुथुमुघगल
सरकार कॉलोनी
भ्रामास्त्रम
थान्थोनि
पय्यांस
चेरिया कल्लनम वलिया पोलिकुम
द्रोण 2010
फिर से कासरकोडे कादरभाईbha
खुश पति
2009चट्टाम्बिनाडु
मेरे बड़े पिता
गुलुमल: द एस्केप
कप्पल मुथलाली
उत्तरस्वयंवरम:
केरल कैफे
परायण मरन्नाथु
डुप्लिकेट
ध्वनि-विस्तारक यंत्र
काना कनमनी
शुद्धरिल शुद्धि
ओरु ब्लैक एंड व्हाइट कुदुंबम
पिताजी शांत
रहस्ययापुलिस
ई पट्टानाथी में भूतम
डॉ मरीज़
इवर विवाहितरायल
ऑपरेशन दुर्योधन
मुद्रा
समस्त केरलम पीओ
भार्या स्वांथम सुहुर्थु
वेनल मरामी
हैलेसा
सिंगापुर में प्यार
2008लॉली पॉप
बीस: 20
सुलतान
Mayabazar
कुरुक्षेत्र
वेरुथे ओरु भार्या
परुन्थु
मदाम्बिक
एकतरफा टिकट
शेक्सपियर एमए मलयालम
पचमराथनालि
अन्नान थम्बिक
मुल्ला
मालाबार वेडिंग
कबड्डी कबड्डी
रक्षाकण्
कॉलेज कुमारानी
२००७कंगेरू
कनक सिंहासनम
रोमियो
कथा परायंबोल
Chamak
रॉक रोल
अली भाई
वीरलीपट्टू
सुभद्रम
नादिया कोल्लप्पेट्टा राठरी
नमस्ते
अरबीकथा
छोटा मुंबई
मायाविक
स्केच
२००६सहपाठियों
पचक्कुथिरा
थुरुप्पु गुलानी
रासथानथ्रम
राष्ट्रम
श्यामा
2005बस कंडक्टर
कल्याण कुरिमानामी
अचुविंटे अम्मा
2004रसिकनो
कोट्टाराम वैद्य:
सेतुराम अय्यर सीबीआई
2003आन्यारी
2002टोकरी
जगपोगा
2001सुखमो सुकामो
देवियो और सज्जनो

‌‌‌इन सबके अलावा इन्होंने टीवी शौ के अंदर भी काम किया था जो कुछ इस प्रकार से हैं।

सालशीर्षक
2000कॉमेडी थिल्लाना
2003-2005सन्मानसुल्लावरक्कु समाधानम्
2005सैंडनगोपालम
2005महिला छात्रावास
2011-2012कॉमेडी स्टार्स सीजन 1
2013जगपोगा
2013भीम ज्वेल्स कॉमेडी फेस्टिवल
2013भरथंगनमरुडे श्राधक्कु
2014-2017मनमपोल मंगलम
2015-16कॉमेडी सुपर नाइट
जूनियर चाणक्य
2016मुझे जवाब बेचो
2017सौदा या नहीं सौदा
2017–2018कॉमेडी सुपर नाइट 3
2017मिडुक्की
2018 – 2019ठकरप्पन कॉमेडी मिमिक्री महामेला
2019सूरज के साथ कॉमेडी नाइट्स
2020 –अजीब रातें

Suraj Kumar

सूरज कुमार जन्म 29 नवंबर 1988 एक ओमानी क्रिकेटर हैं ।  उनका जन्म भारत में हुआ था, उनके माता-पिता नेपाल से आए थे। इस वजह से यह नेपाली बोलते हैं।अक्टूबर 2018 में, उन्हें ओमान में 2018 आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन थ्री टूर्नामेंट के लिए ओमान के दस्ते में नामित किया गया था ।

सितंबर 2019 में, उन्हें 2019–20 ओमान पेंटांगुलर सीरीज़ और 2019 ICC T20 विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए ओमान के दस्तों में नामित किया गया था ।

Suraj Singh Thakuri

Suraj Singh Thakuri
By Suraj Singh Thakuri – googal.com, CC BY-SA 4.0,wiki

‌‌‌यह एक टेलीविजन प्रस्तोता, अभिनेता, निर्देशक हैं।वह वर्तमान में कांतिपुर टेलीविजन नेटवर्क में कार्यकारी निर्माता हैं। उन्हें सबसे लंबे समय तक चलने वाले नेपाली टेलीविजन टॉक शो कॉल कांतिपुर के मेजबान के रूप में जाना जाता है।सूरज ने आदर्श विद्या मंदिर , ललितपुर, नेपाल में पढ़ाई की और जेवियर एकेडमी साइंस कॉलेज से अपनी शिक्षा को पूरा किया और उन्होंने पर्यावरण के अंदर मास्टर डिग्री हाशिल की थी।उन्होंने 2007 में रेशमा अमात्य से शादी की थी जिनसे यह बचपन से ही प्यार करते थे । और इन्होंने यह बात एक इंटरव्यू के अंदर स्वीकार भी की थी।कॉल कांतिपुर पहला शो था जिसने उन्हें पहचान दिलाई। उन्होंने एक सह-मेजबान, प्रसिडिका के साथ अपना शो लॉन्च किया था।

उत्पन्न होने वाली5 नवंबर 1979 (उम्र 41) काठमांडू
जीवनसाथीरेशमा अमात्य   , ( 2007 का एम.  ),
व्यवसाय
प्रदर्शनसूरज सिंह ठाकुरी के साथ इट्स माई शो
नेटवर्ककांतिपुर टेलीविजन
अंदाजप्रस्तुतकर्ता
वीडियो जॉकी , निर्माता, निर्देशक, अभिनेता।
देशनेपाल
पिछला शो
भूषण दहल
परिवर्तन के साथ कांतिपुर घूम गम को बुलाओ

Suraj Kakkar

सूरज कक्कड़ एक भारतिय टेलीविजन अभिनेता हैं जोकि कई शो के अंदर दिखाई देते हैं।सूरज कक्कड़ का जन्म 2 अप्रैल को हरियाणा के गुड़गांव में हुआ था। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। एक इंटरव्यू के अंदर उन्होंने बताया कि अभिनेय के अंदर उनकी रूचि हमेशा से ही थी। ‌‌‌और उसके बाद अभिनय के क्षेत्र के अंदर कैरियर बनाने के लिए वे बुम्बई आ गए ।

‌‌‌अपनी सफलता के लिए इन्होंने कई ऑडिशन दिये लेकिन उसके बाद 2015 में ज़ी टीवी के ऐतिहासिक नाटक लाजवंती में चमन किशन लाल भारद्वाज की भूमिका निभाने का मौका मिल गया ।

Suraj Sharma

‌‌‌सूरज शर्मा का जन्म 21 March 1993 को हुआ था।सन 2012 के अंदर आई एक फिल्म लाइफ़ ऑफ़ पाई से अपनी शुरुआत की थी।‌‌‌इस फिल्म के अंदर उन्होंने अपने आलोचकों की भी प्रसंसा को प्राप्त कर लिया था।

शर्मा का जन्म और पालन- पोषण नई दिल्ली , भारत में एक मलयाली परिवार में हुआ था ।उनका एक छोटा भाई, श्रीहर्ष शर्मा है, जिन्होंने दो फिल्मों में अभिनय किया है, और एक छोटी बहन, ध्रुवतारा शर्मा है।उन्होंने सरदार पटेल विद्यालय माध्यमिक विद्यालय से अपनी शिक्षा प्राप्त कि उसके बाद में सेंट पीटर्सबर्ग में अध्ययन किया । स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय। मे प्रवेश लिया ।

उन्होंने लाइफ ऑफ पाई (2012) में पिसिन मोलिटर “पाई” पटेल की भूमिका के लिए अपने भाई के साथ ऑडिशन दिया । राजीव सुरेंद्र और नरेन वीस सहित 3,000 अन्य युवकों को पछाड़ते हुए इस ऑडिशन के अंदर खुद को सलेक्ट करवाने मे कामयाब हुए ।

सालशीर्षकभूमिका
2012पाई का जिवनपाई पटेल
2014मिलियन डॉलर आर्मरिंकू सिंहो
2015उमरिकावृद्ध रमाकांति
2016अपने नक्शे जलाएंइस्माइल
2017फिल्लौरीकानन गिलो
2017भूखाअंकुर जोशी
2017खोयादेव मुखर्जी
2019हैप्पी डेथ डे 2यूसमर घोष
2019हत्यारा आदमीFedex
2019अवैधहसन
टीबीएशादी का मौसम 

Suraj Desai

‌‌‌सूरज देशाई कबड़ी के खिलाड़ी थे ।कोल्हापुर, महाराष्ट्र के अंदर इनका जन्म हुआ था और इनकी पत्नी का नाम प्रियंका देशाई है।सूरज का जन्म महाराष्ट्र के सतारा जिले के एक छोटे से गाँव में हुआ था। दो भाइयों में से बड़े, कबड्डी का क्रेज सूरज के लिए कम उम्र में शुरू हुआ था क्योंकि उनके पिता स्थानीय कबड्डी टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करते थे।सूरज और उनके छोटे भाई ने भी बड़ी गम्भीरता से कबड्डी को सीखना शूरू कर दिया ।

मोहन नाम की राशि और व्यवहार ,शुभ अंक के बारे मे जानकारी

सुरेश नाम की राशी और स्वाभाव प्यार और फेमस लोग

सुभाष नाम की राशि ,कैरियर और प्यार

सुरेंद्र नाम की राशि और सुरेंद्र का अर्थ व मतलब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *