सुरेश नाम की राशी और स्वाभाव प्यार और फेमस लोग

‌‌‌‌‌‌सुरेश नाम की राशी , suresh naam ki rashi , सुरेश नाम की राशि बताइएसुरेश नाम काफी फेमस नाम होता है। बहुत सारे लोगों का नाम सुरेश है।सुरेश लड़कों का नाम होता है और यह काफी अच्छा नाम है। यदि आप अपने बच्चे का नाम सुरेश रखने जा रहे हैं तो आपको इसके बारे मे जानकारी होना जरूरी होता है।‌‌‌यदि आपके बच्चे का नाम सुरेश है तो यह काफी बुद्धिमान है।इनका शुभ अंक आठ होता है। हालांकि यह स्वाभाव से थोड़े गुस्सा करने वाले होते हैं। लेकिन काफी अच्छे इंसान भी होते हैं।

सुरेश नाम की राशि naam ki rashi

‌‌‌सुरेश नाम के लोगों की राशी कुंभ होती है। इनके अराध्यदेव हनुमानजी होते हैं। इसके अलावा शनिदेव भी इनके देव माने गए हैं। यह बुद्धिमान होने के साथ साथ परोपकारी भी होते हैं।दिमागी तौर पर यह परिपक्व होते हैं। इनको समझना हर किसी के बस की बात नहीं होती है।

नामसुरेश
‌‌‌अर्थस्वर्णकार, सुनार
‌‌‌लिंग‌‌‌लड़की
‌‌‌धर्महिंदु
‌‌‌शुभअंक8
‌‌‌राशीकुंभ
‌‌‌स्वामीग्रहशनि
‌‌‌शुभरंगकाला, बैंगनी और गहरा नीला रंग
‌‌‌शुभदिन‌‌‌शनिवार और मंगलवार
‌‌‌शुभरत्ननीलम
‌‌‌सामान्यरोगऐंठन, एलर्जी, हडियो के रोग और सांस से जुड़े रोग

‌‌‌सुरेश नाम का अर्थ

suresh naam ki rashi

जैसा कि आपको पता ही होगा कि हर नाम का अपना अर्थ होता है।यदि आपका नाम सुरेश है तो आपको इस नाम के अर्थ के बारे मे पता होना चाहिए ।

‌‌‌सुरेश का अर्थ सूर्य होता है।या सूर्य से सुरेश के गुण लिये जाते हैं। सुरेश एक ऐसे इंसान की तरह होता है जो सूर्य के समान होता है। बिना किसी स्वार्थ के सबको सम्मान रूप से धूप प्रदान करता है। या सब का कल्याण करने वाले इंसान को सुरेश कहा गया है। जिसके अंदर सूर्य के सम्मान तेज होता है। उसे ही ‌‌‌हम सुरेश की संज्ञा देते हैं। ‌‌‌इस प्रकार से सुरेश वह है जो सूर्य के सम्मान चमकता है।और धरती के उपर उजाले की किरणों को लेकर आता है। वही सूर्य है और उसी का प्रतीक सूरेश होता है।

‌‌‌सुरेश नाम के लोगों के रिश्ते

सुरेश नाम के लोगों की राशी कुंभ होती है और इनका स्वामी शनिदेव होता है।इसी वजह से यह दूसरों से काफी अलग दिखते हैं। बाहर से देखने पर यह आपको अलग दिख सकते हैं लेकिन अंदर से यह पूरी तरह से अलग होते हैं। इसी वजह से इनको सही सही पहचान लेना हर किसी के बस की बात नहीं ‌‌‌होती है।

‌‌‌वैसे आपको बतादें कि सुरेश नाम के लोग हर किसी से बातें करना पसंद नहीं करते हैं।हालांकि यदि कोई इनके काफी करीबी होता है तो यह उससे बहुत अधिक बातें करते हैं। दूसरों की नजर मे यह सदैव एक बोरिंग इंसान बने रहते हैं।

‌‌‌जब यह किसी से प्यार करते हैं तो उस प्यार को पूरी ईमानदारी से निभाते भी हैं। प्यार के अंदर इनको धोखा देना अच्छा नहीं लगता है। यदि इनको कोई प्यार मे धोखा देता हुआ मिलता है तो यह उस रिश्ते को तोड़ लेते हैं। ‌‌‌

इसके अलावा इनको रिश्तों की काफी गहरी समझ होती है।यदि रिश्ते के अंदर कोई समस्याएं आती हैं तो यह उसे आसानी से हल कर सकते हैं। यही इनकी सबसे बड़ी खास बात होती है।‌‌‌सुरेश नाम के लोगों की सबसे बड़ी खास बात यह होती है कि ‌‌‌इनका जीवन उलझा हुआ नहीं होता है।यह अपने जीवन के अंदर चीजें बहुत ही सलिके से करते हैं। और यदि कहीं पर कोई भी समस्याएं आती हैं तो फिर यह आसानी से उसको सुधार भी देते हैं।

‌‌‌सुरेश नाम के लोगों के गुण

दोस्तों सुरेश नाम के लोगों के अंदर खास गुण होते हैं।यदि आप किसी सुरेश नाम के इंसान के बारे मे विस्तार से जानना चाहते हैं तो आपको उसके गुणों के बारे मे भी जानना होगा ।

‌‌‌कत्पनशाक्ति के धनी होते हैं सुरेश नाम के लोग

दोस्तों सुरेश नाम के लोग काफी कल्पनाशील होते हैं यही वजह है कि यह अपने दिमाग पर अधिक जोर डालते हैं और कल्पनाओं की वजह से कई रचनात्मक चीजों के अंदर भी रूचि रखने वाले होते हैं। जीवन के अंदर आने वाली हर समस्या का यह गहराई से विचार करने के बाद ‌‌‌समाधन करते हैं।

‌‌‌मैत्री स्वाभाव वाले होते हैं सुरेश नाम के लोग

सुरेश नाम के लोगों के अंदर एक गुण यह होता है कि यह मैत्री स्वाभाव के होते हैं। इसका अर्थ यह है कि यह अपने दूश्मनों के साथ भी मित्र जैसे रह सकते हैं। क्योंकि यह दिल से किसी को दुश्मन नहीं मानते हैं। क्योंकि यह विज्ञान पर भरोशा करते हैं।

     ‌‌‌सुरेश नाम के लोग होते हैं मजाकिया

दोस्तों सुरेश नाम के लोग काफी मजाकिया होते हैं। हालांकि बाहर से यह बिल्कुल भी मजाकिया नहीं लगते हैं लेकिन अंदर से यह काफी हंसमुख होते हैं। यह मजाकिया होने की वजह से हर कोई इनके करीब रहना पसंद करता है।

‌‌‌स्पष्टवादी होते हैं सुरेश नाम के लोग

दोस्तों वैसे तो आजके समय मे बहुत कम लोग स्पष्टवादी होते हैं। क्योंकि आजकल लोभ लालच जैसी चीजें चल गई हैं तो स्पष्टवादिता बची ही कहां है। लेकिन सुरेश नाम के लोगों की यह खास बात होती है कि यह किसी भी बात के उपर स्पष्ट कहने वाले होते हैं। ‌‌‌यही वजह है कि कई बार इनकी बातें दूसरे लोगों को चुभ जाती हैं लेकिन फिर भी सच्चाई कहने मे यह हिचकते नहीं हैं।

‌‌‌सुरेश नाम के लोग काफी ईमानदार होते हैं

सुरेश नाम के लोगों की एक खास बात यह भी होती है कि यह ईमानदार होते हैं।इनको जो भी कार्य सौंपा जाता है यह उसे पूरी ईमानदारी से करते हैं और इनकी ईमानदारी की वजह से बहुत से लोग प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाते हैं।

‌‌‌प्रगतीशीलता

वैसे तो प्रगतिशीलता का गुण केवल कुछ ही लोगों मे होता है।सुरेश नाम के लोगों की यह खास बात होती है। अपने इसी गुण की वजह से यह नई नई चीजों को सीखते ही नहीं हैं । वरन नई नई चीजों के बारे मे खोजते ही चले जाते हैं। यह उन लोगों की तरह नहीं होते हैं जो गलतियों से सीखते नहीं हैं। वरन यह उन  ‌‌‌लोगों की तरह होते हैं जोकि अपनी छोटी से छोटी गलती से भी सीखने का प्रयास करता है।

‌‌‌उर्जावान होते हैं सुरेश नाम के लोग

दोस्तों सुरेश नाम के लोग काफी उर्जावान होते हैं।इसका मतलब यह है कि यह लोग हर कार्य को काफी स्फूर्ति के साथ करते हैं। और लंबे समय तक इनकी स्टेबलिटी होने का गुण होता है।‌‌‌और असल मे वही सक्सेस वही होता है जो अपने कार्य के अंदर निरंतरता को बनाए रखने मे सक्षम हो पाता है।

‌‌‌प्यार मे ईमानदारी

सुरेश नाम के लड़कों की सबसे बड़ी खास बात यह होती है कि यह प्यार के अंदर काफी ईमानदार होते हैं। यह पसंद नहीं करते हैं कि कोई इनको धोखा दे।

‌‌‌सुरेश नाम के लोग काफी संवेदनशील होते हैं

संवेदनशीलता का मतलब यह है कि यह लोग काफी परवाह करने वाले होते हैं। यदि किसी को कोई समस्या हो जाती है तो फिर यह उसकी हर संभव मदद करने की कोशिश करते हैं। और उसके लिए जो बन पड़ता है करते हैं। इस प्रकार के लोग समाज के लिए काफी अच्छे साबित होते हैं।

‌‌‌रचनात्मक होते हैं सुरेश नाम के लोग

दोस्तों सुरेश नाम के लोगों की एक खास बात यह भी होती है कि यह रचनात्मक होते हैं। चीजों को नए नए तरीकों से करना और नई चीजों के आवष्किार करने मे काफी आगे होते हैं। इस नाम राशी के लोग आगे चलकर काफी बड़े पदों पर काम करते हैं।

दूरदर्शीता का गुण

दोस्तों सुरेश नाम के लोग दूरदर्शीता का गुण लिये होते हैं। इसका मतलब यह है कि यह आज जो भी कार्य करते हैं उसके परिणाम के बारे मे पहले ही सोचते हैं। और यही कारण है कि यह सोच समझ कर कार्य करने वाले अच्छे इंसान साबित होते हैं।‌‌‌यह उन लोगों की तरह नहीं होते हैं।जोकि कुछ और सोचते हैं और कुछ और ही करते हैं।इनके विचार काफी स्पष्ट होते हैं।

‌‌‌फिजुल खर्च नहीं करते है।

‌‌‌सुरेश नाम के लोग फिजुल खर्च करने वाले नहीं होते हैं।यह लोग पैसों को केवल उन्हीं जगहों पर खर्च करना पसंद करते हैं जहां पर आवश्यकता होती है। फालतू के अंदर पैसे खर्च करना यह पसंद नहीं करते हैं।इसके अलावा यदि इनको जरूरत पड़ती है तो यह कर्ज भी लेने मे हिचकते नहीं हैं।

‌‌‌सदा जीवन उच्च विचार

सुरेश नाम के लोग देखने मे आपको काफी साधारण दिख सकते हैं।लेकिन सदा जीवन उच्च विचार वाली कहावत इनके यहां पर चरितार्थ होती है। यह काफी तड़क भड़क पसंद नहीं करते हैं। लेकिन अपने कार्य को काफी बेहतर ढंग से करते हैं इसी वजह से यह काफी सफल इंसान भी बनते हैं।

‌‌‌खुद को नियंत्रित करने मे सक्षम

सुरेश नाम के लोगों का अपने आप पर नियंत्रण होता है। यह किसी भी स्थिति के अंदर अपना विवेक नहीं खोते हैं यह हर परिस्थिति के अंदर अपने विवेक से कार्य करते हैं। और यही कारण है कि यह एक बेहतरीन इंसान होते हैं।

‌‌‌धैर्यवान होते हैं

सुरेश नाम के लोग काफी धेर्यवान होते हैं।इसका मतलब यह है कि यह  हर कार्य को काफी आराम से करते हैं और कभी भी जल्दबाजी नहीं करते हैं।सिर्फ इतना ही नहीं यह कर्म करने पर भरोशा करते हैं क्योंकि यह जानते हैं कर्मों का फल अपने आप मिलना ही है।

‌‌‌अंदर होते है काफी मधुर

दोस्तों सुरेश नाम के लोग काफी मधुर होते हैं। बाहर से देखने मे यह काफी बोरिंग हो सकते हैं लेकिन अंदर से काफी मधुर होते हैं। लेकिन यह हर किसी को अपनी मधुरता का एहसास नहीं करवाते हैं । इनके व्यवहार के बारे मे हर कोई सही सही नहीं जान सकता है।    

    ‌‌‌अंतर मुखी होते हैं यह लोग

दोस्तों सुरेश नाम के लोग अंतर मुखी होते हैं इसका मतलब यह है कि यह बाहर से कुछ भी अपना रियल व्यवहार पदर्शित नहीं करते हैं। अंदर से यह काफी अलग किस्म के इंसान होते हैं। और अंतर मुखी होने की वजह से यह काफी विचारशील सोच वाले होते हैं।

‌‌‌अच्छे लोगों को सलाह देना पसंद है

दोस्तों यह अच्छे लोगों को सलाह देना भी पसंद करते हैं।हालांकि यह सलाह की कीमत को जानते हैं। इस वजह से यह केवल उन्हीं लोगों को सलाह देते हैं जो वास्तव मे सलाह के योग्य होते हैं। क्योंकि यदि आप बंदरों को अदरक के स्वाद के बारे मे बताएंगे तो वे नहीं समझ पाएंगे।

‌‌‌सुरेश नाम के लोगों मे रोग

सुरेश नाम के लोगों मे कई प्रकार की बीमारियां होती हैं।सके अंदर मानसिक रोग, ऐंठन, गर्मी, जलोद आदि रोग हो सकते हैं। इसके अलावा सुरेंद्र नाम के जातकों को सांस से संबंधित रोग और रक्त संचार की समस्याएं हो सकती हैं।संचार प्रणाली, ऐंठन, एलर्जी, अप्रत्याशित बीमारी और दुर्घटनाओं का शिकार बना सकता है।‌‌‌इनको दिल की बीमारी होने का खतरा भी अधिक होता है।

‌‌‌सुरेश नाम के लोगों की दोस्ती

दोस्तों सुरेश नाम के लोगों को दोस्ती भी सही राशी वाले लोगों से करनी चाहिए क्योंकि यदि आप सही राशी वाले लोगों से दोस्ती नहीं करते हैं तो इसमे आपका नुकसान हो सकता है।वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला व मकर आदि कुछ ऐसी राशी हैं जिनके साथ सुरेश नाम के लोगों की अच्छी बनती है। इसी प्रकार से मेष, कर्क, सिंह व वृश्चिक कुछ ऐसी राशियां हैं जिनके साथ कम बनती है।‌‌‌वैसे आपको अपनी दोस्ती को सोच समझकर ही करना चाहिए ।

‌‌‌सुरेश नाम के लोगों के लिए शुभ अंक

सुरेश नाम के लोगों के लिए लोगों के लिए शुभ अंक 8 होता है। 8, 17, 26, 35, 44, 53, 62, 71, 80 शुभ होती है। इनके अलावा 5, 6 अंक शुभ, 3, 7 अंक सम एवं 1, 2, 9 अंक अशुभ फलकारी होते हैं।

‌‌‌सुरेश नाम के लोगों के लिए शुभ रंग

दोस्तों सुरेश नाम के लोगों के लिए शुभ रंग काला, बैंगनी और गहरा नीला रंग शुभ होता है ।और इनको शनिवार और मंगलवार के दिन इस प्रकार के रंगों से युक्त कपड़ों को धारण करना चाहिए ।‌‌‌‌‌‌यदि आप कोई शुभ कार्य करने जा रहे हैं तो शुभ रंग को धारण कर सकते हैं।ऐसा करने से कार्य के फलित होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है।

‌‌‌सुरेश नाम के लोगों के लिए शुभ दिन

सुरेश नाम  के लोगों की राशी कुंभ होती है।और इस प्रकार के राशी वाले लोगों के लिए शुभ रत्न नीलम होता है। शुभ रत्न धारण करने से पहले आपको इसके बारे मे अच्छी तरह से जानकारी हाशिल करनी चाहिए । और धारण करने का सही तरीके का प्रयोग करना चाहिए ।

सुरेश (अभिनेता)

‌‌‌सुरेश बाबु नायडु जाने माने भारतीय अभिनेता निर्माता, निर्देशक, और डबिंग कलाकार है । सुरेश बाबु ने तमिल और तेलुग फिल्मो की भाषाओ  270 फिल्मो में काम किया है ।

सुरेश ने अपना करियर एडिटिंग असिस्टेंट और डांस असिस्टेंट के रूप में शुरू किया।‌‌‌सुरेश को बचपन में एक्टिकग , डांस करना बहुत अच्छा लगता था ।  ‌‌‌सुरेश बाबु के पिता के चार पांच  दोस्तो ने ‌‌‌मिल कर सोचा कि सुरेश एक सफल अभिनेता बन सकता है। सुरेश ने एक पोर्टफोलियो के साथ निर्देशक सी। वी। श्रीधर से संपर्क किया, लेकिन इसे ठुकरा दिया गया। कुछ साल बाद सुरेश ने श्रीधर की तीन फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई।

‌‌‌सुरेश ने कई फिल्मों के अंदर प्रेमी की भूमिका निभाई थी । इसके अलावा सुरेश ने कई धारावाहिकों के अंदर भी काम किया था।

सालफ़िल्मभूमिकाभाषाहिन्दी
1981पन्नीर पुष्पपालअरविंद प्रभुतामिल
1981रामदांडुअशोकतेलुगू
1982थुनाईसुरेशतामिल
1982इलंजोडीगलबडी राजूतामिल
1982मगन मगन तामिल
1982मथुलाईमुथुकल तामिल
1982निरंथरम् तामिल
1982मंजुल निलाआनंदतामिल
1982कोझी कोवुथुरामकृष्णनतामिल
1982बूमबूममडूवेलूतामिल
1982पेलेडू पिललुरमेशतेलुगू
1983पुलिसवेंकटस्वामीरवितेलुगू
1983वलर्थकडाराजातामिल
1983अपूर्व सहोदरगलसुरेशतामिल
1983अलय पयूम नेनजंगल तामिल
1983वेल्लई रोजाछोकरातामिल
1983ब्रह्मचरिगल तामिल
1983इधुएँगानाडु तामिल
1983थालेमगानशेखरतामिल
1983पुठिसालीपैठियांगलरामूतामिल
1983एतानाइ कोनम एथनै परवाई तामिल
1983सीरमसिंगंगलचिन्नास्वामीतामिल
1984मान्धाताराजकाल तामिल
1984उल्लमउरुगुथडी तामिल
1984नान पाडुम पाडलबस नियंत्रकतामिल
1984थिरुट्टुराजकाल तामिल
1984इथिरी पोव चुवानपावोवेरविमलयालम
1984युद्धम तामिल
1984एथोमोगम तामिल
1984नीथिक्कुओरुपेन तामिल
1984आलय दीपमसुरेशतामिल
1984वेल्लईपुराओन्ड्रूसुरेशतामिल
1984शंकरीपीटरतामिल
1984जाड़ागंटालुराम बाबूतेलुगू
1984फिरकुडूसुरेशतामिल
1984उननाय नान संथथेनमुरलीतामिल
1985राजति रजकिलीरानी का पतितामिल
1985नमस्ते यार पेसुरथु तामिल
1985कोलसुरामचंद्रनतामिल
1985आगाया थमारैगलशेखरतामिल
1985नवग्रह नयगीगिरिशातामिल
1985पेरुमई तामिल
1985उननिदममयंगुकिरेन तामिल
1985उरीमाईसुरेशतामिल
1985एंगल कुरलथ्यागूतामिल
1985आशामोहनतामिल
1985इरंडुमनमआनंदतामिल
1985सेल्वीराजातामिल
1985आतंकसुरेशतेलुगू
1985उनकगाओरुरोजाकन्ननतामिल
1986मरुमगलराजातामिल
1986रेवती तामिल
1986मरागाथा वीनैकन्ननतामिल
1986ओरुमनिथनओरुमनावैवाथियारतामिल
1986पोरामई तामिल
1986अफ्रीकविलअप्पू तामिल
1986पुकलाईपरिकथेर्गलराजातामिल
1986उननाई थेडी वरुवेंआनंदतामिल
1986एंगलथायिकुलमेवरुगाअशोकतामिल
1986जोतीमलार तामिल
1986उनाकागवे वाघगिरेंविजयतामिल
1986पांजलिराजातामिल
1986शिवप्पुनिलाकन्ननतामिल
1986सोननाथुनीथानाइंस्पेक्टर एस। बालूतामिल
1986सिगप्पु मलारगल तामिल
1986मौनम कलिकिरथुकन्ननतामिल
1986मंधिरापुन्नगईमोहनतामिल
1987इनिआ उरावु पूठथुसुन्दरतामिल
1987पू मझाइ पोज़िउथु तामिल
1987मंगई ओरु गंगईविजयतामिल
1987पूवइलमपूवमुरलीतामिल
1987मनैवैयकढाली तामिल
1987चेलकुट्टी तामिल
1987किजाखु अफ्रीकविल शीलाशंकरतामिल
1988कुंगुमा कोदूराजातामिल
1988प्राणस्नेहितुलुरमेशतेलुगू
1988इतिंभगवताम्सुरेशतेलुगू
1989चिन्नामयिल तामिल
1989एखरीकषनमगुरुतेलुगू
1989स्वाति चिनुकुलुशंकरतेलुगू
1989राजनदैपांडियनतामिल
1989लैला तेलुगू
1990दीपावलीशेखरतेलुगू
1990पुदु वसन्तम्सुरेशतामिल
1990एन विदु एन कानावरराजातामिल
1990पुत्तिन्तिपट्टुचेराप्रसादतेलुगू
1990पोरंथावेट्टुपट्टुपुडावै तामिल
1990युवभारथम् तेलुगू
1990ममसरी तेलुगू
1990नेतिचरित्रविनयतेलुगू
1990अंकितम्मुरलीतेलुगू
1991पिल्लोविदिहिलोपुलीशिव रामतेलुगू
1991प्रार्थनाछोकरातेलुगू
1991चिन्नाकोडालुबाबूतेलुगू
1991मुगुरुअटलामुदुलाअल्लुडु तेलुगू
1991मधुरानगरमेंआनंदतेलुगू
1991जीवनचदरंगमश्रीकांततेलुगू
1992प्रेमाविजिताबाबूतेलुगू
1992असधुलुआनंदतेलुगू
1992नागाकन्या तेलुगू
1992सुरिगाडूजीवीतेलुगू
1992अल्लारीपिलाराजूतेलुगू
1992जगन्नाथमएंडसंसविजयतेलुगू
1992श्रीमानब्रह्मचारीसुरेशतेलुगू
1992संस्कारमैकेनिकबाबूगुरुतेलुगू
1993राजेश्वरी कल्याणम्शंकरतेलुगू
1993पारुवुप्रथिस्ताकिरणतेलुगू
1993वाथवमअशोकतेलुगू
1993राउडीगारीशिक्षकरंगातेलुगू
1994लेडीज़स्पेशलबस्कर रावतेलुगू
1994वीटला वेषंगगणेशतामिल
1994मारोभारतछोड़ोबाबूतेलुगू
1994तोदीकोडालुबाबूतेलुगू
1994नमस्तेअन्नाराजातेलुगू
1995अक्काचेलेल्लूगोपीतेलुगू
1995अम्मोरुसूर्यतेलुगू
1995गुंटूरगुंडम्माकथाबाबूतेलुगू
1995पाठाबस्तीबाबूतेलुगू
1995गवाहसुरेशतामिल
1996पेलालाराजमबुज्जजीतेलुगू
1997थाली पुधुसुबालूतामिल
1997सरदलासंसारमसुरेशतेलुगू
1997डोंगटाप्रकाश रावतेलुगू
1997पट्टुकोंडीचूडडामचंटी / चित्तू / चुजुकीतेलुगू
1997नयनम्माबालूतेलुगू
1998प्रेमापल्लकीसुरेशतेलुगू
1998कलवरीचेल्लुकनकमहालक्ष्मीचंद्रूतेलुगू
1998सुब्बराजुगारीकुटुम्बम्सुरेशतेलुगू
1999पानिपुतुंडीबाबू …!रामतेलुगू
1999इद्दारू मित्रुलुप्रकाशतेलुगू
1999उल्लाथै किलथेसुरेशतामिल
1999तेलंगाना तेलुगू
1999नमस्तेयमसूरीतेलुगू
2000देवी पुत्तरुहर गोपालतेलुगू
2000शीर्षलिच्छिपोडी तेलुगू
2000तरमनेहरू तेलुगू
2000भवानीभवानीतेलुगू
2000अम्मो! ओकाटो तरिकुकिरणतेलुगू
2001प्रेमथो राविजयतेलुगू
2002राघवराघव रेड्डीतेलुगू
2003सिंहाचलमसुरेशतेलुगू
2004अभी तेलुगू
2006देसियापरवाईडेविडतामिल
2006किझकु कदलकरै सलाईवेट्रीतामिल
2006गोपी – गोदा मैदा पिल्लीभगवान विष्णुतेलुगू
2009ताजाखबरविधायक तिरुमाला दासतेलुगू
2010आसलडैनियल धर्मराजतामिल
2010वल्लकोट्टईसहज पांडियनतामिल
2011आडू पुलीथिलिनायगमतामिल
2011दोगुना हो जाता हैमिशालमलयालम
2011सत्तपदी कुटरामअन्नामलाईतामिल
2012षि तेलुगू
2012कदहिल सोधप्पुवधु येपदीअकिलन वेंकटेशनतामिल
2012प्यार में विफलतातेलुगू
2012फ्रेंड्स बुक तेलुगू
2012श्रीमन्नारायणहर्षदतेलुगू
2012सत्तम ओरु इरुत्तराई तामिल
2013पुथागमइमयप्पनतामिल
2013जबरदस्तवामशी कृष्णतेलुगू
2013नालुपेरुमरोम्बानल्लवंगा तामिल
2013ओम 3 डीलक्ष्मणतेलुगू
2013थलाइवामीरा के पितातामिल
2013संबंधविच्छेद तेलुगू
2013Apple पेनीचर्च पितातामिल
2013अनुकुन्नादिओकटीअय्यिंदीओकटी तेलुगू
2014सैवममयप्पनतामिल
2014अदावीकाचिनावेनेला तेलुगू
2015मामूली सिपाहीचंद्रशेखरतेलुगू
2015सगपथमचिकित्सकतामिल
2015सिंहसीबीआई प्रमुख केशव प्रसादतेलुगू
2016अजहुग कुट्टी चेलमचर्च पितातामिल
2016जनत गराजसुरेशतेलुगू
2017लकुननोदुपुलिस कमिश्नरतेलुगू
2017अवलडॉक्टर प्रसादतमिल, तेलुगु, हिंदी
2017विजेताराजीव रेड्डीतेलुगू
2017झूठसत्यम के पितातेलुगू
2018मोहिनीसाधुतामिल
2018नमस्ते गुरु प्रेमा कोशेरीथू के पितातेलुगू
2018सुब्रह्मण्यमवर्मतेलुगू
2019इस्पादे राजवुम इधाय रानियमरीथू के पितातामिल

Suresh (director)

Suresh
By Prasanna Nagrajan – Own work, CC BY-SA 4.0,wiki

‌‌‌यह तमिल फिल्मों के अंदर काम कर चुके हैं। यह एक निर्देशक भी हैं। अधिकांश शूटिंग मंदिर क्षेत्रों में और उसके आसपास कुंभकोणम में हुई। इनके द्धारा की जाने वाले फिल्मे कुछ इस प्रकार से थी।

  • अरासु (2003)
  • गाम्बेराम (2004)
  • सबरी (2007)
  • नाम नाडु (2007)
  • वेवल पासंगा (2012)
  • तिरुपति समी कुडुंबम (2018)

Suresh Balaje

सुरेश बालाजी एक भारतीय फिल्म निर्माता हैं, जो मुख्य रूप से मलयालम और तमिल फिल्मों में केंद्रित हैं।‌‌‌इनके बारे मे कुछ व्यक्तिगत जानकारी इस प्रकार से है।

सुरेशबालाजी ‌‌‌का जन्म
उत्पन्नचेन्नई , तमिलनाडु , भारत
व्यवसायचलचित्र निर्माता
सक्रियवर्ष1980 – वर्तमान
पति / पत्नीउषा सुरेश
बच्चेसूरज सुरेश (पुत्र)
सितार सुरेश (पुत्री)
जनकके बालाजी
आनंदवल्ली
रिश्तेदारोंसुजाथा
सुचित्रा मोहनलाल (बहन)
मोहनलाल (बहनोई)
प्रणव मोहनलाल (भतीजे)

‌‌‌इन्होंने कई फिल्मों के अंदर काम किया है। फिल्मे कुछ इस प्रकार से हैं।

सालफ़िल्मभाषाहिन्दी
1978तेयागमतामिल
1980बिल्लातामिल
1981तेरातामिल
1982वाजवे मायामतामिल
1985मंगलम् सपथम्तामिल
1985विदुथलाईतामिल
1987मक्कल एन पक्कमतामिल
1989द्रविणतामिल
1991उल्लादक्कममलयालम
1993गंधर्वम्मलयालम
1995निर्नायममलयालम
1999मेघममलयालम
2004फ़िर मिलेंगेहिंदी
2006मालामाल वीकलीहिंदी
2007कीरेडमतामिल
2009यवरुम नालमतामिल
200913 बीहिंदी
2012बिल्ला IIतामिल
2014मालिनी 22 पलियामकोट्टईतामिल

Suresh Bhardwaj (politician)

‌‌‌इनका जन्म जन्म 15 मार्च 1952 ई के अंदर हुआ था और यह भारतिए जनता पार्टी के सदस्य हैं।भारद्वाज शिमला जिले में शिमला निर्वाचन क्षेत्र से हिमाचल प्रदेश विधान सभा के सदस्य हैं । वह जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में कानून और शिक्षा मंत्री भी हैं ।

सुरेश गोपी

सुरेश गोपी
By Challiyan at Malayalam Wikipedia, CC BY 3.0, wiki

जन्म 26 जून 1958 को इनका जन्म हुआ था।यह अभिनेता ,गायक और राजनितिज्ञ हैं।यह मुख्य रूप से मलयालम फिल्मों मे दिखाई देते हैं इसके अलावा तमिल , तेलुगु , कन्नड़ और बॉलीवुड फिल्मों में भी यह काम करते हैं।‌‌‌अब तक इन्होंने 200 से अधिक फिल्मों मे काम किया है।इनको अब तक कई तरह के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

सुरेश गोपी का जन्म 26 जून 1958 को अलाप्पुझा , केरल के अंदर हुआ था।इनके  तीन छोटे भाई हैं – सुभाष गोपी, सुनील  [६] सुरेश उच्च अध्ययन के लिए कोल्लम में फातिमा माता नेशनल कॉलेज में शामिल हुए । उन्होंने जूलॉजी में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री और मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की है

सुरेश गोपी ने ओडिल निन्नू (1965) में बाल कलाकार के रूप में एक छोटी भूमिका निभाई थी । उसके बाद  टीपी बालगोपालन एमए (1986) में एक दुल्हे की भूमिका के अंदर भी नजर आए थे ।

शाज़ी और रेनजी की संयोजन फिल्मों ने सुरेश गोपी को 1990 के दशक मे पुलिस की भूमिका निभाने के बाद रातों रात स्टार बना दिया गया ।अपने कॉलेज के दिनों के दौरान, सुरेश स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPIM) के छात्रों की शाखा के एक सक्रिय सदस्य थे ।

8 फरवरी 1990 को,  सुरेश ने अभिनेत्री अरनमुला पोन्नम्मा की पोती राधिका नायर से शादी की । उनके पांच बच्चे हैं- लक्ष्मी सुरेश, गोकुल सुरेश , भाग्य सुरेश, भवानी सुरेश और माधव सुरेश हैं। और इनकी एक बेटी की मौत कार दुर्घटना के अंदर हो गई थी।

गोपी ने 2015 में मे महाराष्ट्र के अंदर गो मांस पर जब प्रतिबंध लगाया गया तो उन्होंने कहा कि वे कभी गो मांस को नहीं खाते हैं। और ना ही उन्होंने उसे कभी अपने घर के अंदर पकाया है। लेकिन यदि सरकार इस प्रकार के प्रतिबंध लगाती है तो वे इसका समर्थन करेंगे । ‌‌‌और अपने इस बयान की वजह से वे काफी सुर्खियों के अंदर आ गए थे ।

दिसंबर 2017 को, केरल राज्य पुलिस ने अपने लक्जरी वाहन को पंजीकृत करने के लिए जाली दस्तावेजों के आरोप में सुरेश गोपी को गिरफ्तार किया था।उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने वाहनों को बेचने के लिए गलत तरीके से घर के एड्रस को बताया जो फर्जी था। हालांकि बाद मे उनको रिहा कर दिया गया था।

Suresh Heblikar

सुरेश हेबलिक  एक प्रसिद्ध पर्यावरणविद् भी हैं, जिन्होंने 1998 में इको-वॉच एनजीओ की स्थापना की । उन्होंने कन्नड़ में कई उल्लेखनीय फिल्में बनाई हैं।और उनको फिल्मों के लिए काफी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।पर्यावरणविद् होने के नाते उनकी फिल्मों के अंदर पर्यावरणविद्ध के बारे मे ‌‌‌दिखाया जाता है।

अपनी फिल्म आगाथा के लिए स्टेट अवार्ड, अपनी कादिना बेन्की के लिए नेशनल और स्टेट अवार्ड्स और मूव ऑन शेफर्ड्स के लिए प्रतिष्ठित इंटरनेशनल ओसिरिस अवार्ड भी इनको मिला है।

सालशीर्षक
1975कंकण
1977ऋषिश्रृंग
1978अपरिचित
1979खण्डविदेहकोमामविविशको
1980वाथसल्य पाठा
1981Aalemane
1982अमरामधुराप्रेमा
1982ज्योति
1983पल्लवी अनु पल्लवी
1983अंतराला
1983माथेवसन्त
1984कनूनगेसवाल
1984पश्चिमीघाटकीपारिस्थितिकी
1984ऊर्जा 1984
1984स्मोकिंगटूना
1987आगाँतुका
1985हवुयनीआटा
1987कदीना बेंकी
1990प्रतिमा उषाकिराना
1990बन्नरगीजे
1991नेदुवेर्पुकल
1993श्श्श
1993चमत्कार
1994आगाथा
1999थाईसाहेबा
1999आषाज्योति
1999सोरप्पा
2000गपचप
2000चामुंडी
2001नाना प्रीतिया हुदुगी
2006फुटपाथ की देखभाल
2010मायलारी
2017मनमंथन
2018बीरबल त्रयी

Suresh Joachim

सुरेश जोआचिम अरुलानन्थम एक कनाडाई फिल्म अभिनेता, निर्माता , और कई- गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक हैं ।उन्होंने कमजोर बच्चों के लिए कई तरह से कार्य किया है।1991 में, सुरेश जोआचिम ने पहली बार गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की खोज की थी।

कोलंबो , श्रीलंका में लगातार 1000 घंटे दौड़ने वाले सख्स का दर्ज किया गया था। गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अंदर अनेक तरह की रिकोर्ड किये जाते हैं।यह एक ऐसी बुक होती है जिसके अंदर एक इंसान की उपलब्धी के बारे मे अच्छे से लिखा जाता है।‌‌‌आप भी कई बार इन वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे मे सुन चुके होंगे ।

‌‌‌यह गुजराती एक भारतीय उपन्यासकार, लघु कहानी लेखक, साहित्यिक आलोचक, कवि, अनुवादक, संपादक रह चुके हैं।यह एक अच्छे लेखक थे जिन्होंने गुजराती साहित्य के अंदर योगदान दिया था।

‌‌‌इनका जन्म जन्म 30 मई 1921 को दक्षिण गुजरात के बारदोली के पास एक छोटे से शहर वेलोद में हुआ था । उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सोनगढ़ और गंगाधारा से प्राप्त की थी।

‌‌‌उन्होंने 1938 ई के अंदर मैट्रिक पास किया और उसके बाद 1943 ई के अंदर बीए किया ।1943 में बीए और 1945 में एलफिंस्टन कॉलेज से एमए पूरा किया। उसी वर्ष उन्होंने कराची के डीजे सिंह कॉलेज में पढ़ाना शुरू किया था। उसके बाद उन्होंने 1947 ई के अंदर सरदार वल्लभाई कॉलेज के अंदर प्रवेश लिया था।

गुजराती विभाग के प्रमुख के रूप में बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय , वडोदरा 1981 में उनकी सेवानिवृत्ति तक उन्होंने कार्य किया था।

‌‌‌लिखने के क्षेत्र मे उनकी काफी रूचि थी । और 8 साल की उम्र के अंदर उन्होंने अपनी बालपत्रकारिता को प्रकाशित किया था।6 सितंबर 1986 को नडियाद में गुर्दे की विफलता के कारण उनका निधन हो गया ।

सुरेश जोशी एक आधुनिकतावादी लेखक थे जिन्होंने 1955 के बाद उभरे गुजराती साहित्य में आधुनिकतावादी आंदोलन का नेतृत्व किया ।  उन्हें आधुनिक गुजराती साहित्य के जनक के नाम से भी जाना जाता है।

नामसुरेश हरिप्रसाद जोशी
उत्पन्नहोनेवालीसुरेश हरिप्रसाद जोशी 30 मई 1921 वालोड , बारडोली , बॉम्बे प्रेसिडेंसी , ब्रिटिश भारत

मरगए6 सितंबर 1986 (65 वर्ष की आयु)
नाडियाड , गुजरात , भारत
व्यवसायउपन्यासकार, लघुकथाकार, आलोचक, कवि, अनुवादक, निबंधकार
भाषाहिन्दीगुजराती
राष्ट्रीयताभारतीय
शिक्षाकलाओ का गुरु
अल्मामेटरएल्फिंस्टन कॉलेज
अवधिआधुनिक गुजराती साहित्य
उल्लेखनीयकार्यगृहप्रवेश (1957)जनान्तेइक (1965)छिन्नपात्र (1965)मारनोटार (1973)चिंतामयीमानसा (1983)
उल्लेखनीयपुरस्काररंजीतराम सुवर्ण चंद्रक (1971)साहित्य अकादमी पुरस्कार (1983; इनकार)

Suresh Krishna (actor)

Suresh Krishna (actor)
By sureshkrishna – Own work, CC BY-SA 3.0,wiki

‌‌‌इनका जन्म 5 अप्रेल 1973 ई को हुआ था। यह एक भारतिय टेलिविजन और फिल्म अभिनेता हैं।उन्होंने कई सारे फेमस चरित्रों के लिए काम किया है।सुरेश कृष्णा 5 अप्रैल 1973, मे पैदा हुए और 6 भाई बहनों मे से एक थे उनके पिता तमिलनाडू सरकार के अंदर काम करते थे ।सुरेस की शिक्षा चैन्नई के अंदर हुई थी।उन्होंने एससीएमएस स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, कोच्चि में दो बच्चों के साथ एक प्रोफेसर श्री लक्ष्मी से शादी की है ।

‌‌‌1990 ई के अंदर मधुमोहन के एक धारावाहिक के अंदर पहली भूमिका निभाई थी।वह चेन्नई से तमिल फिल्मों और टेलीविजन में काम कर रहे थे तब उन्होंने मलयालम के अंदर भी काम किया था।

1993 में, सुरेश में मलयालम बड़े परदे पर अपनी शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्मों के अंदर काम किया था। आइए जानते हैं उनके द्धारा की जाने वाली फिल्मों की सूचि ।

  • चमियाम (1993)
  • युवथुर्की (1996)
  • करुणादिकुट्टन (2001)
  • मोहम्मद इब्राहिम (2001)
  • उन्नी पिशारोडी (2001)
  • कुबेरन (2002)
  • Chathurangam Kozhuvanal (2002)
  • ई भार्गवी निलयम (2002)
  • ओनमैन रमणिक (2002)
  • राजेंद्रन के रूप में युद्ध और प्यार (2003)
  • पट्टनिथिल सुंदरन को सासीधरन (2003) के रूप में
  • (2004 वज्रम
  • मंजू पोलोरू (2004)
  • सत्यम (2004)
  • सुप्पी के रूप में राप्पकल (2005)
  • Rajamanikyam रमेश के रूप में (2005)
  • राजेंद्रन के रूप में माणिक्यन
  • आनंदभद्रम (2005)
  • थुरुप्पु गुलन (2006)
  • सलाहकार के रूप में शतरंज । राज मोहन (2006)
  • एसीपी प्रकाश (2006) के रूप में आपका सम्मान
  • फ्लैश के रूप में (2007)
  • Sooryan चेरियन के रूप में (2007)
  • विजयभानु (2008) के रूप में नादिया कोल्प्पेट्टा राठरी
  • परदेशी (2008)
  • थिराककथा डॉ शाहिद के रूप में (2008)
  • जेम्स जॉर्ज (2008) के रूप में कांचीकुलंगरायल सीबीआई
  • इवर विविथारयाल प्रबंधक (2009)
  • बनारस किशनचंद (2009)
  • रसायन विज्ञान (2009)
  • टीडी दासन एसटीडी। VI B (2009)
  • ई पट्टानाथिल भूतम् (2009)
  • लोनी आशान के रूप में कुट्टी श्रंक (2009)
  • केरल कैफे : खंड नोस्टाल्जिया (2009)
  • क़ाज़ी अम्बु के रूप में पजहस्सी राजा (2009)
  • पलेरी मणिक्यम: ओरु पाथिरकोलपटकथिनते कथा के रूप में डीवाईएसपी माधवन (2009)
  • थेल्सननी नेल्सन के रूप में (2010)
  • फिर से कासरगोड खदर भाई के रूप में अमीर अजमल (2010)
  • प्रमानी (2010)
  • मानिकुंजू के रूप में पप्पी अपाचा (2010)
  • टीडी दासन Std VI B रामंकुट्टी (2010) के रूप में
  • मोहब्बत (2011)
  • मणिक्क्कलल्लू (2011)
  • शिकारी (2011)
  • भारतीय रुपया (2011)
  • फादर्स डे (2012)
  • कालिकाम (2012)
  • मल्लू सिंह (2012)
  • उलकम चुट्टुम वालिबन (2012)
  • वेनिसाइल व्यपारी (2012)
  • शरारती प्रोफेसर (2012)
  • थाप्पाना (2012)
  • Chettayees Roopesh  (2012)
  • प्रवेश (2013)
  • क्लाइमेक्स (2013)
  • एज़ामाथे वरवु (2013) वन रेंजर के रूप में
  • अदरक (2013)
  • हनी बी फादर कॉलिंस (2013)
  • कदल कन्नु ओरु माथुकुट्टी (2013)
  • यादें असिनोद कृष्णा (2013)
  • नजान (2014)
  • लोहम (2015)
  • अनारकली (2015)

सुरेश कुमार

सुरेश कुमार का जन्म फरवरी 1955 ई को हुआ था यह विदेशी वाणिज्य सेवा के अंदर रह चुके हैं।सुरेश कुमार का जन्म सिकंदराबाद , भारत में हुआ था । उनके पिता एक सेना अधिकारी थे और उनकी माँ एक संगीतकार थीं । उन्होंने सेंट कोलंबा कॉलेज से पढ़ाई की थी।उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की , जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से एमबीए किया।

 ‌‌‌1970 ई से 1985 के बीच यह राष्टि्रय टेलिविजन के अंदर भी कार्य कर चुके थे । कुमार ने तीस साल से अधिक एक अंतरराष्ट्रीय व्यवसायी, सलाहकार और प्रबंधन शिक्षा के प्रोफेसर के रूप मे कार्य किया था। बाद मे वे ओबामा प्रशासन के अंदर शामिल हो गए थे ।

Suresh Oberoi

सुरेश ओबेरॉय का जन्म 17 दिसंबर 1946 को हुआ था। वे एक फिल्मी अभिनेता और राजनीति के अंदर सक्रिय हैं। वे विवेक ओबेरॉय के पिता हैं।सन 1980 से 1990 ई के बीच वे काफी लोकप्रिय अभिनेता रह चुके थे ।

ओबेरॉय का जन्म आनंद सरूप ओबेरॉय, खत्री और करतार देवी से हुआ था। इनका जन्म बलूचिस्तान के अंदर हुआ था।भारत विभाजन के बाद यह भारत के अंदर ही रह गए थे ।ओबेरॉय ने हैदराबाद के सेंट जॉर्ज ग्रामर स्कूल में पढ़ाई की और खेलों में सक्रिय थे। वह एक टेनिस और तैराकी चैंपियन के शौकिन रह चुके हैं। वे पश्तो , पंजाबी , हिंदी , उर्दू , अंग्रेजी , तेलुगु और तमिल भाषा में निपुण हैं।

‌‌‌1970 के दशक मे  उन्हें पुणे में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में भाग लिया था।यशोधरा से सन 1974 ई के अंदर शादी करली थी । दंपति का पहला बेटा बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय है , जो 1976 में पैदा हुआ और कुछ साल बाद एक बेटी मेघना ओबेरॉय का जन्म हुआ।यशोधरा इनसे 8 साल बड़ी है।

‌‌‌अपने कैरियर की शूरूआत के अंदर ही इन्होंने बड़े ब्रांड जैसे सिगरेट और लाइफबॉय के लिए विज्ञापन करना शूरू कर दिया था। ‌‌‌1980 ई के अंदर एक बार फिर नामक फिल्म के अंदर भूमिका निभाई लेकिन वह फिल्म सफल नहीं हो पाई ।उसके बाद मुकदर का सिकंदर नामक एक कार्यक्रम के अंदर भूमिका निभाई ।

1980 में आई फ़िल्म फ़िर वही रात में पुलिस इंस्पेक्टर शर्मा के रूप में अपनी सहायक भूमिका के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल की , जिसमें राजेश खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

सालफ़िल्मभूमिका
1977जीवन मुक्त 
1978अरविंद देसाई की अजिब दास्तान 
1979जो कि सुरक्षाकैप्टन कपूर
Kartavyaवन अधिकारी
काला पथरनौसेना अधिकारी
1980पयारा दुश्मन 
फेर वोही राटदरोगा
मोर्चा 
खंजरकप्तान उस्मान
एक बार फि रमहेन्द्र कुमार
एक बर कहो 
1981Shradhanjaliलक्ष्मी नारायण
साजन की सहेलीसुरेश ओबेरॉय
रक्षाडॉ। सिन्हा
नारी 
मुख्य और मेरा हाथीतेजा
लावारिसराम सिंह
हकदार 
1982विधाताइंस्पेक्टर प्रताप सिंह
तुम्हार बीनारॉबिन दत्त
तेरी मेरी कहानीअजय वर्मा
तकीदर का बादशाह 
पथार की झील 
नमक हलालभीम सिंह
कामचोरसुरेश
जॉनी आई लव यूसूरज सिंह
आगमन 
1983एक दिन बहू कादीपक
रिशता कागज़ काडॉ। रवि कौल
मजदूरहीरालाल सिन्हा
जीना है प्यार में 
नायक 
घुंघरूसूरज
कुलीविक्की पुरी
1984ज़िन्दगी जीने के लिये 
शराबीअब्दुल
मुजे शक्ति दो 
कनून क्या करेगावकील, वकील गौतम मेहरा
ग्रहास्थीकप्तान दीपक वर्मा
घर एक मंदिर 
गंगवानिरीक्षक
एक नाइ Paheliअविनाश
एक दिन बहू का 
आवाज़इंस्पेक्टर अमित गुप्ता
आगमण 
1985सुरखियांशेरा
रामकलीइंस्पेक्टर दिलीप सिंह
राहीबादलगेडॉ। मेहरा
फूल देबीबिक्रम मल्ल
मिर्च मसालामुखी
कहनीफूलवतीकी 
जवाबइंस्पेक्टर जेएस शर्मा
ग्रहास्थी 
एकडाकुशेरमेंराकेश प्रताप सिंह
दे ख पयार तुम्हारइंस्पेक्टर रंजीत मुल्लिक
बेपनाहट्रक चालक
ऐतबारसागर
1986ज़िंदगानीसुदर्शन
त्रिवेणी 
स्वारथी 
पंचवटी 
पालय खानडॉ। रामकृष्ण सिन्हा
मजलूमविजय सिंह
मुख्य बलवानअनिल, टोनी के पिता
ज्वालाडॉ। देव दत्त
दिलवालामदनलाल शर्मा
भाई का दुश्मन भाई 
अम्मा 
आग और शोलाआरती के मामाजी
1987वेम 
ठिकानापुलिस इंस्पेक्टर रणबीर सिंह
तेरा करम मेरा धरम 
साट साले बाडदीपक खन्ना
नाम हे निशांजोरावर ‘ज़ावर’
इतिहासकालीचरण
इंसाफश्री अग्निहोत्री
दिल तुझ को दीयाअशोक ए। साहनी
डकैतअमृतलाल यादव
काल चक्रपुलिस इंस्पेक्टर अभय कांबले
1988तेजाबइंस्पेक्टर गगन सिंह
शूरवीरडॉ। एस मल्होत्रा
एखरी मुकबला 
मुल्जिमरंजीत कुमार
मोहब्बत के दुश्मनअबू भाई, विशेष रूप
मरना मृदंगमवसंत दादा
खूनबहगंगामें 
काल चक्र 
धरम युधकुंदन
भाईकादुश्मनभाई 
1989तुझनहींछोडूंगा 
रखवालारंजीत
परिंदाअब्दुल खान
मुजरिमपुलिस इंस्पेक्टर गोखले
मणिकाअनीवीप्लसटर्डराजित शर्मा
कसम सुहाग कीइंस्पेक्टर दिलदार दाउद
क़ैदी करेंइंस्पेक्टर अमर सिन्हा
दातारमजान खान
अपना देश पराये लॉग 
अंधेरगर्दी 
एखरी मुकबलाबजरंग
1990सैलाबपुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कपूर
पंचवटी 
कालीगंगा 
हालात 
सीआईडीमेजर बृजमोहन वर्मा
आज का अर्जुनमोहन
1991साधु संत 
पक्काबदमाश 
प्यार का देवताइंस्पेक्टर अरुण
नम्बरी आडमीएसीपी विजय प्रताप
कसमकालीकी 
जीण की साजाडॉ। संतोष
जान की कसमकुमार
इराडा 
इंस्पेक्टर धनुषकॉम। अविनाश
फतेहमेजर आनंद
देशवासीप्रताप सिंह
दस्तूर 
1992अभि अभिविश्वनाथ
जिंदगी एक जुआसीबीआई अधिकारी सुरेश चंद्र भटनागर
तिरंगारुद्रप्रताप चौहान
किस मीन कितना है दम 
इंदिरा 
दिल का क्या कसूरराजेश सक्सेना
अपराधीसत्यप्रकाश वी। नाथ
अभि अभि 
1993संतनजज साहब
प्रतिमूर्ति 
परदेसी 
खून का सिंदूर 
गार्डिशइंस्पेक्टर सैनी
खेलइंस्पेक्टर पवार
धरतीपुत्र 
भुकम्प 
अनाड़ीभाई राजा विक्रम सिंह (नंदिनी के सबसे बड़े भाई)
आसु बन अंगारे 
1994विजयपथइंस्पेक्टर राजेश सक्सेना
सुहागराय बहादुर
क्रांतिक्षेत्र 
गोपी किशनराजेश्वर चौधरी
दिलबरडीसीपी श्रीधर आत्माराम वर्मा
1995सुरक्षा 
रघुवीररवि वर्मा, कमांडो
मेरीमोहब्बतमेरानसीब 
किस्मतएसीपी आनंद
जय विक्रांतराजा
दीया और टोफानडॉ। विजय मेहरा
दिलबरडीसीपी श्रीधर आत्माराम वर्मा
अनोखीचाल 
1996राजा हिंदुस्तानीश्री सहगल, आरती के पिता
मासूमविक्रम सिंह
जानविशम्भर
हिम्मतअंधा लॉटरी बेचने वाला
अजयराजा बृजराज सिंह
1997सूरजपुलिस कमिश्नर रमाकांत
पृथ्वीधनराज
कौन सच्चा कौन झूठा unआईजी सूर्यकांत वर्मा
लहू के दो रंगधर्म शिकारी
1998बचेहुएसाबूसदरू
फोजीप्रताप सिंह
पुरैदो: अनमेई नो टकीन्यायमूर्ति, डॉ। राधाबिनोद पाल
खोटेसिक्कीपुखराज महादेवन
आक्रोश:क्रोधकाचक्रवातमहेंद्र प्रताप गुजराल / सूरज सिंह
2001: डूहज़ारएकश्री अमीरचंद
1999सौतेला 
सफारीअंजलि के पिता श्री अजीत अग्रवाल
2000खफसिंघानिया
2001शिरडी साईं बाबा 
प्यार तूने क्या कियाश्री जायसवाल, रिया के पिता
मोक्ष: मोक्षविक्रम के पिता श्री सहगल
लज्जारघुवीर के पिता
कालमंदिर 
हम हो गए आपकेऋषि के पिता श्री ओबेरॉय
गदर: एक प्रेम कथाताया
दाल:गैंगभक्तवर सिंह / मेजर बलवंत साहनी
अशोका 
2002राकेसौदागर 
दीवानगीश्री भुल्लर, सरकारी वकील
23 मार्च 1931: शहीदगौलर चड्ढा
2003ये दिल 
तालाश: हंट शुरू होता है …बाबू, अर्जुन के पिता
2005सखा न थनिर्मल ओबेरॉय

Suresh Pachouri

सुरेश पचौरी का  जन्म 1 जुलाई 1952 को हुआ है।एक भारतीय राजनीतिज्ञ और मध्य प्रदेश से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य हैं ।पचौरी का जन्म 1 जुलाई 1952 को कालिका प्रसाद के घर हुआ था। वह एक साथ स्नातक बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग में डिग्री मैकेनिकल इंजीनियरिंग से प्रौद्योगिकी के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ 1983 में ‌‌‌कार्य किया था।इनकी शादी  सुपर्णा से हुई है। जिनके दो बच्चे भी हैं।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और उन्होंने 1972 में भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में राजनीति में प्रवेश किया था। और उसके बाद उन्होंने कांग्रेस के कई पदों पर काम किया था।

सुरेश रैना

सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 ई को हुआ था।एक आक्रामक बाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज और एक सामयिक ऑफ-स्पिन गेंदबाज, उन्हें विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों में से एक माना जाता है।यह इंडियन प्रिमियर लिग के कप्तान रह चुके हैं।भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की है और वह भारत की कप्तानी करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं।इन्होंने अपना पहला मैच श्रिलंका  के खिलाफ 19 साल की उम्र के अंदर किया था।सुरेश रैना एक कश्मीरी पंडित हैं , जो रेनवाड़ी , श्रीनगर से हैं ।और अब राजनगर गाजियाबाद के अंदर रहते हैं।

क्तिगतजानकारी
पूरानामसुरेश कुमार रैना
उत्पन्नहोनेवाली27 नवंबर 1986 (उम्र 34)
मुरादनगर , उत्तर प्रदेश , भारत
उपनामसोनू, चिन्ना थला 
ऊंचाई5 फीट 9 (175 सेमी)
बल्लेबाजीबाएं हाथ से काम करने वाला
बॉलिंगदाहिना हाथ ऑफ स्पिन
भूमिकाबल्लेबाज

Subra Suresh

Subra Suresh

सुब्रा सुरेश एक भारतीय-अमेरिकी जैविक इंजीनियर , सामग्री वैज्ञानिक और अकादमिक प्रशासक हैं। 1 जनवरी 2018 को, उन्हें सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (एनटीयू) के चौथे अध्यक्ष के रूप में उद्घाटन किया था। वर्तमान मे यह वहीं पर प्रोफेसर भी हैं।

‌‌‌सन 2007 से 2010 के बीच वह कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष थे।सुरेश को 2002 में यूएस नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग , 2012 में नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज और 2013 में इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिन के लिए भी चुना गया था।

‌‌‌सुरेश का जन्म 1956 ई के अंदर तमिलनाडू के अंदर हुआ था और 15 साल की उम्र मे उन्होंने स्नातक की उपाधी प्राप्त की थी।मई 1977 में, उन्होंने चेन्नई में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास से बीटेक की डिग्री प्राप्त की , स्नातक की उपाधि प्राप्त की। और उसके बाद उन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग ‌‌‌के अंदर मास्टर डिग्री भी प्राप्त की थी।

व्यक्तिगतविवरण
उत्पन्नहोनेवाली1956 (आयु 64-65)
बॉम्बे , भारत
अल्मामेटरभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास
आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
पुरस्कारपद्म श्री (2011)
बेंजामिन फ्रैंकलिन मेडल (2013) टिमोचेंको
मेडल (2012)
एरिंगेन मेडल (2008)
यूरोपीय सामग्री पदक (2007) ,
NAE (2002),
NAS (2012)
NAM (2013)

J. Suresh

जे। सुरेश एक भारतीय फिल्म निर्देशक हैं, जिन्होंने तमिल फिल्मों का निर्देशन किया है।इन्होंने 1998 ई के अंदर कैरियर की शूरूआत की थी। एक मंदिर में जून 2001 के मीरा नामक एक अभिनेत्री से शादी करली थी।

D. Suresh Babu

‌‌‌सुरेश बाबू का जन्म जन्म 24 दिसंबर 1958 को हुआ था । यह एक फिल्म निर्माता और निर्देशक भी हैं इनका खुद का स्टुडियो भी है।वह निर्माता डी रामनायडू  के बेटे और लोकप्रिय अभिनेता वेंकटेश के बड़े भाई हैं ।  उन्होंने मद्रास के डॉन बोस्को स्कूल में स्कूली शिक्षा प्राप्त की । उन्होंने लोयोला कॉलेज से अपना पीयूसी पूरा किया ।

‌‌‌इन्होंने लक्ष्मी से शादी की जिससे इनको तीन बच्चे भी हैं।उन्होंने 1982 में फिल्म देवाथा से अपने करियर की शुरुआत की थी।

‌‌‌इनको मिलने वाले पुरस्कार कुछ इस प्रकार से हैं।

समारोहसालवर्ग
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार1999बेस्ट फीचर फिल्म तेलुगु
फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ2012सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवार्ड – तेलुगु
नंदी पुरस्कार1998सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म (कांस्य) के लिए नंदी पुरस्कार
1999सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म (गोल्ड) के लिए नंदी पुरस्कार
2003बेस्ट होम-व्यूइंग फ़ीचर फ़िल्म
2004
नागिरेड्डी-चक्रपाणि राष्ट्रीय पुरस्कार2012विभिन्न फिल्में
टीएसआर – टीवी 9 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार2015सर्वश्रेष्ठ फिल्म [21]

सुरेश नाम की राशी और स्वाभाव प्यार और फेमस लोग

सुभाष नाम की राशि ,कैरियर और प्यार

सुरेंद्र नाम की राशि और सुरेंद्र का अर्थ व मतलब

सरिता नाम की राशि और सरिता नाम के लोगों का स्वाभाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *