स्वर्ण का पर्यायवाची शब्द, उपयोगी है तुरन्त याद करे

स्वर्ण का पर्यायवाची शब्द या स्वर्ण का समानार्थी शब्द (swarn ka paryayvachi shabd ya SWARN ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।

स्वर्ण के 16  पर्यायवाची शब्द या स्वर्ण का समानार्थी शब्द (SWARN  ka paryayvachi shabd ya SWARN  ka samanarthi shabd)

1.            सुवर्ण – Suvarn

2.            कनक – Kanak

3.            सोना – Sona

4.            कुंदन – Kundan

5.            हाटक – Haatak

6.            हेम – Hem

7.            महारजत – Maharajat

8.            हारक – Haarak

9.            जातरूप – Jataroop

10.          संपत्ति – Sampatti

11.          धन – Dhan

12.          हेन – Hen

13.          तपनीय – Tapaniye

14.          हिरण्य – Hirany

15.          कंचन – Kanchan

16.          तामरस – Tamras

स्वर्ण के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of SWARN in Hindi)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
स्वर्णसुवर्णकनकसोनाकुंदनहाटकहेममहारजत,  हारकजातरूपसंपत्तिधनहेनतपनीयहिरण्यकंचनतामरस,
स्वर्ण in Hindisuvarn, kanak, sona, kundan, haatak, hem, mahaarajat,  haarak, jaataroop, sampatti, dhan, hen, tapaneey, hirany, kanchan, taamaras,  
स्वर्ण in EnglishGold
महत्वपूर्णकनककुंदनहिरण्यहाटकजातरूपकंचन और हेम आदी ।

‌‌‌

स्वर्ण का पर्यायवाची शब्द, उपयोगी है तुरन्त याद करे

स्वर्ण का अर्थ हिंदी में || meaning of  SWARN in hindi

दोस्तो स्वर्ण का अर्थ होता है सोना ।

और आज के समय में ऐसा कोई नही है जो की सोने के बारे मे नही जानता है। खासकर अगर आप एक महिला हो या फिर कन्या हो तो इसका मतलब है की आप विशेष रूप से सोने के बारे में जानती हो ।क्योकी कन्याओ को छोटी सी उम्र में ही सोने से बने आभुषण पहनाए जाने लग जाते है और इस कारण से कन्याओ को विशेष रूप से यह पता होता है की सोना क्या है तो आप जिस सोने के बारे में जानते हो असल में वही स्वर्ण है और इस बारे में आपको पता होना चाहिए ।

दोस्तो आपको बता दे की इस स्वर्ण के अगर अर्थ की बात की जाए तो वह अलग अलग हो सकता है जो कुछ इस तरह से है —

वह जिसे हम सोना कहते है स्वर्ण होता हैं

वह जो सवर्ण होता है स्वर्ण होता है ।

वह जिसे कनक कहा जाता है वह भी स्वर्ण होता है।

वह जो हमे के नाम से जाना जाता है स्वर्ण होता है ।

तो कुल मिलाकर बात यह है की स्वर्ण वह है जिसे हम सोना कहते हैं

‌‌‌स्वर्ण शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word SWARN in a sentence in Hindi

काश मेरे पास स्वर्ण के बने बिस्कीट होते ।

रामलाल ने अपनी बेटी के विवाह में बहुत अधिक स्वर्ण दिए ।

आज के समय में स्वर्ण का भाव आसमान छु रहा है भला आम आदमी कैसे खरीददारी कर सकता है।

मुझे जंगल में एक स्वर्ण की खादान मिली ।

‌‌‌स्वर्ण क्या होता है बताइए || tell me what is SWARN in Hindi

दोस्तो अगर हम स्वर्ण के बारे में बात करते है तो आपको बात दे की यह स्वर्ण वही होता हे जिसे हम कनक के रूप में जानते है ।

अब बहुत से साथ होते है की यह कनक क्या होता है । दोस्तो सबसे पहले तो आप अपनी मांता या पत्नी के पास जाओ और फिर उनसे पूछो की तुम्हारे सोने के बने हुए गहने कहां पर है और फिर उन गहनो को अपने हाथो में लेकर देखो । अब यह आप सोना जो देख रहे हो वही असल में कनक है।

कहने का मतलब है की कनक सोने को कहा जाता है और स्वर्ण भी सोने को कहते है और यह जो सोना है वह आपकी मां के पास​ मिल जाएगा । हालाकी कुछ परिवार ऐसे होते है जो की काफी निर्धन है तो उनके पास स्वर्ण देखने को भी नही मिल सकता है । तो ऐसे में अगर उनको सोना देखना है तो खुब अध्ययन करना चाहिए और जीवन में सफल बन जाना चा​हिए और​ फिर स्वर्ण को खरीद कर स्वयं ही नही बल्की अपने पुरे परिवार को दिखाए ।

इस तरह से दोस्तो आपको बात दे की सोना जो होता है असल में वही स्वर्ण होता है तो इस बारे में आपको पता होना चाहिए । वैसे आपको बता दे की सोने के भी यही पर्यायवाची है तो आप एक साथ दो तरह के पर्यायवाची को भी याद कर सकते है।

हमने स्वर्ण के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे स्वर्ण के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *