स्वतंत्रता का पर्यायवाची शब्द या स्वतंत्रता का समानार्थी शब्द (Swatantrata ka paryayvachi shabd ya SWATANTRATA ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर अच्छी जानकारी मिलेगी, साथ ही स्वतंत्रता को पूरी तरह से समझाएगे
1. आजादी (aazaadi)
2. आजाद (aazaad)
3. मुक्ति (mukti)
4. स्वाधीनता (swaadhinta)
5. विमुक्त (vimukt)
6. रिहा (riha)
7. स्वच्छंद (svachhand)
8. स्वतंत्र (swatantra)
9. बरी (bari)
10. फ़्रीडम (freedom)
11. इंडिपेंडेंस (independence)
12. लिबरटी (liberty)
13. उन्मुक्तता (unmuktata)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
स्वतंत्रता | आजादी, आजाद, मुक्ति, स्वाधीनता, विमुक्त, रिहा, स्वच्छंद, स्वतंत्र, बरी, फ़्रीडम, इंडिपेंडेंस, लिबरटी, उन्मुक्तता । |
स्वतंत्रता in Hindi | aajaadee, aajaad, mukti, svaadheenata, vimukt, riha, svachchhand, svatantr, baree, freedam, indipendens, libaratee, unmuktata . |
स्वतंत्रता in English | freedom, independence, liberty, liberties, independency, originality |
महत्वपूर्ण | आजादी, आजाद, मुक्ति, स्वाधीनता । |
दोस्तो स्वतंत्रता का अर्थ होता है आजादी ।
यानि स्वतंत्रता वह होती है जिसमं आजादी मिल जाती है । यानि यह एक तरह का स्वतंत्र होने का भाव होता है । जिसमें मानव किसी दूसरे के कब्जे से या गुलामी से आजाद हो जाता है ।
जैसे की कोई व्यक्ति है जो की किसी के नोकर के रूप मे काम करता है और उसे यह करना पड़ रहा है शायद कुछ कर्जा हो जाता है और उसे चुकाने के लिए किया जा रहा है।
तो जब वह व्यक्ति इस गुलामी से आजाद हो जाता है तो इसे स्वतंत्रता मिलना कहा जाता है । और इसी तरह से स्वतंत्रता के अनेको अर्थ होते है जैसे की —
स्वतंत्र होने का भाव स्वतंत्रता है ।
वह जिसे आजादी कहा जाता है स्वतंत्रता है ।
गुलामी से मुक्ति मिलना यानि मुक्ति स्वतंत्रता है ।
तो इस तरह से स्वतंत्रता के अर्थ वही है जो की इसके पर्यायवाची शब्द है ।
जब से भारत को स्वतंत्रता मिली है तब से सभी के मौज हो गई ।
इस गाव को कुछ अमीरो से स्वतंत्रता चाहिए ।
सुरज ने बरसो पहले सेठ से धन लिया था जिसे चुकाने के लिए आज भी वह सेठ का गुलाम बना है, अब तो बस स्वतंत्रता का इंजार कर रहा है ।
कैदियो को जेल से स्वतंत्रता कभी नही मिल सकती ।
दोस्तो आपको पता है की भारत पहले के समय में अनेक अंग्रेजो का गुलाम हुआ करता था । मतलब भारत पर अंग्रेज शासन करते थे और इसे अपने अनुसार चलाने का काम करते थे । जिसके कारण से भारत के जो अपने लोग थे उनका जीवन काफी कठिन बना रहता था ।
भारत में रहने वाले जो लोग थे वे अपने जीवन को इस तरह से नही जी पाते थे की वे खुश रह सके । बल्की भारत के लोग तो इस अंग्रेजी सांसन से काफी परेशान हो चुके थे । जिसके कारण से वे हमेशा इससे आजादी चाहते थे । मगर कहते है की कोई भी बड़ा काम आसानी से पूरा नही होता है ।
मगर जब भारत के लोगो ने मिलकर इस पर काम किया तो एक समय ऐसा जरूर आ गया जब भारत के अपने लोगो को आजादी मिल गई थी ।
भारत में जो लोग रहते थे वे अंग्रेजो से स्वतंत्रता प्राप्त कर चुके थे अैर उसके बाद में भारत एक स्वतंत्र देश बन गया जहां पर कुछ अधिकार बना गए और सभी को एक ऐसा अधिक दिया गया जो की स्वतंत्रता का था ।
मतलब सभी अपने जीवन में स्वतंत्र है कोई भी किसी का गुलाम नही है । मगर कहते है की यह गुलामी ऐसी है की आसानी से पीछा छोड़ती नही है और आज भी कुछ ऐसे गरीब लोग है जो की अमीरो की गुलामी कर रहे है और वे इस गुलामी से स्वतंत्रता की आशा लिए बैठे है । वे अपने मन में सोचते है की कभी ऐसा समय भी आएग जब उन्हे स्वतंत्रता मिल जाएगी । और ऐसा एक दिन जरूर आने वाला है ।
तो कुल मिलकार यह समझे की स्वतंत्रता आजादी को कहा जाता है और जो आजादी है वह स्वतंत्रता है ।
स्वतंत्रता क्या होता है और इसके पर्यायवाची शब्द क्या होते है इस बारे में यहां पर आपको जानकारी मिली है। आपको बता दे की परिक्षाओ की दृष्टि से यह पर्यायवाची शब्द महत्वपूर्ण है तो याद जरूर कर ले ।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…