तारा का पर्यायवाची शब्द हिंदी में
दोस्तो आपको इस लेख के अंदर तारा का पर्यायवाची शब्द tara ka paryayvachi shabd या तारा का समानार्थी शब्द tara ka samanarthi shabd के बारे मे जानकारी मिलेगी । साथ ही लेख कें अंदर तारा के बारे मे बहुत कुछ बताया गया है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
तारा का पर्यायवाची शब्द और तारा का समानार्थी शब्द {tara ka paryayvachi shabd / tara ka samanarthi shabd}
शब्द [shabd] | पर्यायवाची शब्द और समानार्थी शब्द [paryayvachi shabd / samanarthi shabd] |
तारा | सितारा, नक्षत्र, तारक, ग्रह, तारीक, भाग्य, किस्मत, उडु, स्टार, दीप्ति, नक्षत्रीय, तारकीय , नाक्षत्रिकं, उल्का, उद्धारक, चमक, प्रकाश । |
tara | sitara nakshatr, Tarak, grah, tarik, bhagy, kismet, deepti, nakshtriy, ulka, uddharak, chamak, prakash. |
star | Fate, fortune, planet, spangle, star, asterism, constellation, astral, savior, protector, deliverer, saviour, fate, luck, fortune, destiny, astral, meteor, shooting star, savior. |
तारा क्या होता है –
रात्री के समय आकाश मे चमकते हुए छोटे छोटे बिंदू से जो टिमटिमाते रहते है तारा कहलाते है । यह एक खगोलीय पिंड होते है । जो स्वयं प्रकाशित होते है । साथ ही इनमे उष्ण वाति की द्रव्यमात्रा भी मोजुद होती है ।
तारा का पर्यायवाची शब्द का वाक्य में प्रयोग
- आज तो चांद की रोशनी इतनी है की तारा दिखाई तक नही दे रहा है ।
- जब चांद की रोशनी बिल्कुल नही होती है तो आसमान पूरा का पूरा तारो से भरा दिखाई देता है जिसे देखने पर बडा ही अच्छा लगता है।
- आज मैंने रात को एक सितारा टूटता हुए देखा ।
- टिमटिमाता हुआ तारा देखने पर मन बडा ही आन्नदित होता है।
- आज तो पूरा भ्रमांड नक्षत्र से भरा हुआ है ।
- भ्रमांड के सात नक्षत्र आज एक सीध मे होगे आज बडा ही शुभ दिन है ।
- आज मैंने एक बडे उल्का को देखा जिसकी रोशनी के आगे बाकी तारे छोटे थे ।
तारो के 22 रोचक तथ्य taro ke 22 rochak tathya
- अंतरिक्ष वेज्ञानिको ने दावा किया है की आसमान मे ज्यादा से ज्यादा 4 अरब तारे है ।
- आपको जानकर हैरानी होगी की जब सूर्य अपने 100 वर्ष मे जितनी ऊर्जा खपत करता है उतनी तो सुपरनोवा तारा अपने एक विस्फोट मे खपत कर देता है ।
- आपको जान कर हैरानी होगी की जो तारा टूटता हुआ नजर आता है वह असल मे तारा नही होता बल्की उल्का पिंड होता है ।
- अंतरिक्ष वेज्ञानिको ने दावा किया है की जब कोई व्यक्ति अपनी नंगी आंखो से तारो को देखेगा तो उसे ज्यादा से ज्यादा 9096 तारे ही दिखाई देगे । मगर इससे अधिक तारे भी आसमान मे है जो विशेष उपकरण की मदद से दिखाई देते है ।
- Anomia, methane and ice के कणों से मिलकर एक पूछ का निर्माण होता है जो एक तारे के पिछे लगी रहती है । यह तारा पुच्छ वाला तारा ही होता है ।
- टेलिस्कोप एक ऐसा उपकरण है जिसकी मदद से तारो को देखा जा सकता है। यह एक दुरबिन की तरह ही होता है ।
- आपको पता तक नही होगा की जो तारा जितना बडा होता है उसकी उम्र उतनी ही कम होती है और इसी के विपरीत जो तारा जितना छोटा होता है उसकी उम्र उतनी ही कम होती है।
- तारो की सख्या 18 दिन के बाद एक एक बडती जाती है क्योकी 18 दिन के बाद मे एक नए तारे का जन्म होता है ।
- आकाश मे धूमकेतु नाम के तारे भी पाए जाते है जिन्हे पुच्छ वाले तारे भी कहा जाता है । ये तारे अक्सर सूर्य के आस पास दिखाई देते है ।
- सूर्य देखने मे तारो से बडा दिखाई देता है मगर ऐसा नही है असल मे तारे सूर्य से बडे होते है मगर वे सूर्य से भी बहुत दूर स्थित होने के कारण से हमे छोटे दिखाई देते है । और यही कारण है की सूर्य की रोशनी के कारण से तारे छुप जाते है ।
- वेज्ञानिको का मानना है की जब तारे को 10 अरब साल हो जात है तो वे नष्ट हो जाते है । मगर यह सभी के लिए लागू नही होता बल्की कुछ तारे तो ऐसे होते है जो 1 अरब साल मे ही खत्म हो जाते है ।
- सूर्य भी एक तारा है जो पृथ्वी को चमकाने का काम करता है । मगर यह सबसे नजदिक का तारा होने के कारण से पृथ्वी पर इतनी रोशनी पहुचा पाता है ।
- सैंटोरी भ्रमाण्ड मे पाया जाने वाला एक प्रकार का तारा है जो सूर्य के बाद दूसरे नम्बर पर आता है। यानि पृथ्वी के निकट सूर्य पहला तारा है और दूसरा तारा सैंटोरी है ।
- अगर किसी तारे का रंग लाल होता है तो वह तारा सबसे ठंडा रहता है ।
- उल्का पिंड ऐसे तारे होते है जो हमे नंगी आंखो से टूटते हुए दिखाई देते है ।
- Uy scuti नाम का एक तारा भ्रमाण्ड मे पाया जाता है जो अन्य तारो से बडा है । यानि सबसे बडा तारा यही है ।
- सूजर भी एक तारा है जो अपने स्वयं के प्रकाश से चमकता है ।
- हैली धूमकेतु एक ऐसा तारा है जो सबसे प्रसिद्ध होता है । मगर यह एक साधारण तारा न होकर पुच्छ वाला तारा होता है । इस तारे के बारे मे सबसे पहले खगोलशास्त्री एडमंड हैली ने बताया था ।
- ध्रुव तारा भी सूर्य से काफी अधिक बडा व चमकीला बताया जाता है । इस तारे मे सूर्य से भी अधिक चमक होती है यानि सूर्य से 2500 गुणा बडा यह तारा होता है ।
- आपको जानकर हैरानी होगी की तारे टिमटिमाते नही है बल्की जब पृथ्वी अपने अक्ष पर घुमती है और तारे अपने स्थान पर रहते है तो ऐसा दिखाई देता है ।
- ताप के आधार पर तारे तिन प्राकर के होते है लाल , सफेद और नीला । लाल , सफेद और नीला इन तारो का रंग होता है ।
- पृथ्वी से तारे सूर्य से भी अधिक दूरी पर होने के कारण से इनकी रोशनी समय पर पृथ्वी पर नही पहुंची बल्की कई साल बाद तारे की रोशनी पृथ्वी पर पहुंचती है ।
तारो का जन्म कैसे होता है या तारो की उत्पत्ति
तारा भ्रमाण्ड मे चमकने वाला एक प्रकार का खगोलीय पिंड है । जिसका जन्म धूल के कण और एक गैस से मिलने से होता है । यह गैस अंतर्वर्ती गैस होती है । आकाश मे गैस के बादल बने होते है जो सामन्यत उदासनी अस्वस्था मे पाए जाते है। और ये गैस के बादल गतिशील भी होते है । मगर इन गैस के बादल को गतिशील करने के लिए ऐसे तारे इसके समिप आते है जो स्वयं बहुत अधिक उष्ण तारा हो । जिसके कारण से उष्ण तारा इन गैस के बादलो पर क्रिया कर कर इसमे नाभिक पैदा कर देता है ।
अब क्योकी अभी भी इस गैस के बादल और तारे के पास बहुत अधिक मात्रा मे गैस व धूल मोजूद होती है । जो की नाभिक की और खिचती जाती है । जिसके कारण से गैस व धूल नाभिक मे जमा हो जाती है । इस तरह से बार बार क्रिया होती रहती है जिसके कारण से नाभिक का आकार बढ जाता है और आकर बढ जाने के कारण से इसकी ऊर्जा भी अधिक होती जाती है ।
साथ ही इस समय एक अभिक्रिया शुरू होती है जिसे नाभिकीय अभिक्रिया के नाम से जाना जाता है । नाभिकीय अभिक्रिया के कारण से इस नाभिक से प्रकाश का उत्सर्जन होना शुरू हो जाता है जो समय के साथ बढता जाता है क्योकी नाभिक मे गैस और धूल के कण भी बढते जाते है जिससे अभिक्रिया भी बढती जाती है । इस तरह से फिर प्रकाश ऊर्जा भी बढ जाती है । अब जिस आकार से प्रकाश ऊर्जा निकलती है उसे ही तारा कहा जाता है ।
यानि तारे का जन्म इसी तरह हुआ । अब जो तारा जितना विशाल होगा और जिसमे जितना अधिक ताप होगा वह तारा उतना ही अधिक प्रकाश का उत्सर्जन करता रहेगा । यानि तारे का प्रकाश उत्सर्जन करना उसके आकार और उसके ताप पर निर्भकर करता है । मगर समय के साथ जब ये तारे ठंडे होने लग जाते है तो उनका आकार भी छोटा हो जाता है जिसके कारण से इसमे ताप की कमी आ जाती है । और यह स्वयंप्रकाश बहुत कम फैलाते है ।
तारे क्यो टिमटिमाते है
तारो का जीवन बडा ही विचित्र है क्योकी वे पृथ्वी से इतनी दूरी पर होने के बाद भी पृथ्वी पर रोशनी पहुचाते ही रहते है । हालाकी इनकी रोशनी इतनी अधिक शक्तिशाली नही होती है जिसके कारण से ये हमे दिन में दिखाई नही देते है । मगर इसके विपरित सूर्य जो तारो के मुकाबले पृथ्वी के सबसे निकट पाया जाता है । जिसके कारण से इसकी रोशनी पृथ्वी पर आसानी से पहुंच जाती है । मगर इसकी रोशनी तारो के मुकाबले बहुत कम होती है ।
अब तारो की रोशनी इतनी दूरी तय कर कर पृथ्वी पर आती है तो जाहिर होगा की भ्रमाण्ड मे अन्य मोजुद कणो से उसकी रोशनी टकरा कर नष्ट हुई होगी । जिससे तारो की रोशनी बहुत ही कम बचती है । इसके अलावा भ्रमाण्ड मे चलने वाली सौर हवाए और इसके अलावा बहुत सी गैसे व बहुत प्रकार की क्रिया होती रहती है । जिसे पार कर कर तारो की रोशनी हमारे पास पहुंचती है ।
अब जब पृथ्वी मे तारो की रोशनी पहुंच जाती है तो वह फिर वायुमंडल की परतो से गुजरती है । जिनका तापमान भी अलग होता है । साथ ही वायुमंडल मे अनेक धुल के कण भी पाए जाते है । जिनसे होकर तारो की रोशनी को पृथ्वी पर हमारे तक पहुचना होता है । मगर इस बिच मे तारो का प्रकाश वायुमंडल की परत और धुल के कणो के कारण से विवर्तन हो जाता है । यही कारण है की तारे टिमटिमाते हुए नजर आते है ।
असल मे तारे टिमटिमाते नही है यह इस बात से समझ मे आ जाता है । जिसके कारण से जहां पर तारा होता है वह स्थिती हमे नजर नही आती बल्की जिस स्थान पर तारा होता ही नही है वह स्थिती हमे नजर आती है और हम समझते है की तारा वही है ।
तारो का टूटना क्या होता है
दोस्तो रात्री के समय जब पूरा आकाश तारो से जगमगाता रहता है तो आसमान बडा ही अच्छा लगता है । इसी के बिच कभी कभी ऐसा देखने को मिलता है की तारा चलता हुआ आगे बढता रहता है और कुछ दूर तय करने के बाद मे वह दिखाई नही देता है । अब इस घटना को तारा टूटना कहा जाता है । मगर ऐसा नही है क्योकी कोई भी तारा टूटता नही है ।
क्योकी तारा हमारी पृथ्वी से काफी दूरी पर रहता है और उससे पहले सूर्य हमारी पृथ्वी के नजदिक होता है । क्योकी आपको पता है की तारा सूर्य से भी बडा होता है तो उसका टूटना कितनी बडी घातक हो सकता है यह तो कोई सोच भी नही सकता है । क्योकी तारा जो होता है वह सूर्य से भी अधिक विशाल और ऊर्जा से भरपूर होता है । जब एक सूर्य का ताप ही पृथ्वी पर अधिक हो रहा है तो तारो का ताप कितना होगा वह सहन कैसे होता है । इस कारण से कहा जा सकता है तारा टूटता नही है ।
अब जो तारे के जैसी रोशनी दिखाई देती है तो वह कोई तारा नही होता बल्की वह उल्कापिंड या गैस के गोले होते है । अब जब उल्कापिंड भ्रमण करते हुए पृथ्वी की और आते है तो वे हमे गति करते हुए दिखाई देते है । मगर पृथ्वी का वायुमंडल को वे गैस के गोल या उल्कापिंड पार नही कर सकते है । और जब उल्कापिंड पृथ्वी के वायुमंडल से टकराते है तो जल कर नष्ट हो जाते है ।
जिसके कारण से हमे वे दिखाई देना बंद हो जाते है । इस तरह की घटना अक्सर आकाश मे होती रहती है जो हमे नंगी आंखो से साफ दिखाई नही देती है और हमे लगता है की तारा टूटा है । मगर फिर भी जब यह घटना होती है तो कुछ लोग इसका शुभ बताते है तो कुछ अशुभ बताते है ।
इसी शुभ अवधारणा के कारण से जब भी किसी को तारा टूटता हुआ दिखाई देता है तो वह अपनी आंख मिच कर अपनी इच्छा पूरी करने की मांग करता है । इसके साथ ही अशुभ मे जब मनुष्य टूटता तारा दिखता है उस पर संकट आता है ऐसा माना जाता है । मगर यह केवल अवधारणा है इसका वेज्ञानिक कोई महत्व नही है ।
तारा क्या है इस बारे में और इसके पर्यायवाची शब्दो के बारे में तो आपको इस लेख में हमने अच्छी तरह से समझाने की कोशिश की है ।
दोस्तो वैसे आपको बता दे की तारा जो होता है उसके बारे में आप बहुत ही अच्छी तरह से जानते है । क्योकी आप जैसे ही रात होती है तो इनको देखने लग जाते है तो यह तो जरूर पता है की तारा क्या है ।
वैसे यह जो तारा होता है उससे जुड़ी कुछ ऐसी बाते होती है जो की आपको शायद ही पता होगी और इनके बारे में भी हमने आपको अच्छी जानकारी दी है ।
अगर अब तारा के पर्यायवाची शब्दो के बारे में कुछ पूछना है तो कमेंट कर देना ।