हम लोग अपने घरों के अंदर रोजाना रोटी तो बनाते ही हैं। हालांकि रोटी को लेकर भी कई तरह की शुभ और अशुभ मान्यताएं हैं। हालांकि यह मान्यताएं सभी लोगों के लिए नहीं हैं। मगर जो लोग इनके उपर भरोशा करते हैं। उनके लिए हो सकता है , कि यह काम करती हों । कई बार चीजें साइलेंट तरीके से होती हैं। और हम इन चीजों के उपर गौर नहीं करते हैं। जैसे कि यदि आप रोटी बना रहे हैं , और गलती से रोटी के उपर ही रोटी गिर जाती है । तो यह एक तरह से अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। इसको बुरा ही संकेत माना जाता है। अब आपके दिमाग के अंदर यह आता होगा , कि इससे क्या क्या बुरा हो सकता है ? तो आपको बतादें कि इससे बहुत कुछ बुरा हो सकता है ?
दोस्तों तवे पर रोटी पर रोटी गिरना अपव्यय और बर्बादी का संकेत माना जाता है। माना जाता है कि इस तरह से आप अनाज को बरबाद कर रहे हैं। और जिस घर के अंदर बार बार ऐसा हो रहा है धीरे धीरे वहां से माता लक्ष्मी रूठ कर चली जाती है। जोकि जरा भी अच्छी बात नहीं है। जीवन के अंदर परेशानी आने के बारे मे संकेत है।
दोस्तों तवे पर रोटी पर रोटी गिरना इस बात का भी संकेत देता है , कि आपके घर के अंदर जल्दी ही गरीबी आने वाली है। और आपको पता ही है , कि आजकल बिना पैसों के जीवन कितना अधिक कठिन हो चुका है। यदि आपके पास पैसा नहीं है ? तो इसका मतलब यह है , कि कुछ भी नहीं है।
रोटी पर रोटी गिरना माँ अन्नपूर्णा का अपमान माना जाता है।तो ऐसी स्थिति के अंदर भविष्य मे आपके यहां पर भोजन की कमी हो सकती है। इसलिए आपको संभल कर रहना चाहिए । और ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए , जिससे समस्याएं और अधिक बढ़ें।
रोटी पर रोटी गिरने को अशुभ माना जाता है। और यह माना जाता है , कि जल्दी ही आपके साथ कुछ ना कुछ बुरा हो सकता है ? क्या बुरा हो सकता है ? इसके बारे मे किसी को नहीं पता है। बस आपके लिए यही है , कि आप खुद को तैयार रखें।
कुछ जगहों पर यह भी माना जाता है , कि यदि रोटी के उपर रोटी गिरती है , तो यह संकेत देता है , कि इससे आपके घर की शांति भंग हो सकती है। और आपके घर के अंदर कलह होने के चांस काफी अधिक बढ़ सकते हैं। तो आपको आपको सावधानी बरतने की जरूरत हो सकती है।
दोस्तों यदि आपके यहां पर अक्सर रोटी के उपर रोटी गिर जाती है , तो यह एक बुरा संकेत है। इसका मतलब यह भी हो सकता है , कि आपके यहां पर कोई ना कोई बीमारी आ सकती है। जिसकी वजह से आप परेशान हो सकते हैं। घर के सदस्य काफी परेशान हो सकते हैं। आपको समझना होगा ।
दोस्तों यदि बार बार रोटी के उपर रोटी गिर रही है , तो यह एक तरह से बुरा समय आने के बारे मे संकेत देता है। यह संकेत देता है , कि जल्दी ही समय ऐसा हो सकता है , जोकि आपके लिए परेशानी का सबब बनेगा ।
यदि रोटी पर रोटी गिर जाए, तो इसे तुरंत उठाकर साफ कर लेना चाहिए। इसे कुत्ते या बिल्ली को खिलाया जा सकता है, या इसे जमीन में गाड़ दिया जा सकता है। यह बुराई को दूर करने और अच्छे भाग्य को लाने में मदद करेगा। इसके अलावा आप कुछ और भी कर सकते हैं। जैसे
लाल लिफाफे में कुछ सिक्के रखें और उन्हें अपने घर के मुख्य द्वार पर रखें।
अपने घर के चारों ओर नमक छिड़कें।
अपने घर में धूप जलाएं।
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं। कि मान्यताएं हमेशा सच नहीं होती हैं। यदि आप मान्यताओं पर भरोशा करते हैं , तो ठीक है। और अपनी कुंडली को आप किसी को दिखा सकते हैं। यदि कुछ भी ठीक नहीं है , तो उसके बारे मे पंडित बता देंगे । और कुछ उपाय आपको दे सकते हैं। उन उपायों को करने के बाद आप समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
धनतेरस के अंदर कई सारी चीजों के खरीदने का प्रचलन होता है। और आपने भी…
दोस्तों हमारे शास्त्रों के अंदर कई सारे नियम दिये गए हैं। हालांकि हम बार बार…
सोना चांदी एक साथ रखने से क्या होता है।अक्सर यह देखने को मिलता है ,…
पूजा के नारियल में फूल निकलना शुभ या अशुभ कैसा होता है ? जानेंगे।जब हम…
अक्सर जब आप कभी मंदिर गए होंगे , तो वहां पर आपने देखा होगा ,…
oont ki haddi ghar mein rakhne se kya hota hai दोस्तों ऊंट की हड्डी के…