दोस्तों टेडी बियर के बारे मे आपको पता ही है। अक्सर हर घर के अंदर आपको टेडी बियर मिल जाएगा । बहुत से लोग यह सवाल करते हैं , कि घर मे टेडी बियर को रखना शुभ होता है या अशुभ होता है ? तो आपको बतादें कि टेडी बियर को रखना काफी अधिक शुभ माना जाता है। इसको घर मे रखने के कई सारे फायदे आपको मिलते हैं। हालांकि इसके कुछ संभावित नुकसान भी हो सकते हैं। जिसके बारे मे भी हम बात करने वाले हैं।
पश्चिम देशों के अंदर माना जाता है , कि टेडी बियर एक ऐसी चीज होती है , जोकि बच्चों की रक्षा करने का काम करती है। उनको संकट से बचाने का काम करती है। हालांकि यह बस एक मान्यता ही है। इसकी वजह से वहां पर हर बच्चे के पास आपको एक टेडी बियर मिल जाता है।
दोस्तों आपको बतादें कि बुरे सपनों से बचाने मे भी टेडी बियर मदद करता है। यदि आपको अक्सर रात को सोने के बाद बुरे सपने आते हैं , तो अपने टेडी को साथ लें और उसके बाद सो जाएं । ऐसा करने से आपको बुरे सपने नहीं आएंगे । यदि बच्चों को बुरे सपने आते हैं , तो वे भी यह कर सकते हैं।
दोस्तों आपने देखा होगा कि कुछ बच्चे टेडी बियर को अपने साथ लेकर सोते हैं। और ऐसा माना जाता है , कि ऐसा करने से उनको काफी बेहतर नींद आती है। क्योंकि उनको लगता है , कि वे अपने साथी या फिर दोस्त के साथ सो रहे हैं। जिससे कि वे पूरी रात काफी चैन की नींद सोते रहते हैं।
अक्सर कुछ बच्चे अकेले होते हैं। और उनको अकेलापन काफी अधिक परेशान करता है , तो ऐसी दशा के अंदर उनके टाइमपास के लिए टेडी बियर एक अच्छा रोल अदा कर सकता है। वे उसके साथ कुछ समय खेल सकते हैं। और इससे वे काफी अधिक बोरियत का अनुभव नहीं कर पाएंगे।
हर छोटे बच्चे को अपना एक दोस्त चाहिए होता है। ऐसी स्थिति के अंदर टेडी बियर काफी काम का बन जाता है। बच्चे उसके साथ खेल सकते हैं। और उसको लेकर काफी खुश रह सकते हैं। यह आपके बच्चों का एक सुरक्षित दोस्त बन जाता है।
टेडी बियर का आपके घर मे होना इसलिए भी जरूरी होता है। क्योंकि यह आपके बच्चे को खुशी प्रदान करता है। जब बच्चा टेडी के साथ होता है , तो उसे अकेलापन महसूस नहीं होता है। वह उसको प्यार करता है। और उसका अच्छी तरह से ख्याल रखता है , जिससे बच्चे को काफी अलग तरह का अनुभव होता है। अपने बच्चे को खुश करने के लिए भी टेडी बियर को आप अपने घर मे रख सकते हैं।
टेडी बियर को यदि आप घर मे रखते हैं। तो इससे आपके बच्चे के चेहरे पर अक्सर मुस्कान रहती है। और इसकी वजह से आपके बच्चे के अंदर सकारात्मक भावों का संचार होता है , जोकि आपके लिए काफी अच्छी बात हो सकती है। घर मे खुशहाली लाने के लिए यह एक तरह से काफी अच्छा उपाय हो सकता है।
घर मे एक टेडी बियर का होना बच्चों की कल्पनाशीलता को बढ़ाने का काम करता है , क्योंकि वे अपने टेडी बियर को कहानियां सुना सकते हैं , और उनके साथ खेल सकते हैं, उन्हें कहानियां सुना सकते हैं, और उन्हें अपने दोस्त बना सकते हैं।कुल मिलाकर यह आपके बच्चों के दिमाग को विकास को बढ़ावा देने मे मदद करता है।
दोस्तों ऐसा नहीं है , कि टेडी बियर को हमेशा ही अच्छा माना जाता है। कुछ इस तरह की मान्यताएं हैं , जिनके अनुसार टेडी बियर को काफी बुरा माना जाता है। कुछ लोगों के अनुसार यह बुरी उर्जा का वाहक होता है। और जब हम इसको अलग अलग तरह की चीजों की पेशकस करते हैं , तो बुरी उर्जा इसके अंदर समाहित हो जाती है। और बाद मे वही बुरी उर्जा हमें परेशान करने लग जाती है।
इसके अलावा दोस्तों टेडी बियर को ग्रहों की चाल से जोड़कर देखा जाता है। माना जाता है , कि इसकी वजह से ग्रहों की चाल प्रभावित हो सकती है।नकारात्मक ऊर्जा आपके घर मे प्रवेश होने की वजह से आपके यहां पर रिश्ते और कलह हो सकती है।
वहीं पर कुछ ज्योतिषियों का यह मानना है , कि यदि कोई अपने घर के अंदर टेडी बियर को रखता है , तो इसकी वजह से आर्थिक नुकसान होने का खतरा बना रहता है।इसलिए इसको घर मे रखने से परहेज करना चाहिए ।
टेडी बियर बच्चों के लिए भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। ज्योतिषियों का मानना है कि टेडी बियर बच्चों में एकाग्रता की कमी, चिड़चिड़ापन और नींद की समस्याएं पैदा होने का खतरा काफी बढ़ जाता है।
इस तरह से दोस्तों टेडी बियर को घर मे रखने के फायदे और नुकसान के बारे मे जाना यदि यह लेख आपको पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं । ताकी हमें भी मोटीवेशन मिल सके ।
oont ki haddi ghar mein rakhne se kya hota hai दोस्तों ऊंट की हड्डी के…
shamshan ghat mein raat ko jaane se kya hota hai आइए जानते हैं। इसके बारे…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
दोस्तों दूध का फटना अक्सर अशुभ ही माना जाता है। हालांकि अलग अलग जगहों पर…
अक्सर दोस्तों प्राचीन काल से ही यह कहा जाता है कि जीभ का कटना शुभ…
महिलाएं श्मशान घाट क्यों नहीं जाती ? इसके बारे मे हम आपको बताने वाले हैं।दोस्तों…