टिटहरी का बोलना शुभ अशुभ जाने टिटहरी के खास संकेत
टिटहरी का बोलना शुभ है या अशुभ टिटहरी एक मध्यम आकार का जलचर पक्षी है, जिनका सिर गोल, गर्दन व चोंच छोटी और पैर लंबे होते हैं। जीववैज्ञानिक रूप से इसकी जातियाँ स्कोलोपसिडाए नामक कुल से इसको जोड़ा जाता है। और इसको कुररी नाम से भी जाना जाता है।इसका रंग नीचे से सफेद और उपर से भूरा होता है। यह हमारे घर के आस पास आसानी से देखने को मिल जाता है।यह तालाब, झील, नदी, नाले, बांध आदि के समीप रहना काफी अधिक पसंद करती है। टिटिहरी छोटे कीड़े, मकड़ियों, घोंघों, कृमि आदि का सेवन करती है। टिटहरी का बोलना शुभ होता है या अशुभ इसके बारे मे हम आपको बताने वाले हैं।
टिटहरी का बोलना शुभ है या अशुभ
दोस्तों टिटहरी का बोलना कई तरह के अर्थ को प्रकट करता है।लेकिन आमतौर पर यह कहा जाता है कि टिटहरी का बोलना अशुभ होता है। कहा जाता है कि इसकी आवाज काफी कर्कश होती है। अब क्या इसकी वजह से बुरा हो सकता है। मतलब इसकी आवाज क्या क्या संकेत देती है ? इसके बारे मे हम बताने का प्रयास करते हैं।
टिटहरी का बोलना किसी बुरी खबर का संकेत
दोस्तों यह कहा जाता है कि टिटहरी यदि बोलती है , तो इसका मतलब यह है कि किसी तरह की बुरी खबर आने वाली है। मतलब आपको कोई ना कोई बुरी खबर मिल सकती है। वह बुरी खबर कोई भी हो सकती है।
दुर्भाग्य आने का संकेत
दोस्तों टिटहरी का बोलना बुरा भाग्य आने के बारे मे संकेत देता है। यह संकेत देता है कि आपका बुरा भाग्य आ सकता है। आपका जो अच्छा समय चल रहा है , वह बुरे समय के अंदर बदल सकता है। इसलिए आपको सावधानी बरतने की जरूरत हो सकती है।
टिटहरी का बोलना किसी की मौत का संकेत
वहीं यदि अफ्रिका की बात करें , तो आपको बतादें कि टिटहरी का बोलना मौत का संकेत माना जाता है। यह संकेत देता है कि जल्दी ही आपके किसी प्रियजन की मौत हो सकती है। जिसके बारे मे हम आपको बुरी खबर के रूप मे बता चुके हैं। हालांकि यह मान्यताएं हैं , जोकि सौ फीसदी सच नहीं होती हैं।
बीमारी आने का संकेत
दोस्तों टिटहरी का बोलना बीमारी का भी संकेत देता है। इसका मतलब यह है कि आपको बीमारी घेर सकती है। और यदि पहले से कोई बीमार इंसान टिटहरी की आवाज सुनता तो इसका मतलब यह है कि उसकी बीमारी और अधिक गम्भीर हो सकती है। इसलिए उस इंसान को चिंता करने की जरूरत हो सकती है। नाइजीरिया में, टिटहरी के बोलने को मृत्यु या बीमारी के संकेत के तौर पर देखा जाता है।
बुरी आत्माओं का संदेश
दोस्तों अफ्रिका के अंदर भी यह माना जाता है कि जब रात मे टिटहरी बोलती है , तो यह एक तरह से बुरी आत्माओं का संदेश है। बुरी आत्माएं आपको कुछ ना कुछ चेतावनी देना चाहती हैं कि आपके साथ बुरा हो सकता है ? हालांकि क्या बुरा हो सकता है। इसके बारे मे जानकारी नहीं है। केन्या में, टिटहरी के बोलने को बुरी आत्माओं का संदेश माना जाता है।
आग और बाढ़ के खतरे का संकेत
दोस्तों कुछ जगहों पर यह माना जाता है कि टिटहरी बोलने से आग और बाढ़ का खतरा काफी अधिक बढ़ जाता है। इसलिए सभी को सावधानी बरतने की जरूरत हो सकती है।
चीन मे टिटहरी का बोलना माना जाता है अशुभ
दोस्तों चीन के अंदर भी टिटहरी का बोलना अशुभ माना जाता है। और यह माना जाता है कि टिटहरी एक बुरी आत्मा और प्रेत का रूप धारण कर सकता है। यहां पर एक लोककथा प्रचलित है।
एक टिटहरी एक किसान के घर के सामने बैठ गई और लगातार “आओ, आओ” चिल्लाती रही। किसान को यह बात अजीब लगी, और उसने टिटहरी को भगाने की कोशिश की। लेकिन टिटहरी नहीं गई। कहा जाता है कि उसके बाद किसान की पत्नी की मौत हो गई । इसलिए वहां पर टिटहरी को मौत से भी जोड़कर देखा जाता है।
टिटहरी का घोसला घर के पास होना
दोस्तों यदि आपके घर के अंदर या फिर घर के पास टिटहरी का घोसला होता है , तो इसको भी अशुभ माना जाता है। यह माना जाता है कि यह दुर्भाग्य लेकर आता है। हालांकि यह बातें पूरी तरह से सही नहीं है। यह बस मान्यताएं हैं।
टिटहरी के शुभ संकेत
दोस्तों टिटहरी के सारे संकेत अशुभ ही नहीं होते हैं। कुछ इस तरह के संकेत भी होते हैं , जोकि शुभ होते हैं। और आपको बतादें कि यदि टिटहरी कर्कश वाणी ना बोलकर अच्छी वाणी बोलती है , तो इसको शुभ माना जाता है। तो यहां पर हम आपको इसके बारे मे बताने का प्रयास कर रहे हैं।
घर में टिटहरी का आना
दोस्तों यदि आपके घर मे टिटहरी आती है , तो इसको शुभ संकेत के तौर पर देखा जाता है। और यह माना जाता है कि आपके घर के अंदर खुशहाली आने वाली है। और आपके यहां पर धन और समृद्धि के अंदर बढ़ोतरी होने वाली है।इसको लेकर आपको खुश हो जाना चाहिए ।
टिटहरी के अंडे देना
दोस्तों यदि कोई किसान टिटहरी के अंडे को देखता है , तो उसको भी बहुत अधिक शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि टिटहरी एक प्रकार का जलचर पक्षी होता है। और उसके अंडे को देखना अच्छी बारिश आने के बारे मे संकेत देता है। अच्छी फसल होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
टिटहरी के बच्चे को देखना
यदि आप अपने घर मे या फिर कहीं पर भी टिटहरी के बच्चों को देखते हैं , तो इसको भी शुभ संकेत माना जाता है। और यह कहा जाता है कि इससे आपके घर के अंदर सुख और शांति आएगी । जोकि आपके लिए अच्छा संकेत होता है। आपके परिवार और घर के अंदर सब कुछ अच्छा ही अच्छा होने वाला है।
टिटहरी की आवाज सुनना
यदि आप टिटहरी की कर्कश आवाज को सुनते हैं , तो यह अशुभ होता है। मगर यदि आप उसकी कर्कश आवाज को नहीं सुनते हैं , तो इसका शुभ माना जाता है। इसका मतलब यह है कि आपको अच्छी खबर मिल सकती है।
टिटहरी के अशुभ संकेत
दोस्तों अब तक हमने टिटहरी के शुभ संकेत के बारे मे जाना । अब हम आपको टिटहरी के शुभ संकेत के बारे मे बताने वाले हैं। टिटहरी के अशुभ संकेत भी होते हैं । कुछ ऐसे संकेत होते हैं। जिनको अशुभ माना जाता है। इनके बारे मे भी आपको जरूर ही जानना चाहिए ।
घर के आंगन मे टिटहरी का घूमना
दोस्तों यदि आपके घर के आंगन मे टिटहरी घूम रही है , तो इसको अशुभ संकेत के तौर पर देखा जाता है। यदि ऐसा करते हुए टिटहरी पाई जाती है। तो आपको चाहिए कि आप उसको तुरंत ही वहां से भगा दें । यह संकेत देती है। कि जल्दी ही आपके घर के अंदर लड़ाई झगड़ा हो सकता है। और आपके घर के अंदर कलह हो सकती है। इसके अलावा आपको शांत रहना चाहिए । यदि घर के अंदर कुछ भी परेशानी होती है , तो सही से संभाल लेना चाहिए ।
घर के दरवाजे पर टिटहरी का आना
दोस्तों यदि आपके घर के दरवाजे पर टिटहरी आ रही है , तो इसको भी अशुभ माना जाता है। और यह माना जाता है कि आपके घर के उपर कोई ना कोई संकट आने वाला है। और इस संकट के अंदर कोई भी हो सकता है , जैसे कि धन की समस्या होना बीमारी आना आदि । तो इससे बचने के लिए आपको उपाय करने की जरूरत हो सकती है।
आमतौर पर टिटहरी घर के दरवाजे के उपर नहीं आती है। आपके बगीचे वैगरह के अंदर ही रहती हैं।
घर की छत पर टिटहरी का बैठना
वैसे तो आपको घर की छत पर टिटहरी बैठी नहीं दिखाई देगी । मगर उसके बाद भी यदि घर की छत पर टिटहरी बैठती है , तो उसको अशुभ माना जाता है। यह माना जाता है कि आपके घर के अंदर किसी ना किसी इंसान की मौत हो सकती है। इसलिए घर पर यदि आपको टिटहरी बैठी दिखाई देती है , तो आपको उसको जल्दी से जल्दी उड़ा देना चाहिए ।
दोस्तों यह थी टिटहरी से जुड़ी कुछ मान्यताएं आपको बतादें कि वैज्ञानिक रूप से इसका कोई भी मतलब नहीं होता है। यह बस विश्वास होता है। और कई बार यह विश्वास सही भी हो जाते हैं। और कई बार यह गलत भी हो जाते है। इसलिए आपको इन विश्वास को लेकर नहीं बैठना चाहिए। बहुत से लोग इन चीजों को लेकर काफी अधिक सिरियस हो जाते हैं। लेकिन आपको इनको लेकर कभी भी सिरियस नहीं होना चाहिए ।
टिटहरी का बोलना शुभ है या अशुभ लेख आपको पसंद आया होगा । यदि आपके मन मे इससे जुड़ा कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे । और यदि आपका कोई अनुभव है , तो आप नीचे कमेंट बॉक्स के अंदर जरूर ही लिखें ।ताकि आपके अनुभव का दूसरे भी लाभ उठा सकें।
टिटहरी को आप अच्छा मानते हैं या फिर बुरा मानते हैं। यह आपकी सोच पर निर्भर करता है। कुछ लोग इन सब चीजों को बुरा मानते हैं , तो कुछ लोग अच्छा भी मानते हैं।