Uncategorized

तुलसी की लकड़ी से दीपक जलाने के उपाय

tulsi ki lakdi ka diya jalane ka upay -तुलसी के पौधे को बहुत अधिक पवित्र माना जाता है। और हम लोग तुलसी को अपने घरों के अंदर रखते हैं। और पूजा पाठ करने का काम करते हैं। माना जाता है , कि तुलसी के पौधे के अंदर भगवान का वास होता है। इसको घर के अंदर रखने से सुख समृद्धि आती है। आज हम आपको यहां पर बताने वाले हैं , कि यदि हम तुलसी की लकड़ी से दीपक को जलाते हैं ,तो इसके कई सारे लाभ होते हैं। आपको बतादें कि तुलसी की लकड़ी का यदि आप प्रयोग कर रहे हैं , तो तुलसी की सूखी लकड़ी ही आपको प्रयोग मे लेनी होगी । हरी लकड़ी को आपको प्रयोग नहीं करना है। और ना ही तुलसी के पौधे की लकड़ी को तोड़ कर आपको प्रयोग करना चाहिए ।

तुलसी की लकड़ी से दीपक जलाने से घर मे अच्छी उर्जा आती है tulsi ki lakdi ka diya jalane ka upay

यदि आप तुलसी की लकड़ी से दीपक को जलाते हैं , तो इससे आपके घर के अंदर सकारात्मक उर्जा आती है। यदि आपको लगता है , कि आपके घर के अंदर किसी तरह की बुरी उर्जा है ,तो आपको तुलसी की लकड़ी से दीपक को जलाया जाना चाहिए । जिससे कि बुरी उर्जा का आपके घर मे  प्रवेश नहीं हो पाएगा । असल मे हमारे आस पास कई तरह की बुरी उर्जा होती हैं। जोकि हमें आम आंखों  से दिखाई नहीं देती हैं।

लेकिन वे किसी ना किसी तरह की चाहत की वजह से हमारे घर के अंदर घुस जाती हैं। और हमें नुकसान पहुंचाती हैं। जिससे कि घर मे किसी भी तरह की तरक्की नहीं होती है।

class="wp-block-heading">घर मे बुरी नजर को दूर करता है

यदि घर मे किसी को बुरी नजर लग गई है , तो तुलसी की सूखी लकड़ी का दीपक जलाएं । और उसका धुंआ दें या और अपने घर के अंदर उसको घुमा सकते हैं। ऐसा करने से आपके घर के अंदर किसी भी तरह की बुरी नजर है । वह दूर हो जाती है। यह बुरी नजर को दूर करने का एक बहुत ही सरल उपाय है।

कमी नहीं होती है धन की

दोस्तों तुलसी की लकड़ी का दीपक जलाने से आपके घर मे धन की कोई कमी नहीं होगी । क्योंकि माना जाता है , कि इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है। और जिनसे माता लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है। उसके वारे न्यारै हो जाते हैं। यदि आपके घर के अंदर बरकत नहीं हो रही है। या पैसा नहीं आ रहा है , तो आपको यह उपाय करना चाहिए । हो सकता है , कि इससे आपको फायदा देखने को मिले ।

रोगों से मिलती है मुक्ति

माना जाता है , कि इस उपाय को करने से आपके घर के अंदर रोगों से मुक्ति मिलती है। यदि कोई इंसान ऐसे रोग से पीड़ित है , जोकि ठीक नहीं हो रहा है ,तो इस उपाय को रोजाना करना चाहिए । जिससे कि काफी आराम मिलेगा । और घर के अंदर आसानी से कोई भी रोग प्रवेश नहीं कर पाएंगे ।

पति और पत्नी मे प्रेम बढ़ता है

यदि आप पति और पत्नी का रिश्ता अच्छा नहीं चल रहा है। और बहुत अधिक लड़ाई झगड़ा हो रहा है , तो आप यह उपाय कर सकते हैं।  ऐसा करने से फायदा यह होगा , कि आपके बीच मनमुटाव दूर हो जाएगा । और रिश्ता काफी अधिक मजबूत हो जाएगा । बहुत से घरों मे पति और पत्नी बहुत अधिक झगड़ते रहते हैं। उनके लिए यह उपाय फायदेमंद हो सकता है।

वास्तुदोष होता है दूर

माना जाता है , कि तुलसी की लकड़ी का दीपक जलाने से वास्तुदोष दूर होता है। यदि आपके घर के अंदर किसी तरह का वास्तुदोष है , तो आपको यह उपाय करना चाहिए । आपको जरूर ही इससे फायदा मिलेगा । अपने घर के वास्तु के बारे मे पता करने के लिए वास्तु के जानकार से संपर्क किया जा सकता है। और पता लगाया जा सकता है , कि घर मे वास्तुदोष है या फिर नहीं ।

ग्रह दोष होता है दूर

यदि आपके उपर किसी तरह का ग्रह दोष लगा है , जैसे कि शनि दोष आदि , तो भी आपको तुलसी की लकड़ी का दीपक जलाना चाहिए । और ऐसा करने से आपका ग्रह दोष कम होगा । और आपको बहुत अधिक फायदा देखने को मिलेगा ।

किस तरह से जलानी चाहिए तुलसी की लकड़ी का दीपक

तुलसी की लकड़ी का दीपक जलाना काफी आसान है , आप एक तुलसी की छोटी लकड़ी लें और उसके उपर रूई की बत्ती को लपैटें फिर तेल से भरे दीपक के अंदर रखें। और भगवान विष्णू के आगे इसको जला दें । इस तरह से आप कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान है।

तुलसी की लकड़ी के उपाय

दोस्तों तुलसी की लकड़ी के कुछ उपाय भी आप कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले साफ और अच्छी तुलसी की सूखी 7 लकड़ी लें । इनको शुद्ध जल के अंदर भीगों दें । फिर इनके उपर सूत को लपेट लें । और 7 गांठ लगा दें । फिर आप इन लकड़ियों के कुछ उपाय कर सकते हैं। जिसके बारे मे हम आपको बता रहे हैं।

इन लकड़ियों को गंगाजल के अंदर डूबोकर घर के अंदर यदि आप जल को छिड़कते हैं। तो इससे घर मे खुशहाली आती है। और हर तरह की समस्या दूर हो जाती है।

इनकों लाल कपड़े के अंदर बांधकर यदि आप तिजौरी के अंदर भी रखते हैं , तो इससे आपके घर मे धन की समस्या दूर हो जाती है। और हर तरह से समृद्धि आती है ।

तुलसी की सूखी लकड़ी के उपायों के बारे मे हमने जाना और उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आएगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपकी मदद करेंगे।

Recent Posts

  • Uncategorized

सांड को रोटी खिलाने से मिलते हैं यह फायदे

सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…

15 hours ago
  • Uncategorized

धैर्य का विलोम शब्द क्या है Dhairy ka vilom shabd kya hai ?

धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…

1 day ago
  • Uncategorized

भलाई का विलोम शब्द Bhalai ka vilom shabd kya hai ?

भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…

1 day ago
  • Uncategorized

Chor ka vilom shabd चोर शब्द का विलोम है?

चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर   ‌‌‌पुलिसChor  police        …

1 day ago
  • Uncategorized

सजीव का विलोम शब्द Sajiv ka vilom shabd kya hai ?

सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…

1 day ago
  • Uncategorized

Sugandh ka vilom shabd सुगंध का विलोम शब्द ?

सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध   दुर्गन्धSugandh  Durgandh  …

1 day ago