तुलसी माला पहनने से पहले जानें यह डेंजर साइड इफेक्ट्स
tulsi mala side effects in hindi तुलसी की माला एक प्रकार की पवित्र माला होती है। जिसको कि तुलसी की मदद से बनाया जाता है। और इसको पूजा पाठ के अंदर खास तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।खास कर लक्ष्मी और भगवान विष्णू की पूजा के अंदर इस माला का इस्तेमाल किया जाता है।इस माला को भी अन्य माला की तरह 108 मोतियों से बनाया जाता है। इनको काफी अधिक चिकना किया जाता है। जिससे कि यह काफी अधिक सुंदर दिखाई देने का काम करते हैं।इस माला को धागे या फिर चैन के साथ पहना जाता है।और आपको बतादें कि तुलसी की माला को पहनना काफी अधिक आसान होता है। आपको धार्मिक दुकानों के उपर यह माला काफी अधिक आसानी से मिल जाएगी । यदि नहीं मिलती है , तो आनलाइन भी आप इन माला को खरीद सकते हैं। और उसके बाद उपयोग कर सकते हैं।
वैसे तुलसी की माला को धारण करने के कुछ नियम होते हैं। आपको उन नियमों की मदद से ही इसको धारण करना चाहिए । यदि आप बिना किसी नियम के इस माला को धारण करते हैं , तो इसकी वजह से आपको नुकसान हो सकता है। तुलसी की माला को धारण करने की एक विधि होती है। उस विधि से ही आपको माला को धारण करना चाहिए ।
तुलसी माला साइड इफेक्ट्स tulsi mala side effects in hindi
तुलसी माला साइड इफेक्ट्स के बारे मे बात करें तो वैसे तो इसके कोई भी साइड इफेक्ट आपको नजर नहीं आएंगे । मगर फिर भी यदि आप इसको यूज कर रहे हैं। तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत हो सकती है। यहां पर हम आपको तुलसी की माला के कुछ साइड इफेक्ट े बारे मे बता रहे हैं।
तुलसी की माला से हो सकती है एलर्जी
वैसे तो तुलसी की माला से एलर्जी हो ऐसा कम ही देखने को मिलता है। मगर उसके बाद भी तुलसी की माला से एलर्जी हो सकती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसकी वजह से लालिमा और त्वचा पर खुजली हो सकती है। यदि आपको तुलसी की माला से एलर्जी है , तो फिर इसको आपको नहीं धारण करना चाहिए ।
यदि आप एक गर्भवती महिला हैं , तो फिर आपको तुलसी की माला को धारण नहीं करना चाहिए । यह कहा जाता है कि तुलसी की माला की तासीर काफी अधिक गर्म होती है। और यदि कोई महिला तुलसी की माला को धारण करती है। तो उसके बच्चे पर इसका बुरा असर पड़ सकता है।इसलिए किसी भी गर्भवति स्त्री को तुलसी की माला को धारण नहीं करना चाहिए ।
मांस मदिरा वालों के लिए नहीं है तुलसी की माला
दोस्तों यदि आप मांस और मदिरा का सेवन यदि आप करते हैं तो फिर आपको तुलसी की माला को नहीं धारण करना चाहिए ।यदि आप तुलसी माला को धारण करते हैं। और तामसिक भोजन को ग्रहण करते हैं , तो यह आपके लिए नुकसानदायी रहता है। और आपको फायदे की बजाय नुकसान झेलना पड़ सकता है। आपको विष्णू जी के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है।
मासिक धर्म वाले लोगों को नहीं धारण करनी चाहिए तुलसी की माला
दोस्तों यदि आप एक लड़की हैं। और तुलसी की माला को धारण करती हैं। तो जब मासिक धर्म आता है , तो आपको तुलसी की माला को नहीं धारण करना चाहिए । क्योंकि ऐसा करने से माला अपवित्र हो जाती है। इसलिए मासिक धर्म के दौरान आपको माला एक जगह पर रख देनी होगी । यदि आप इस नियम का पालन नहीं करती हैं , तो इसके बुरे प्रभाव साफ साफ नजर आने लग जाते हैं।
कमजोर शरीर मे तुलसी की माला को धारण नहीं करना चाहिए
दोस्तों यदि आप तुलसी की माला को धारण करते हैं , तो आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना होगा कि आप कमजोर शरीर के अंदर इसको धारण ना करें । माना जाता है कि यदि आप इसको कमजोर शरीर मे धारण करते हैं। तो इसकी वजह से इसका बुरा प्रभाव नजर आने लग जाता है।
अशुद्ध विचारों वाले लोगों को इससे दूर रहना चाहिए
यदि आप तुलसी की माला को धारण किये हैं। तो आपको हमेशा अशुद्ध विचारों से दूर रहना चाहिए । यदि आप चोरी करते हैं। झूठ बोलते हैं। या बुरे कर्म करते हैं। तो यह माला आपको फायदे की बजाय नुकसान दे सकती है। इसलिए इस माला को धारण करने के बाद आपको पवित्रता की तरफ जाना जाना होता है बुराई की तरफ नहीं ।यदि आप तमाम तरह के बुरे कर्म करते हैं। और उसके बाद तुलसी की माला को धारण करते हैं। तो ऐसा करने से आपके जीवन के अंदर नकारात्मकता हावी हो जाएगी ।
नकली माला से नहीं होगा कोई फायदा
दोस्तों आजकल मार्केट के अंदर कई तरह की तुलसी की माला मिलती हैं। यदि आप कोई नकली तुलसी की माला को धारण कर रहे हैं , तो फिर आपको कोई भी फायदा नहीं होने वाला है। नकली तुलसी की माला की बजाय असली तुलसी की माला किसी जानकार से खरीदें ।
तुलसी की माला पहनने के नियम
यदि आप तुलसी की माला को धारण कर रहे हैं। तो आपको कुछ नियमों को फोलों करना चाहिए । यदि आप नियमों को फोलो नहीं करते हैं। तो फिर कोई फायदा नहीं होगा ।
तुलसी की माला को गंगाजल से धाकर ही धारण करना चाहिए ।
तुलसी की माला को हमेशा ही पवित्र रखना चाहिए । इनकों अपवित्र करके कार्य नहीं करना चाहिए ।
और तुलसी की माला को नियमित साफ करना जरूरी होता है।
यदि आपने तुलसी की माला को पहन लिया है , तो उसके बाद उसको किसी भी स्थिति के अंदर उतारना नहीं चाहिए ।
यदि आप अपने हाथों से बनाकर तुलसी की माला को धारण करते हैं। तो यह और अधिक फायदेमंद होता है।
तुलसी की माला को धारण करने के बाद आपको रोजाना भगवान विष्णू के मंत्रों का जाप करना चाहिए । जिससे कि आपको काफी अधिक फायदा होगा ।
दो तरह की तुलसी की माला होती हैं। एक रामा और एक श्यामा इन दोनों का अलग अलग महत्व होता है। यदि आपको तुलसी की माला के बारे मे नहीं पता है , तो आप अपने गुरू से परामर्श करें।
तुलसी की माला पहनने के फायदे
दोस्तों यदि हम तुलसी की माला के कई सारे फायदे होते हैं। जिसके बारे मे शायद आपको जानकारी नहीं है। मगर नुकसान की तुलना मे इसके फायदे अधिक होते हैं। खास कर तब जब आप इसको सही तरह से यूज करते हैं।
तुलसी की माला पहनने से सौभाग्य आता है
यदि आप तुलसी की माला को धारण करते हैं , तो इसकी वजह से आपको सौभाग्य आता है। जिसका अर्थ यह है कि आपके जीवन के अंदर यदि कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है कि आपके किये गए सारे काम ही उल्टे पड़ जाते हैं , तो तुलसी की माला आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होती है। आपके बंद भाग्य के द्धार इसकी मदद से खुल जाते हैं।
आपको मिलता है यश
तुलसी की माला को धारण करने का एक फायदा यह भी होता है कि इसकी वजह से आपको यश मिलता है। आपका समाज के अंदर नाम और सम्मान बढ़ता है। वैसे भी हर कोई तुलसी की माला तो धारण करता नहीं है। उसको धारण करने वाला भी कोई ज्ञानी ध्यानी ही होता है। यही कारण है कि हर कोई इस तरह के लोगों का सम्मान करता है।
मन के अंदर शुद्धता आती है
तुलसी की माला को धारण करने से आपके मन के अंदर शुद्धता आती है। मन के अंदर मौजूद बुरे विचार अपने आप ही दूर होते चले जाते हैं। और आपका मन अच्छी चीजों के अंदर लगने लग जाता है। आपके मन की जो मलिनता है। वह दूर हो जाती है। जब तक मन के अंदर बुरे विचार रहते हैं , तब तक वह शुद्ध नहीं होता है। और मन की शुद्धता इंसान की उन्नति के लिए काफी अधिक जरूरी होती है।
तुलसी की माला पहनने से अकाल मौत नहीं होती है
यह कहा गया है कि यदि आप तुलसी की माला को धारण करते हैं तो आपकी अकाल मौत नहीं हो सकती है। अकाल मौत का मतलब यह है कि आप कम उम्र के अंदर किसी बीमारी या फिर एक्सीडेंट की वजह से मर जाते हैं। जैसा कि आपने देखा होगा कुछ लोगों के साथ यह होता है।
मन को शांति प्रदान करती है।
दोस्तों यदि आप तुलसी की माला को धारण करते हैं , तो यह आपके मन को शांति प्रदान करने का काम करती है। यदि आपके मन को शांति नहीं मिल रही है , तो आप तुलसी की माला को धारण कर सकते हैं। जिससे कि आपके मन को शांति तो मिल ही जाएगी । इसके अलावा भी आपके मन के अंदर कुछ भी उल्टा सुल्टा चल रहा है। विचारों का प्रवाह समाप्त नहीं हो रहा है , तो तुलसी की माला आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगी ।
मन मे भक्तिभाव को पैदा करती है
तुलसी की माला आपके मन के अंदर भक्तिभाव को पैदा करने का भी काम करती है। जैसे कि आप इसको धारण करते हैं , तो इसकी वजह से आपको कई तरह के नियमों का पालन करना पड़ता है। जैसे कि आप मांस नहीं खा सकते हैं। शराब नहीं पी सकते हैं। और इन सब चीजों को करने की वजह से आपके मन मे भक्तिभाव पैदा होता है। आप अच्छाई की तरफ जाते हैं।एक तरह से देखा जाए तो मन के अंदर भक्तिभाव को जगाने का यह एक अच्छा साधन हो सकता है।
बुखार, जुकाम, सिरदर्द से बचाती है
कहा जाता है कि तुलसी की माला के अंदर कुछ खास प्रकार की शक्तियां होती हैं। यदि आप इसको धारण करते हैं , तो इसकी वजह से आपको सर्दी और जुकाम की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल जाता है। शायद इस तरह की मान्यता इसलिए भी प्रचलित है । क्योंकि सर्दी और जुकाम के अंदर तुलसी के पत्ते काफी अधिक कारगर होते हैं। तुलसी का काढ़ा बनाया जाता है।
पाचन शक्ति सही करने मे मदद करती है तुलसी की माला
यदि आपको अक्सर पाचन समस्याएं होती हैं। तो इसके अंदर तुलसी की माला काफी अधिक फायदेमंद होती है। यह आपकी पाचन समस्या को सही करने मे मदद करती है। कुछ लोगों को पाचन की समस्याएं बार बार होती हैं । वे बहुत अधिक दवाओं का प्रयोग करते हैं। मगर उनकी पाचन समस्या पर कोई असर नहीं होता है। उनके लिए यह एक अच्छा ज्योतिषय उपाय हो सकता है।
आत्मविश्वास पैदा होता है।
हम जैसे कुछ लोग होते हैं। जिनके अंदर आत्मविश्वास जरा भी नहीं होता है। इस तरह के लोगों के लिए तुलसी की माला काफी अधिक फायदेमंद होती है।यह आपके मन को एक अलग ही प्रकार की शक्ति प्रदान करने का कार्य करती है। जिससे कि आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है। और आपको यह नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाता है।
यह आपको नीच योनी मे गिरने से बचाती है
दोस्तों यदि आप तुलसी की माला को सही तरह से धारण करते हैं। और धारण करने के बाद आप इसके नियमों का पालन करते हैं , तो यह आपको नीच योनी के अंदर गिरने से बचाने का काम करती है। मतलब आप अच्छाई की तरफ चले जाएंगे । और बुरे कर्मों को छोड़ देंगे । जिससे कि आप नीच योनियों के अंदर गिरने से बच जाएंगे।
तुलसी की माला के साइड इफेक्ट लेख आपको पसंद आया होगा । यदि आपके मन मे किसी तरह का कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
- जूं का सिर मे होना शुभ या अशुभ जानकर बंम फट जाएगा
- घर में सूअर का आना कैसा होता है जानकर बेहोश हो जाएंगे।
- घर में बिच्छू का आना कैसा होता है जाने विस्तार से
- खाने मे मक्खी गिरना कैसा होता है शुभ अशुभ जानें
- काले भंवरे का घर मे आना शुभ होता है या अशुभ
- काली चींटी अंडा लेकर निकलती है तो क्या होता है जाने पूरा रहस्य
- घर मे काली बिल्ली आए तो हो जाएं सावधान
- घर मे तितली आने के 10 अर्थ और मतलब जाने
- मंगलसूत्र का टूटना शुभ या अशुभ कैसा होता जाने
- किन्नर के आशीर्वाद के 12 दमदार फायदे जाने
- मंगलसूत्र का टूटना शुभ या अशुभ कैसा होता जाने
- किन्नर के आशीर्वाद के 12 दमदार फायदे जाने
- चींटी भगाने के 16 मंत्र और प्रयोग के बारे मे जानें
- पति के पैर छूने के 8 फायदे जाने विस्तार से
- श्मशान की राख खाने के 10 भयंकर नुकसान जाने
- किन्नर के आशीर्वाद के 12 दमदार फायदे जाने
- चींटी भगाने के 16 मंत्र और प्रयोग के बारे मे जानें
- पति के पैर छूने के 8 फायदे जाने विस्तार से
- श्मशान की राख खाने के 10 भयंकर नुकसान जाने
- रात में मोर का बोलना शुभ या अशुभ जाने सच्चाई
- बुक मे मोर पंख रखने के 14 फायदे जाने
- नाखून जलाने भयंकर नुकसान कोई नहीं बताएगा ।