त्योहार का पर्यायवाची शब्द या त्योहार का समानार्थी शब्द (tyohar ka paryayvachi shabd ya TYOHAR ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।
1. समारोह – Samaaroh
2. मंगलकार्य – Mangalkaary
3. पर्व – Parv
4. जलसा – Jalasaa
5. जश्न – Jashn
6. उत्सव – Utsav
7. आनंद – Aanand
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
त्योहार | समारोह, मंगलकार्य, पर्व, जलसा, जश्न, उत्सव, आनंद । |
त्योहार in Hindi | samaaroh, mangalakaary, parv, jalasa, jashn, utsav, aanand . |
त्योहार in English | festival, holiday, feast, celebration, gala, festivities |
महत्वपूर्ण | पर्व, जश्न, उत्सव आदी । |
दोस्तो त्योहार का अर्थ होता है पर्व या जश्न ।
यानि दोस्तो प्रत्येक जीवन में आने वाले दिनो में से वह दिन या तिथि जिसमें कोई धार्मिक उत्सव होता है और उसे बड़ी धुम धाम से मनाया जाता है वह त्योहार होता है ।
जैसे की हमारे हिंदू धर्म की बात करे तो यहां पर दिपावली और होली दो बड़े त्योहार होते है और इसके अलावा अभी श्री कृष्ण जी का जन्म दिन आने वाला है तो इसे भी एक त्योहार के रूप में मनाया जाता है और इसी तरह से हिंदू धर्म में अनेक तरह के त्योहार होते है ।
हालाकी अन्य धर्म की बात करे तो वहां पर अलग अलग तरह के त्योहार होते है जैसे की मुश्लिम धर्म में ईद होती है और इसी तरह अन्य धर्म में अन्य त्योहार होते है ।
अगर हम त्योहार के अर्थ की बात करे तो वह कुछ इस तरह से है —
वह जिसे हम पर्व कहते है त्योहार होता है ।
वह जिसे हम उत्सव कहते है त्योहार के रूप में जाना जाता है ।
वह जिसे जश्न कहा जाता है त्योहार होता है।
तो इस तरह से कुल मिलाकर बात यही है की की त्योहार शब्द का पर्यायवाची ही असल में अर्थ भी है ।
हम सभी दिपावली के त्योहार पर खुब मोज मस्ती करने वाले है ।
ईद के त्योहार पर हमने और हमारे भाईजान ने खुब मोज की थी ।
यह आने वाला त्योहार सालो मे एक बार आता है ।
भाई बहन का त्योहार तो रक्षाबंधन ही है ।
दोस्तो हम सभी के सभी अपने अपने धर्म मे आने वाले तरह तरह के पर्व को बड़ी धुम धाम से मनाते है ।
अगर आप हिंदू धर्म से है तो आपको याद होगा की यहां पर दिपावली का जब त्योहार आता है तो केवल हम और आप ही नही बल्की पुरा का पुरा भारत खिल उठता है और चारो और दिपावली की रोनक सोनक देखने केा मिल जाती है । इसका मतलब है की दिपावली की त्योहार को बड़ी धुम धाम से मनायाजाता है ।
इसके अलावा होली की अगर बात करे तो यह भी एक तरह का त्योहार होता है और आपको बता दे की इस त्योहार के समय में जो शहरो के बिच में दुकाने होती है उन्हे विशेष रूप से बंद ही करना होता है क्योकी चारो और रंग इतना अधिक उड़ने लग जाता है की वह दुकानो को नही छोड़ता है ओर इस तरह से होली का जो त्योहार है वह भी बड़ी धुम धाम से मनाया जाता है ।
हिंदू धर्म में अनेक तरह के इस तरह के पर्व आते रहते है जिन्हे त्योहार कहा जाता है ।
अगर आप मुस्लिम धर्म से है तो आप भले ही दिपावली और होली के बारे में नही जानते है मगर ईंद जो आती है वह आप अच्छी तर हसे जानते है क्योकी यह मुस्लिम धर्म का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है जो की बहुत दिनो के बाद में आती है ।
वैसे हम इन सभी ईंद और दिपावली के जरिय यह समझ सकते है की त्योहार किस तरह के होते है ।
हमने त्योहार के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे त्योहार के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।
sirhane pani rakhne se kya hota hai जाने पूरा सच वास्तु शास्त्र के अंदर कई…
हँसना का विलोम शब्द या हँसना का विलोम , हँसना का उल्टा क्या होता है…
ईमान का विलोम शब्द या ईमान का विलोम , योग्यता का उल्टा क्या होता है…
साक्षर का विलोम शब्द या साक्षर का विलोम शब्द, साक्षर का उल्टा क्या होता है ? Sakshar ka vilom shabd Sakshar ka vilom shabd…
परिवार का विलोम शब्द या परिवार का विलोम , परिवार का उल्टा क्या होता है…
भूमि का विलोम शब्द या भूमि का विलोम , भूमि का क्या होता है ? bhoomi ka vilom shabd ,bhoomi ka vilom shabd…