उचित का पर्यायवाची शब्द या उचित का समानार्थी शब्द (uchit ka paryayvachi shabd / uchit ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में बडे ही विस्तार से जानने वाले है तो लेख को आराम से देखे ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
उचित | समुचित, यथार्थ, राइट, वाज़िब, यथोचित, योग्य, ठीक, न्यायसंगत, सही, तर्कसंगत, तर्कशील, मुनासिब, अनुरूप, युक्तिसंगत, अनुकूल, जायज, संगत, उपयुक्त, कालोचित, वैध, नियमानुकूल, विधि–संगत, न्याययुक्त, न्यायसम्मत, कानूनी, सार्थक, लायक़ । |
उचित in Hindi | samuchit, yathaarth, rait, vaazib, yathochit, yogy, theek, nyaayasangat, sahee, tarkasangat, tarkasheel, munaasib, anuroop, yuktisangat, nyaayasangat, anukool, jaayaj, sangat, upayukt, kaalochit, vaidh, niyamaanukool, vidhi-sangat, nyaayayukt, nyaayasammat, kaanoonee, saarthak, laayaq . |
उचित in English | Suitable, proper, accurate, right, reasonable, worthy, just, equitable, right, justified, consistent, favorable, compatible, appropriate, legitimate, normative, lawful, legal, worthwhile, worthy. |
दोस्तो हिंदी भाषा में उचित का मतलब होता है की जो ठिक हो । यानि जब हमारे आस पास न्याय या धर्म के अनुसार कुछ बाते या कार्य सही होते है उन्हे उचित कहा जाता है। और इन्हे अनेक अर्थों में समझा जा सकता है ।
इस तरह से प्रयोग में होने वाले वैध, राईट, जायज, तर्कसंगत, वाजीब आदी शब्द उचित शब्द के अर्थ ही होते है । जिन्हे उचित के पर्यायवाची शब्दो के रूप में भी देखा जाता है ।
दोस्तो हम जिस पर्यायवरण में रहते है उसके अंदर अनेक तरह के जीव जंतु रहते है । इसके साथ ही आज के समय में अनेक तरह की अवधारणा बनाई गई है जिसके अनुसार ही काम होता है ।
जैसे धर्म के अनुसार, कानून के अनुसार, समाज के अनुसार आदी सभी के अनुसार जो कुछ सत्य होता है यानि जो कुछ सत्य माना जाता है वह उचित है ।
इसे इस तरह से भी समझा जा सकता है की हमारे धर्मों की किताबो में लिखा है की चोरी करना गलत है और उसे दंड भी देना चाहिए । तो इस तरह से चोरी करने वाले को दंड देना उचित होता है । क्योकी यह धर्म में कहा गया है । इसके साथ ही यह भी कहा गया है की किस दुसरे की बुराई नही करनी चाहिए । तो जो लोग बुराई करते है वे अपने धर्म के अनुसार उचित नही होता है ।
इसके अलावा अगर आज कानूनी भाषा की बात करे तो किताबो में लिखा है की अगर कोई व्यक्ति किस तरह का जुर्म करता है तो उसे कोनसी सजा देनी है जैसे IPC की धारा 307 की धारा में बाताया गया है की अगर कोई व्यक्ति किसी का खुन करने का प्रयास करता है जिसे पहले ही सजा मिल चुकी है जो की आजीवन कारावास की सजा थी तो इस तरह के मुजरीम के लिए फिर से सजा दी जाती है और यह मोत की सजा हो सकती है ।
अगर इस तरह के अपराधी को मोत की सजा दी जाती है तो यह उचित होता है । मगर जब इस तरह के अपराधी को छोड दिया जाता है तो यह अनुचित हो जाता है । यानि मुजरीम को छोडना उचित नही है । मगर उसे सजा देना उचित होता है ।
इस तरह से धर्मों में जो कहा गया है उसके अनुसार जो कुछ भी किया जाता है वह धर्म के अनुसार उचित होता है ।
उसी तरह से सविधान में जो कहा गया है उसके अनुसार करने पर वह सविधान के अनुसार उचित है ।
उसी तरह से कानूनी भाषा में जो कहा जाता है वह कानून के अनुसार उचित होता है ।
इस तरह से उचति का मतलब होता है की जो सही हो । यानि जो सत्य या सही होता है उसे उचित कहा जाता है ।
हिंदी भाषा में उचित शब्द को अनेक नामो से जाना जाता है जो की उपयुक्त, वैध, राईट, जायज, तर्कसंगत, वाजीब आदी । इसी के साथ ही उचित शब्द को लेटिन भाषा में proprius शब्द का प्रयोग होता है । इसके साथ ही अंग्रेजी भाषा में उचित शब्द को Proper के नाम से जानते है । जिसका मलतब भी उचित होता है ।
proprius और Proper का मतलब होता है उपयुक्त या तर्कसंगत । इस तरह से जो कुछ भी उपयुक्त या जायज होता है उसी को उचित कहा जाता है । और इस तरह के उचित शब्द की उत्पत्ति भी इन शब्दो के बिच में से हो गई ।
क्योकी लेटीन भाषा में प्रयोग होने वाला शब्द proprius को हिंदी में उचित कहा जाता है । जिसके कारण से यह हो सकता है की उचित शब्द की उत्पत्ति लेटीन भाषा में proprius से हुई है । इसके साथ ही अंग्रेजी भाषा में उचित को proper के नाम से जाना जाता है । जिसका हिंदी में मतलब होता है उचित । जिसके कारण से यह कह सकते है की अंग्रेजी शब्द proper से उचित शब्द की उत्पत्ति हुई है ।
इसी तरह से उचित शब्द का उपयोग अधिक से अधिक संस्कृत में होता है । और हमारे प्राचिन राजा महाराज और संत गुरू भी इन शब्दो का उपयोग करते थे । जो की मुख्य रूप से संस्कृत भाषा में उपयोग होता था ।
क्योकी प्राचिन समय में सब ओर संस्कृत ही थी जिसके कारण से तब उचित शब्द का उपयोग होता था तो यह कहा जा सकता है की उचित शब्द की उत्पत्ति संस्कृत से हो गई हो ।
मगर वर्तमान में यह कहना मुश्किल है की उचित शब्द की सही रूप में उत्पत्ति किस भाषा व किस शब्द से हुई है ।
दोस्तो उचित का मतलब सटिक या वाजीब होता है और ऐसी दुकानो को वाजीब कहा जाता है जो की सही किमत पर वस्तुओ को देते है । मगर उचित मूल्य की दुकान खाद्य विभाग के द्वारा बनाई गई दुकान होती है । जिसके कारण से देश के हर नागरीक को अन्न प्राप्त होता है और यह ग्राम पंचायत द्वारा संचालित की जाती है । जिसके आधार पर राशन कार्ड के जरीय गाव के नागरीक को अन्न दिया जाता है और इसके बदले में उचित रूपय लिए जाते है जो की सरकार ने तय किए है ।
इस तरह के अन्न के बदले में दिए जाने वाले 1 रूपय में 1 किलो अन्न प्राप्त किया जा सकता है । जो की मुख्य रूप से गैंहु के लिए लागू होता है । इसी तरह से दूसरे प्रकार के अन्न के लिए भी उचित मूल्य होता है । इस तरह की दुकाने गाव गाव में मिल जाती है जो की पंचायत के अंदर काम करती है।
यहां पर जो दुकानदार होता है वह पंचायत स्तर पर कार्य करता है । अगर कभी वह लोगो से अधिक रूपय लेते हुए पकडा जाता है तो उस पर कार्यवाही की जाती है । क्योकी यह दुकान उचित मुल्य की होती है जिसके कारण से सरकार के द्वारा जो रूपय तय होते है वही धन लिया जाता है । जिसके कारण से ही इसे उचित मूल्य की दुकान कहा जाता है ।
दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की उचित मुल्य की दुकान को चलाने के लिए लाइसेंस लेना होता है जिसके लिए एक आवेदन प्रक्रिया होती है और उसे पूरा करने के बाद में ही उचित मुल्य की दुकान को चलाने का लाईसेंस प्राप्त किया जा सकता है । जिसके लिए सभी तरह के दस्तावेजो की जरूरत पडती है ।
इस दुकान को चलाने के लिए आवेदन खाद्य विभाग के कार्यालय से किया जाता है । जो की आपको एक फोर्म दिया जाता है फिर उसे सही तरह से भरने के बाद में ही आपको लाईसेंस प्राप्त हो सकता है ।
उचित मूल्य की दुकान के लिए लाईसेंस लेने के लिए आपको एक आवेदन फोर्म भरना होता है जो की खाद्य विभाग के कार्यालय में भरा जाता है । वहां पर आपको एक फार्म दिया जाता है उस फोर्म में जो भी पूछा जाता है उस सटिक रूप में भर देना चाहिए । इसके साथ ही आपकी कम से कम 21 वर्ष उम्र होनी बहुत ही जरूरी है बाद ही आप फोर्म भर कसते है ।
इस तरह से उचित शब्द के पर्यायवाची शब्द या उचित शब्द के समानार्थी शब्द होते है ।
क्या आपको हमारा लेख पसंद आया? बताना न भूले ।
हँसना का विलोम शब्द या हँसना का विलोम , हँसना का उल्टा क्या होता है…
ईमान का विलोम शब्द या ईमान का विलोम , योग्यता का उल्टा क्या होता है…
साक्षर का विलोम शब्द या साक्षर का विलोम शब्द, साक्षर का उल्टा क्या होता है ? Sakshar ka vilom shabd Sakshar ka vilom shabd…
परिवार का विलोम शब्द या परिवार का विलोम , परिवार का उल्टा क्या होता है…
भूमि का विलोम शब्द या भूमि का विलोम , भूमि का क्या होता है ? bhoomi ka vilom shabd ,bhoomi ka vilom shabd…
बुद्धि का विलोम शब्द या बुद्धि का विलोम , बुद्धि का उल्टा क्या होता है…