उन्नति का विलोम शब्द, सपने शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, उन्नति का उल्टा , unnati ka vilom shabd
शब्द (word) | विलोम (vilom) |
उन्नति | अवनति |
unnati | Avnati |
उन्नति का मतलब होता है प्रगति करना । या तरक्की करना ही उन्नति है। और इसका विलोम शब्द अवनति है । जैसे आप कोई बिजनेस कर रहे हो और आपको बिजनेस सक्सेस की तरफ बढ़ रहा है तो आपके बिजनेस के लिए हम कहेंगे कि आप उन्नति कर रहे हो । इसी प्रकार से यदि आप कोई सरकारी नौकरी कर रहे हैं और आपको बड़ा पद दिया जाता है तो इसका मतलब यह है कि आप उन्नति कर रहे हो ।
दोस्तों उन्नति करने के लिए मेहनत करनी होती है।
यदि आप मेहनत नहीं करते हैं तो कभी भी उन्नति हाशिल नहीं कर सकते हैं। वैसे आपको बतादें कि उन्नति करने के दो तरीके हैं । पहला तरीका है नियमों से उन्नति करो और दूसरा तरीका है आप गलत कार्य करते हुए उन्नति करों ।जैसे बहुत से लोग सरकारी नौकरी को प्राप्त करने के लिए रिश्वत देते हैं और उसके बाद सरकारी नौकरी हाशिल कर लेते हैं। यह धांधली आजकल बहुत अधिक चल रही है।
उन्नति का दूसरा नाम प्रगति है। आप यदि प्रगति कर रहे हैं तो यह आपको खुश कर सकता है। प्रगति करता हुआ इंसान कभी भी निराश महसूस नहीं करता है। इस प्रकार से उन्नति इंसान के जीवन के अंदर खुशियां लेकर आती है।
उन्नति का उल्टा अवनति होता है जिसका मतलब है पतन हो जाना । आपने कई बार सुना होगा कि सरकारी बाबू का डिमोशन कर दिया और उसे चपरासी बनादिया है। जिसका मतलब यह है कि उसकी अवनति हुई है। नीचे की ओर गति ही अवनति होती है। जैसे आज आप लाखों रूपये कमा रहे हैं लेकिन अचानक से आपकी इनकम कम हो जाती है तो उसके लिए हम यही कहेंगे कि अवनति हुई है। जैसे आज आप एक अच्छे इंसान हैं और आपके होने वाले बच्चे आपके जितने अच्छे नहीं बन पाते हैं तो इसका मतलब यह है कि वे अवनति की ओर चले गए हैं। और यदि वे काफी घटिया काम करने लग जाते हैं तो उनको बाप का नाम खराब ना करने के लिए कहा जाता है।
अवनति का अर्थ यह भी है कि आज आपका बिजनेस अच्छा चल रहा है लेकिन धीरे धीरे यदि वह कमजोर पड़ रहा है तो इसका अर्थ यह है कि आपके बिजनेस की अवनति हो रही है।
इस प्रकार से अवनति इंसान के जीवन के अंदर दुख लेकर आती है। क्योंकि अवनति इंसान के मन मे चिंता पैदा करती है कि अब वह बरबादी की तरफ जा रहा है उसका क्या होगा ?
प्राचीन काल की बात है। एक नगर के अंदर दो किसान उन्नति और अवनती रहा करते थे ।दोनों अच्छे पड़ोसी थे।लेकिन दोनों के स्वाभाव एक दूसरे से मेल नहीं खाते थे । उन्नति वहीं अच्छे स्वाभाव का था तो अवनति अपने नाम के अनुसार ही अच्छे स्वाभाव का नहीं था। एक बार जब बारिश काफी लेट हुई तो अवनति ने अपना खेत जोतने का विचार यह सोच कर त्याग दिया कि अब खेत मे कुछ अनाज तो होने वाला नहीं है क्योंकि बारिश लेट हुई है। इसके विपरित उन्नति ने अपने खेत को जोता । उसका विश्वास था कि शायद कुछ हो जाए ।
जब अवनति ने देखा कि उन्नति खेत जोत रहा है तो वह उसके पास गया और उसे बोला ……..अरे भाई फालतू मे क्यों परेशान हो रहे हो अबकि बार कुछ नहीं होगा ।
……..खेत को जोतना तो हमारा काम है। क्या पता कुछ हो जाए ।
अवनति के समझाने के बाद भी जब उन्नति नहीं माना तो अवनति चला गया और उन्नति ने अपना सारा काम खत्म किया फिर घर आ गया ।इसी प्रकार कुछ दिन बीत गए और उन्नति के खेत के अंदर अनाज उग आया । अवनति को जब पता चला तो वह मन ही मन जल गया और सोचा कि उन्नति तो अब अधिक पैसा कमा लेगा और वह खुद रह जाएगा ।
उन्नति को नुकसान पहुंचाने के लिए अवनति रात मे उसके खेत मे गया और कुछ आवारों पशुओं को खेत मे घुसा कर आ गया । सुबह तक पशुओं ने उन्नति के खेत को चट कर दिया। सुबह जब उन्नति खेत मे पहुंचा तो पशुओं को देखकर दंग रह गया । उसे पता चल गया था कि होना हो । यह अवनति का ही काम हो सकता है और उसके बाद से वह रात मे खेत मे ही सोने लगा ।उधर कुछ महिने बीते और उन्नति ने अपनी फसल को काटना शूरू कर दिया । और बहुत सारा अनाज निकाल कर अपने घर मे ले आया । जब अवनति को पता चला तो वह काफी जल गया । और सोचने लगा कि किस प्रकार से उन्नति के अनाज को छीन लिया जाए ।उसके बाद अवनति ने दिमाग लगाया तो रात के अंदर अवनति ने उन्नति के अनाज की 5 बोरी चुरा ली और अपने घर मे डाल दी । बेचारा उन्नति को जब 5 बोरी कम मिली तो वह उनका पता लगाने की कोशिश करने लगा लेकिन असफल रहा ।
उधर अवनति ने अनाज चोरी किया और मौज से बिना काम धाम के रहने लगा कुछ दिन अवनति के मजे मे गुजरे फिर जब सारा अनाज समाप्त हो गया तो अवनति बस चोरी करने की सोचने लगा । उसे लालच आ गया था। अब अवनति किसी दूसरे पड़ोसी के घर मे रात को गया और कुछ सोने के जेवर को चोर कर जैसे ही भागा पीछे से किसी ने एक लठ अवनति की ओर फेंका ।
जिससे उसका पैर टूट गया लेकिन रात का समय था तो हिम्मत करके अंधेरे मे गायब हो गया । अब किसी तरह से अवनति घर पहुंचा काफी दर्द हो रहा था। लेकिन किसी तरह से पत्नी को जगाया और पैर पर मालिस करवाई ।
अब अवनति को समझ आ गया कि बुरा काम करने का बुरा नतीजा होता है।यदि वह उन्नति की 5 बोरी नहीं चुराता जो जिंदगी भर के लिए लगड़ा नहीं होता । जो इंसान एक बार गलत काम के अंदर फंस जाता है उसके बाद वह तब तक नहीं निकल पाता जब तक कि उसको भयंकर नुकसान ना हो । लेकिन अब अवनति के पास पछतावे के शिवाय कुछ भी नहीं था।
उन्नति का विलोम शब्द, सपने शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, उन्नति का उल्टा , unnati ka vilom shabd लेख आपको पसंद आया होगा यदि आपका कोई विचार है तो बताएं ।
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …
रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…