उपरांत का पर्यायवाची शब्द या उपरान्त का समानार्थी शब्द (uprant ka paryayvachi shabd / uprant ka samanarthi shabd) के बारे में इसे लेख में हम जानेगे । इसके साथ ही उपरांत शब्द के बारे मे पूरी तरह से जानकारी हालिस करेगे ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
उपरांत | पश्चात्, तदन्तर, पुन, बहुरि, अनन्तर, बाद में, फिर, तदनन्तर, अन्तर, पीछे से, । |
उपरांत in Hindi | Pashchaat, Uparaant, pun, phir, tadanantar, bahuri, baad mein, antar, peechhe se, tadantar, anantar . |
उपरांत in English | After, Again, since, subsequently, here after, afterward, infinity, from behind, next, ensuing, later, then, afterward, subsequent. |
हिंदी भाषा में जब बाद में होने वाले कार्यो की बात होती है तब इस शब्द का प्रयोग किया जाता है । जिस तरह से सर्दी के बाद में गर्मी आती है और यही प्रक्रिया लगातार चलती रहती है । इस तरह से सर्दी के उपरांत गर्मी आती है ऐसा कहा जा सकता है । इसे इस तरह से भी समझ सकते है की जनवारी महीने के बाद में फरवरी आती है ।
इस तरह से इसे कहा जाएगा जनवरी के उपरांत फरवरी आती है । यानि उपरांत शब्द का प्रयोग हो रहा है और समझ में आ जाता है की बाद में की बात होती है वही इस शब्द का प्रयोग हो रहा है यानि इसका अर्थ बादमें है । इसके अलावा भी इस शब्द के बहुत से अर्थ है जैसे –
इस तरह से बादमें, अनंतर, पीछे से, पुन, पश्चात आदी उपरांत के अर्थ होते है । और जहां पर इस तरह के शब्दो का प्रयोग होता है । वही इस शब्द का प्रयोग किया जा सकता है ।
हिंदी भाषा के अंदर उपरांत शब्द का बहुत से शब्दो के साथ प्रयोग होता है और फिर उन शब्दो का एक अलग ही अर्थ बन जाता है ।
दोस्तो अक्सर लोग जानना चाहते है की भौजन के उपरांत क्या करना चाहिए ताकी शरीर स्वच्थ रहे । क्योकी अधिकतर लोग भौजन करने के बादमें आराम करने लग जाते है । जिसके कारण से उनका शरीर स्वस्थ नही रहता है । इसका कारण भौजन का सही तरह से पाचन न होना होता है । क्योकी जब भौजन का पाचन हो जाता है तो शरीर पूरी तरह से स्वच्थ बन जाता है । इसके लिए भौजन करने के उपरांत टलना चाहिए । ताकी शरीर मे जो भोजन है उसका पाचन जल्दी हो सके । यही कारण होता है की भौजन के उपरांत कुछ लोग टहलने के लिए चले जाते है ।
दोस्तो कुछ लोगो को जानकारी चाहिए होती है की स्नान के उपरांत क्या करना चाहिए । तो इसका उत्तर होता है की स्नान करने के बाद में अपने ईश्वर को कुछ समय के लिए याद करना चाहिए यानि मंदिर में जाकर पूरा करनी चाहिए । उसके उपरांत दूसरे कार्य करने चाहिए । क्योकी पूजा करने के कारण से मन में जो हल चल होती है वह नष्ट होती है और पूरा का पूरा दिन शुभ बना रहता है । साथ ही विद्यार्थी के लिए अध्ययन मे साहयक होता है ।
विधालय में विद्यार्थी अध्ययन करने के लिए जाता है जिसके कारण से दिमाग पूरी तरह से अध्ययन मे लगा होने के कारण से कुछ भारी पन ले लेता है । जिसके कारण से जब विद्यार्थी को विधालय से घर आने के उपरांत कुछ देर तक खेल कुद करना चाहिए ।
ताकी दिमाग तनाव से मूक्त हो सके । इसके बाद में अध्ययन करना चाहिए । ऐसा करने के कारण से अध्ययन अच्छी तरह से याद हो जाता है । क्योकी दिमाग पूरी तरह से तनाव मूक्त हो जाने के कारण से वह अध्ययन करने में भी अधिक योगदान देता है ।
परिक्षा होने के बाद मे विद्यार्थी अक्सर एक दूसरे के द्वारा किए गए प्रशनो के बारे मे बातचित करते है । और यह सही भी होता है क्योकी इससे यह पता चल जाता है की कोन पास हो सकता है और कोन नही । साथ ही परिक्षा होने के बाद में अपने पेपर के बारे में जानकारी पता लगानी चाहिए ताकी पता चल सके की मैं कितने नम्बर बना सकता हूं ।
विद्यार्थी के जीवन तक यह आम बात होती है मगर नोकरी की परिक्षा के बाद में इसका महत्व रहता है । क्योकी इसके बाद में प्रशनो के सही गलत का पता लगाने के बाद में यह पता चल जाता है की मैं पास हो सकता हूं की नही ।
क्योकी अगर पास हो रहा है तो वह आगे का अध्ययन करने में लग जाता है । वरना अपनी तैयारी फिर से शुरू कर सकता है। यानि उसे रास्ता दिख जाता है की मुझे किसी और जाना चाहिए । इस कारण से परिक्षा के उपरांत अपने उत्तरो की जांचा करनी चाहिए ।
दोस्तो उपरांत शब्द के अनेक पर्यायवाची शब्द होते है जिनमे से ही एक पर्यायवाची शब्द पश्चात होता है जिसका अर्थ होता है की इसके बाद में । यानि दोनो शब्दो का अर्थ एक ही होता है जिसके कारण से दोनो एक दूसरे के स्थान पर प्रयोग किए जाते है । इस तरह से एक दूसरे के स्थान पर प्रयोग होने के कारण से वाक्य गलत नही होता है । इस तरह से दोनो के पर्यायवाची शब्द भी एक ही होते है ।
उपरांत का पर्यायवाची शब्द का लेख आपको कैसा लगा अगर लेख अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट मे बताए ।
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …
रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…