Uncategorized

उपरांत का पर्यायवाची शब्द, uprant ka paryayvachi shabd

उपरांत का पर्यायवाची शब्द ‌‌‌या ‌‌‌उपरान्त का समानार्थी शब्द (uprant ka paryayvachi shabd / uprant ka samanarthi shabd) के बारे में इसे लेख में हम जानेगे  इसके साथ ही उपरांत शब्द के बारे मे पूरी तरह से जानकारी हालिस करेगे 

उपरांत का पर्यायवाची शब्द ‌‌‌या उपरांत का समानार्थी शब्द (uprant ka paryayvachi shabd / uprant ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द ‌‌‌या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)
उपरांतपश्चात्, तदन्तर, पुन, बहुरि, अनन्तर, बाद में, फिर, तदनन्तर, अन्तर, पीछे से,  ।
उपरांत in HindiPashchaat, Uparaant, pun, phir, tadanantar, bahuri, baad mein, antar, peechhe se, tadantar, anantar .
उपरांत in EnglishAfter, Again, since, subsequently, here after, afterward, infinity, from behind, next, ensuing, later, then, afterward, subsequent.

‌‌‌उपरांत का अर्थ ‌‌‌और मतलब // ‌‌‌uparaant ka arth

‌‌‌हिंदी भाषा में जब बाद में होने वाले कार्यो की बात होती है तब इस शब्द का प्रयोग किया जाता है । जिस तरह से सर्दी के बाद में गर्मी आती है और यही प्रक्रिया लगातार चलती रहती है । इस तरह से सर्दी के उपरांत गर्मी आती है ऐसा कहा जा सकता है । इसे इस तरह से भी समझ सकते है की जनवारी महीने के बाद में ‌‌‌फरवरी आती है ।

इस तरह से इसे कहा जाएगा जनवरी के उपरांत फरवरी आती है । यानि उपरांत शब्द का प्रयोग हो रहा है और समझ में आ जाता है की बाद में की बात होती है वही इस शब्द का प्रयोग हो रहा है यानि इसका अर्थ बादमें है । इसके अलावा भी इस शब्द के बहुत से अर्थ है जैसे –

  • ‌‌‌बादमें यानि बादमें होने वाले कार्यो के लिए ।
  • अनंतर यानि इसके अंतर के बाद में ।

  • पीछे यानि एक के पीछे दूसरा ।
  • पुन: यानि एक के बाद फिर वही ।
  • पश्चात यानि एक के बाद में ।

इस तरह से बादमें, अनंतर, पीछे से, पुन, पश्चात आदी उपरांत के अर्थ होते है । और जहां पर इस तरह के शब्दो का प्रयोग होता ‌‌‌है । वही इस शब्द का प्रयोग किया जा सकता है ।

उपरान्त शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • जैल में से एक कैदी के उपरान्त दूसरा कैदी छुटता जा रहा था ।
  • विधालय की घंटी बजते ही एक के उपरान्त सभी स्कूल से घर जाने लगे ।
  • अध्यापक साहब विद्यार्थी को पढा रहे थे की तभी राहुल पीछे से कलाश से निकल गया और ‌‌‌अध्यापक साहब को इस बारे में कुछ पता न चला ।
  • कोरोनो के देश में प्रवेश करने के बाद में एक के उपरांत दूसरा कोरोनो पोजीटीव मिल रहा था।

उपरांत शब्द के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • खाने मे मिलावट हो जाने के कारण से स्कूल के बच्चे एक के उपरांत एक बिमार पडने लगे थे ।
  • ‌‌‌कोरोना से बचांव के लिए एक के बाद एक को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाने लगी ।
  • चोर घर में चोरी करने के लिए पहुंचा ही था की तभी घर के मालिक आ गए और फिर चोर पकडा गया ।
  • फ्री की वस्तुओ को लेने के लिए शर्माजी पुन: आने लगे ।
  • अभी तो सरला ‌‌‌बीमारी से ठिक हुई थी और अब पुन: बिमार हो गई ।

‌‌‌उपरांत शब्द से जुडी जानाकरी

हिंदी भाषा के अंदर उपरांत शब्द का बहुत से शब्दो के साथ प्रयोग होता है और फिर उन शब्दो का एक अलग ही अर्थ बन जाता है ।

1.भौजन के उपरांत

दोस्तो अक्सर लोग जानना चाहते है की भौजन के उपरांत क्या करना चाहिए ताकी शरीर स्वच्थ रहे । क्योकी अधिकतर लोग भौजन करने के ‌‌‌बादमें आराम करने लग जाते है । जिसके कारण से उनका शरीर स्वस्थ नही रहता है । इसका कारण भौजन का सही तरह से पाचन न होना होता है । क्योकी जब भौजन का पाचन हो जाता है तो शरीर पूरी तरह से स्वच्थ बन जाता है । इसके लिए भौजन करने के उपरांत टलना चाहिए । ताकी शरीर मे जो भोजन है उसका पाचन जल्दी हो ‌‌‌सके । यही कारण होता है की भौजन के उपरांत कुछ लोग टहलने के लिए चले जाते है ।

‌‌‌2.स्नान के उपरांत

‌‌‌दोस्तो कुछ लोगो को जानकारी चाहिए होती है की ‌‌‌स्नान के उपरांत क्या करना चाहिए । तो इसका उत्तर होता है की स्नान करने के बाद में अपने ईश्वर को कुछ समय के लिए याद करना चाहिए यानि मंदिर में जाकर पूरा करनी चाहिए । उसके उपरांत दूसरे कार्य करने चाहिए । क्योकी पूजा करने के कारण से मन में जो ‌‌‌हल चल होती है वह नष्ट होती है और पूरा का पूरा दिन शुभ बना रहता है । साथ ही विद्यार्थी के लिए अध्ययन मे साहयक होता है ।

3.विद्यालय के उपरांत

‌‌‌विधालय में विद्यार्थी अध्ययन करने के लिए जाता है जिसके कारण से दिमाग पूरी तरह से अध्ययन मे लगा होने के कारण से कुछ भारी पन ले लेता है । जिसके कारण से जब विद्यार्थी ‌‌‌को विधालय से घर आने के उपरांत कुछ देर तक खेल कुद करना चाहिए ।

ताकी दिमाग तनाव से मूक्त हो सके । इसके बाद में अध्ययन करना चाहिए । ‌‌‌ऐसा करने के कारण से अध्ययन अच्छी तरह से याद हो जाता है । क्योकी दिमाग पूरी तरह से तनाव मूक्त हो जाने के कारण से वह अध्ययन करने में भी अधिक योगदान देता है ।

4.परीक्षा के उपरांत

परिक्षा होने के बाद मे विद्यार्थी अक्सर एक दूसरे के द्वारा किए गए प्रशनो के बारे मे बातचित करते है । ‌‌‌और यह सही भी होता है क्योकी इससे यह पता चल जाता है की कोन पास हो सकता है और कोन नही । साथ ही परिक्षा होने के बाद में अपने पेपर के बारे में जानकारी पता लगानी चाहिए ताकी पता चल सके की मैं ‌‌‌कितने नम्बर बना सकता हूं ।

विद्यार्थी के जीवन तक यह आम बात होती है मगर नोकरी की परिक्षा के बाद में इसका महत्व रहता है । क्योकी इसके बाद में प्रशनो के सही गलत का पता लगाने के बाद में यह पता चल जाता है की मैं पास हो सकता हूं की नही ।

क्योकी अगर पास हो रहा है तो वह आगे का अध्ययन करने में लग जाता ‌‌‌है । वरना अपनी तैयारी फिर से शुरू कर सकता है। यानि उसे रास्ता दिख जाता है की मुझे किसी और जाना चाहिए । इस कारण से परिक्षा के उपरांत अपने उत्तरो की जांचा करनी चाहिए ।

उपरांत और पश्चात

‌‌‌दोस्तो उपरांत शब्द के अनेक पर्यायवाची शब्द होते है जिनमे से ही एक पर्यायवाची शब्द पश्चात होता है जिसका अर्थ होता है की इसके बाद में । यानि दोनो शब्दो का अर्थ एक ही होता है जिसके कारण से दोनो एक दूसरे के स्थान पर प्रयोग किए जाते है । इस तरह से एक दूसरे के स्थान पर प्रयोग होने के कारण ‌‌‌से वाक्य गलत नही होता है । इस तरह से दोनो के पर्यायवाची शब्द भी एक ही होते है ।

‌‌‌उपरांत का पर्यायवाची शब्द का लेख आपको ‌‌‌कैसा लगा अगर लेख अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट मे बताए ।

Recent Posts

  • Uncategorized

उधार  का विलोम शब्द क्या है udhar  ka vilom shabd kya hai ?

उधार  का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार  का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

tamsik ka vilom shabd kya hai तामसिक का विलोम शब्द है ?

तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…

9 months ago
  • Uncategorized

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ?yogi ka vilom shabd

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…

9 months ago
  • Uncategorized

उपहार  का विलोम शब्द क्या होगा uphar ka vilom shabd  kya hai ?

उपहार  का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…

9 months ago
  • Uncategorized

स्वादिष्ट का विलोम शब्द क्या है swadisht  ka vilom shabd kya hai ?

स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

कीमती   का विलोम शब्द क्या है kimti ka vilom shabd  kya hai ?

प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…

9 months ago