उत्सव का पर्यायवाची शब्द या उत्सव का समानार्थी शब्द (Utsav ka paryayvachi shabd ya UTSAV ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर अच्छी जानकारी मिलेगी, साथ ही उत्सव को पूरी तरह से समझाएगे
1. पर्व (parv)
2. जश्न (jashn)
3. त्यौहार (tyohaar)
4. महापर्व (mahaparv)
5. जलसा (jalsa)
6. मंगल कार्य (mangal kaary)
7. समारोह (samaaroh)
8. मेला (mela)
9. त्योहार (tyohar)
10. परब (parab)
11. महोत्सव (mahotsav)
12. उछाह (uchhaah)
13. फ़ंक्शन (function)
14. आयोजन (aayojan)
15. उद्धव (uddhav)
16. जयंती (jayanti)
17. जुबली (jubilee)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
उत्सव | पर्व, जश्न, त्यौहार, महापर्व, जलसा, मंगल कार्य, समारोह, मेला, त्योहार, परब, महोत्सव, उछाह, फ़ंक्शन, आयोजन, उद्धव, जयंती, जुबली । |
उत्सव in Hindi | parv, jashn, tyauhaar, mahaaparv, jalasa, mangal kaary, samaaroh, mela, tyohaar, parab, mahotsav, uchhaah, fankshan, aayojan, uddhav, jayantee, jubalee . |
उत्सव in English | celebration, festival, festivities, fete, feast, gala |
महत्वपूर्ण | त्योहार, समारोह, जलसा, जश्न और पर्व आदी । |
दोस्तो उत्सव का अर्थ होता है त्योहार और उल्लास का महोत्सव”।
यानि आज के इस समाज में सामाजिक, सांस्कृतिक से जुड़े कुछ ऐसे कार्य होते रहते है जो की एक त्यौहार के रूप मे मनाया जाता है तो इस तरह के कार्यों को उत्सव कहा जाता है ।
इसके साथ ही जो धार्मिकता के आधार पर इस तरह के त्योहार आते है तो उन्हे भी उत्सव कहा जाता है।
उत्सव जो होता है वह कई तरह का हो सकता है जैसे की त्योहार, महोत्सव, समारोह, धार्मिक के आधार पर । जैसे की दिपावली जब आती है तो यह असल में एक तरह का त्योहार होता है मगर यह एक उत्सव भी है जो की धार्मिक उत्सव है ।
वही पर अगर किसी का जन्म दिन होता है तो वह भी एक तरह का उत्सव होता है । तो इस तरह से उत्सव कई तरह के होते है मगर इसके अर्थ की बात की जाए तो इसे अनेक रूपो में समझा जा सकता है जैसे की —
वह जिसे हम त्योहार कहते है उत्सव होता है ।
वह जिसे मंगल कार्य कहा जाता है उत्सव होता है ।
वह जो जश्न के नाम से जाना जाता है उत्सव होता है ।
तो कुल मिलकार समझे की उत्सव का अर्थ वही है जो की इसके पर्यायवाची शब्द है ।
कल हमारे घर में एक बड़ा उत्सव है तो आप सभी जरूर जरूर आना ।
हमारे मोटे, छोटे अंकल की सादी के उत्सव मे आप सभी को जलूल जलूल आना है ।
जन्मदिन के उत्सव पर हम सभी ने खुब मोज मस्ती की ।
भारत में श्री कृष्ण जी के जन्म दिन का उत्सव आने वाला है तो पूरे भारत के लोग खुशिया मनाने वाले है ।
दोस्तो आज के जीवन में मानव यह जरूर चाहता है की वह छोटा या फिर बड़ा किसी न किसी तरह का उत्सव जरूर मानाए और ऐसा होता है । क्योकी जब हिंदू धर्म की बात आती है तो यहां पर तो हमेशा ही उत्सव चलते रहते है । कभी किस तरह का त्योहार आ गया तो की भी किसी तरह का त्योहार आ गया ओर इस दिन लोग बड़ी धुम धाम से उत्सव मान लेते है ।
मगर अन्य धर्म भी कम नही है वहां पर भी उत्सव मनाया जाता है । अभी हाल ही के दिना में मुस्लिम भाईयो ने भी ईंद का उत्सव मनाया है ।
तो ऐसे ही सभी अपने जीवन में उत्सव मनाते रहते है । अगर आपको याद होगा तो आपने भी हाल ही के दिनो में किसी का जन्म दिन मनाया होगा अगर नही मनाया है और आप हिंदू धर्म से है तो आपको बता दे की आने वाले महिने में भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म दिन है और इस दिन पूरे भारत के लोग उत्सव मनाने वाले है तो आप भी उसमें सामिल हो सकते है ।
आपको बता दे की उत्सव जो होता है वह हमेशा खुशियो को लेकर आता है और इसी कारण से हर घर में इसे मनाया जाता है ताकी जो दुख है वे जीवन से दूर हो सके और खुशिया जीवन में आ सके ।
तो इस तरह से उत्सव एक तरह का त्योहार ही होता है ।
उत्सव क्या होता है और इसके पर्यायवाची शब्द क्या होते है इस बारे में यहां पर आपको जानकारी मिली है। आपको बता दे की परिक्षाओ की दृष्टि से यह पर्यायवाची शब्द महत्वपूर्ण है तो याद जरूर कर ले ।
उधार का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार का उल्टा क्या होता है…
तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…
योगी का विलोम शब्द क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…
उपहार का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…
स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…
प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…