Uncategorized

वक्र का विलोम शब्द  क्या है Vakra ka vilom shabd kya hai ?

वक्र का विलोम शब्द या वक्र का विलोम , वक्र का क्या होता है ? Vakra ka vilom shabd ,Vakra ka vilom shabd kya hai

शब्दविलोम शब्द
वक्रऋजु
VakraRiju

वक्र का विलोम शब्द  क्या है Vakra ka vilom shabd kya hai ?

वक्र का विलोम शब्दवक्र का विलोम शब्द

‌‌‌व्रक का विलोम शब्द होता है ऋजु। यदि हम वक्र के मतलब की बात करें तो वक्र का मतलब होता है टेढा मेढा । यदि कोई चीज टेडी मेडी होती है तो उसके लिए वक्र का प्रयोग किया जाता है। हालांकि यदि हम मानव जीवन के अंदर देखें तो पता चलता है। कि अधिकतर चीजें सही नहीं हैं यह टेडी मेडी ही हैं। और आजकल सही ‌‌‌इंसान का वैसे भी काफी अधिक जीना मुश्किल हो जाता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं। प्राचीन काल मे एक कहावत थी कि जब घी सीधी उंगली से नहीं निकलता है तो फिर उंगली को टेडा करना पड़ता है क्या आप इसका मतलब समझ सकते हैं। इसका मतलब यही है कि जब काम सरलता से नहीं होता है ‌‌‌ तो उसक बाद काम को करने के लिए उल्टे सीधे तरीके अपनाने पड़ते हैं। आपको यह पता होना चाहिए कि भारत की नौकरशानी ने जितना इस देश को बरबाद किया नेताओं ने जितने घोटाले किये उतने शायद ही किसी ने किये हों । बहुत कम संख्या मे घोटाले ऐसे होते हैं जोकि पकड़ मे आते हैं। यदि सारे घोटालों को हम ‌‌‌सुनकर ही बेहोश हो जाएंगे । लेकिन सब उपर से नीचे तक मिलीभगत के चलते कुछ भी नहीं हो पाता है आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। और यदि आप एक सिंपल आदमी हैं तो आपको कोई भी टिकने नहीं देगा आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

‌‌‌क्योंकि इस दुनिया के अंदर घटिया काम करने वाले लोग बहुत सारे होते हैं और यह घटिया लोग भी अपने जैसे घटियां लोगों से टक्कर लेने से बचते हैं क्योंकि इनको भी इस बात का डर बना रहता है कि अपने जैसे लोगों से टक्कर लेने पर अंजाम अच्छा नहीं होगा । इस वजह से वे भी कमजोर लोगों को टारगेट करते हैं।

‌‌‌यदि आप खुद को कमजोर रखते हैं तो फिर इसके बाद आपको समस्या हो सकती है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं। आपको खुद को ताकतवर बनाना होगा यदि आप खुद ताकतवर हैं तो किसी की हिम्मत भी नहीं होगी आपको पीछे हटाने की आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

‌‌‌लेकिन यदि आप एक कमजोर इंसान हैं तो फिर कोई भी फायदा नहीं होगा क्योंकि दूसरे लोग आपके उपर हावी होने की कोशिश करेंगे । इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं यही आपके लिए सही होगा और आपको करना यह है कि उनको अपने उपर हावी नहीं होने देना है।

‌‌‌यदि वे आपके उपर एक बार हावी हो जाएंगे तो उसके बाद आपका पीछा आसानी से नहीं छोड़ पाएंगे आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं तो आपको चाहिए कि आप उनका मुकाबला करें और खड़ें रहें ।यदि आप डरकर भागेंगे तो उनको भी एक तरह से मौका मिल जाएगा । और वे कुछ भी कर जाएंगे ।

ऋजु का अर्थ और मतलब

दोस्तों ऋजु की बात करें तो इसका मतलब होता है सीधा। दोस्तों जैसा कि हमने आपको उपर बताया कि इस दुनिया के अंदर सीधा कुछ भी नहीं है। सब कुछ टेडा मेढ़ा ही है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । आजकल जो सीधा साधा इंसान होता है उसका जीना काफी कठिन होता है आप खुद इस ‌‌‌इस बात को समझ सकते हैं और कई लोग अब तो यह कहते हुए मिल जाएंगे कि सीधे साधे इंसान का यहां पर जीना काफी कठिन होता है क्योंकि बुरे लोगों की ताकत काफी अधिक बढ़ चुकी है और वे बुराई से अच्छाई को पराजित कर देते हैं।

‌‌‌और आप तो जानते ही हैं कि बुराई हमेशा ही अच्छाई से ताकतवर होती है क्योंकि यदि बुराई ताकतवर नहीं होगी तो अच्छाई उसको खत्म कर देगी । लेकिन चाहकर भी अच्छाई को खत्म करना आसान काम नहीं है। क्योंकि जिस तरह से प्रकृति बुराई की सुरक्षा करती है उसी प्रकार से अच्छाई की भी सुरक्षा करती है। इसके ‌‌‌ बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं ।यही आपके लिए सही होगा । दोस्तों यदि आप एक सीधे साधें इंसान हैं तो आपको खुद को काफी डेंजर बनाना होगा । वरना यदि आप सोच रहे हैं कि ऐसे ही ठीक है तो यह सब नहीं चलेगा ।

‌‌‌कारण यह है कि आपके सीधे साधे होनें से बुरे लोग आपकी बहन बेटियों तक को भी नहीं छोड़ेंगे । लेकिन यदि आप खुद को काफी डेंजर बना लेंगे तो किसी कि हिम्मत नहीं होगी कि आपके उपर कुछ करें । क्योंकि ऐसा कुछ करने से उनको भी काफी अधिक डर रहेगा ।

‌‌‌क्योंकि उनको यह लग सकता है कि उनके उपर हमला होगा । और इसी हमले के डर से वे कुछ भी नहीं कर पाएंगे आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं यही आपके लिए सही होगा । दोस्तों खुद को ताकतवर बनाएं । इसी के अंदर आपकी भलाई है और आप समझ सकते हैं।

‌‌‌जरूरी नहीं है कि आपको खुद को ताकतवर बनने के लिए किसी का गला ही काटना पड़ें आप किसी भी अच्छें इंसान को ना सताएं । लेकिन जो लोग आपके बेवजह परेशान करते हैं उनका इलाज आपको अच्छी तरह से करना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं यही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌यदि कोई इंसान आपको बेवजह परेशान करता है तो उसका इलाज करने के बारे मे आपको विचार करना होगा आप यदि हाथ के उपर हाथ धरकर बैठे रहे तो आपके लिए ही बड़ी समस्या हो सकती है। इसलिए हाथ के उपर हाथ धरकर आपको नहीं बैठे रहना चाहिए ।

‌‌‌वरन ऐसे लोगों का इलाज करना बहुत ही जरूरी होता है आप खुद इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए । आप सीधें ना रहें  वक्त आने पर आपके अंदर टेडे होने की क्षमता भी होनी चाहिए आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं और आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए ।

Recent Posts

  • Uncategorized

उधार  का विलोम शब्द क्या है udhar  ka vilom shabd kya hai ?

उधार  का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार  का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

tamsik ka vilom shabd kya hai तामसिक का विलोम शब्द है ?

तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…

9 months ago
  • Uncategorized

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ?yogi ka vilom shabd

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…

9 months ago
  • Uncategorized

उपहार  का विलोम शब्द क्या होगा uphar ka vilom shabd  kya hai ?

उपहार  का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…

9 months ago
  • Uncategorized

स्वादिष्ट का विलोम शब्द क्या है swadisht  ka vilom shabd kya hai ?

स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…

10 months ago
  • Uncategorized

कीमती   का विलोम शब्द क्या है kimti ka vilom shabd  kya hai ?

प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…

10 months ago