क्या आप जानते है की वर्ष का पर्यायवाची क्या है

दोस्तो इस लेख में हम वर्ष का पर्यायवाची शब्द varsh ka paryayvachi shabd या वर्ष का समानार्थी शब्द varsh ka samanarthi shabd के बारे मे जानेगे । इसके अलावा वर्ष शब्द से जुडी महत्वपूर्ण बातो पर विस्तार से चर्चा करेगे तो लेख को देखे ।

वर्ष का पर्यायवाची शब्द या वर्ष का समानार्थी शब्द {varsh ka paryayvachi shabd / varsh ka samanarthi shabd}

शब्द {shabd}पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द {varsh ka paryayvachi shabd / varsh ka samanarthi shabd}
वर्षसाल, बरस, अब्द, वत्सर, ईसवी, हायन, सन्, सरत, संवत् ।
वर्ष in Hindisaal, baras, abd, vatsar, eesavee,  haayan, san, sarat, sanvat, sam .
वर्ष in Englishyear, season.

‌‌‌वर्ष का अर्थ हिंदी में // Meaning of year in hindi

‌‌‌हिंदी भाषा में वर्ष को समय के साथ जोडा जाता है और 12 महीनो के कुल समय को वर्ष के रूप मे जाना जाता है । इसके अलावा कह सकते है की पृथ्वी का सूर्य के चारो और चक्कर लगाने का समय एक वर्ष है । अगर वर्ष के संक्षिप्त शब्दो मे अर्थ की बात करे तो होते है –

  • 12 महिनो का कुल समय ।
  • सूर्य के चारो ओर ‌‌‌पृथ्वी के एक चक्कर लगाने मे लगने वाला समय ।
  • 365 दिनो का कूल समय ।
  • 52.1429 सप्ताह का कुल समय ।
  • 8760 घंटो का समय ।
  • 525600 मिनट का समय ।

इस तरह से एक वर्ष को विभिन्न रूप से समझा जा सकता है । हालाकी यह एक प्रकार का निश्चित समय होता है ।

‌‌‌वर्ष शब्द का वाक्य प्रयोग, Sentence use of the word year

  • राजेश चोरी ‌‌‌करते हुए पकडा जाने पर उसे एक वर्ष गाव से दूर रहने की सजा मिली ।
  • ‌‌‌जब महेश का ऐकिसडेंट हो गया तो वह एक वर्ष तक बिमार ही पडा रहा ।
  • कुलदिप ने एक वर्ष अपने गाव से दूर रह कर तैयारी की और आज वह आईएएस बना हुआ है।

‌‌‌वर्ष के ‌‌‌पर्यायवाची शब्दों के वाक्य में प्रयोग, Use of synonyms of year in sentences

  • जब से रामू को जुखाम हुआ है तब से वह नहाने का नाम ही नही ले रहा है और आज उसे एक बरस बित गया मगर उसने स्नान नही किया ।
  • पार्वती विधालय के बच्चो मे प्रत्यक सन् स्वेटर बाटती है ।
  • प्रत्यक साल जब श्री कृष्ण का जन्म दिन होता है तो लोग बडे धुम ‌‌‌धाम से पूजा करते है ।

सप्ताह का पर्यायवाची शब्द ‌‌‌बताइए

रात्रि का पर्यायवाची शब्द

‌‌‌रात का पर्यायवाची शब्द या रात का समानार्थी शब्द

दिन का पर्यायवाची शब्द // दिन का समानार्थी शब्द

प्रातःकाल का पर्यायवाची शब्द

वर्ष से जुडे रोचक तथ्य //  Interesting facts about the year in hindi

  • ‌‌‌आपने पृथ्वी के सूर्य के चारो और चक्कर लगाने के बारे में तो सुना होगा और यह चक्कर 365 दिनों मे पूरा होता है और इसी कुल समय को एक वर्ष के रूप मे जाना जाता है ।
  • क्या आपको पता है की जिस तरह से एक दिन में 24 घंटे होते है उसी तरह से एक वर्ष मे कितने घंटे होते है तो जान लो एक वर्ष में कुल घंटे 8760‌‌‌घंटे होते है ।
  • ‌‌‌आपने यह सुना होगा की मनुष्य प्रत्यक पल सांस लेता है मगर आपको ‌‌‌जानकारी नही होगी की एक वर्ष में मनुष्य लगभग 50 लाख बार सांस ले सकता है ।
  • फ्रांस के 1986 सन की बात है एक बार एक सुअर के हमले के दोरान एक बच्चे की जान चली गई थी और इस वर्ष उस सुअर को फासी की सजा मिली थी ।
  • आपको जानकारी नही होगी की ‌‌‌प्रत्यक वर्ष एक ऐसा दिन होता है जो साल का सबसे बडा दिन होता है और यह लगभग 21 जून के आसपास होता है। 2022 में यह दिन 21 जून होगा ।
  • आपको जान कर हैरानी होगी की दिसम्बर महिने मे वर्ष का सबसे छोटा दिन होता है और यह दिन 21 दिसम्बर या इसके आसपास ही होता है ।
  • ‌‌‌प्रत्यक एक जनवरी को नए वर्ष के रूप में मनाया जाता है ।
  • दूनिया में कुछ इस तरह के लोग भी होते है जीनका जन्म 4 वर्ष में एक बार आता है और यह दिन 29 फरवरी का होता है।

‌‌‌वर्ष की गणना कैसे होती है, how is the year calculated

दोस्तो आपने यह तो सुना होगा की पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमती रहती है और इस तरह से वह सूर्य के चारो और चक्कर लगाने का काम करती है । इसी प्रक्रिया के कारण से वर्ष की गणना की जाती है ।

क्योकी जैसा की बताया जाता है की 24 घंटे मे पृथ्वी अपने अक्ष पर घूम जाती है उसी तरह से ‌‌‌यह भी बताया जाता है की सूर्य के चारो ओर एक चक्कर लगाने मे पृथ्वी को काफी अधिक समय लगता है और यह समय 365 दिन 6 घंटे होते है । जब पृथ्वी सूर्य के चारो और एक चक्कर पूरा कर लेती है तो इसे एक वर्ष कहा जाता है और इसी के आधार पर वर्ष की गणना होती है ।

प्रत्यक 4 वर्ष के बाद में फरवरी 29 की कैसे होती है, How is February 29 after every 4 years?

‌‌‌दोस्तो आपने देखा होगा की प्रत्यक 4 वर्ष के बाद में एक दिन ‌‌‌बढ़ जाता है यानि कुल 24 घंटे बड जाते है । और यह 24 घंटे पृथ्वी का सूर्य के चारो और लगाए गए चक्कर मे से ही बचता है । क्योकी एक चक्कर मे 365 दिन और 6 घंटे लगते है । इस तरह से इन 6 घंटो को प्रत्यक 4 वर्षो तक अलग कर लिया जाता है और ‌‌‌जिसके कारण से कुल 24 घंटे हो जाते है ।

क्योकी 24 घंटो का ही एक दिन रात होता है इस कारण से इस समय को चोथे वर्ष में मिलकार फरवरी को 29 का बना दिया जाता है । जिसके कारण से ही प्रत्यक 4 वर्ष के बाद मे फरवरी 29 की होती है वरना फरवरी 28 की ही रहती है ।

‌‌‌4 वर्ष में एक बार जन्मदिन होना, birthday once in 4 years

दोस्तो जैसा की हमने समझा की फरवरी प्रत्यक चार वर्ष के बाद में 29 की होती है । और इस दिन अगर किसी व्यक्ति जन्म हुआ है तो उसका जन्म अगले चार वर्ष के बाद आएगा । क्योकी 29 फरवरी प्रत्यक चार वर्ष मे आती है । जिसके कारण से इस तरह के व्यक्तियो का जन्म बडा ‌‌‌ही अगल होता है ।

‌‌‌एक वर्ष में कितने दिन होते है, how many days are there in a year

दोस्तो एक वर्ष का समय पृथ्वी का एक चक्कर सूर्य के चारो ‌‌‌ओर होना होता है । और ‌‌‌इसमें में कुल 365 दिन और 6 घंटे होते है । अगर एक वर्ष मे दिनो की बात करे तो यह कहा जाता है की एक वर्ष में 365 दिन होते है। मगर यह बात जीतनी सच है उतनी गलत भी है । क्योकी सच इस कारण से है ‌‌‌प्रत्यक 6 घंटे को वर्ष मे सामिल नही किया जाता बल्की ‌‌‌चौथे वर्ष मे इसे एक दिन बना दिया जाता है ।

और गलत इस कारण से है क्योकी प्रत्यक 6 घंटे इस वर्ष के होते है तो एक वर्ष में कुल दिन 365 दिन 6 घंटे होगे । अगर कुल 365 दिन ही माने तो अगले 4 वर्ष मे यह दिन 366 हो जाएगे । क्योकी एक दिन बढ ‌‌‌रहा है ।

‌‌‌वर्ष का सबसे बडा दिन कब होता है, When is the longest day of the year

दोस्तो जब सूर्य की रोशनी अधिक समय तक पृथ्वी पर रहती है तो उस दिन वर्ष का सबसे बडा दिन होता है ।  ‌‌‌इस दिन पृथ्वी पर लगभग 15 से 16 घंटे घंटो तक रोशनी रहती है जिसके कारण से दिन बडा बन जाता है मगर रात छोटी रहती है । और यह दिन 19 से लेकर 23 जून के मध्य ही होता है । हालाकी ज्यादातर 21 जून को सबसे बडा दिन होता है ।

वैज्ञानिक आधार पर दिन का सबसे बडा होना, longest day on scientific basis

‌‌‌21 जून को सबसे बडा दिन होने के पिछे सूर्य की रोशनी का अहम महत्व रहता है क्योकी इसी रोशनी के कारण से दिन होता है और इस दिन सूर्य उत्तरी गोलार्द्ध पर पहुंच जाता है । जिसके कारण से जब सूर्य की रोशनी पृथ्वी पर पहुंची है तो यह रोशनी कर्क रेखा पर बिल्कुल सिधे पडती है ।

जिसके कारण से सूर्य ‌‌‌की रोशनी अधिक समय तक पृथ्वी पर ही बनी रहती है । अत: कह सकते है की उत्तरी गोलार्द्ध पर ‌‌‌स्थित देशो मे दिन बहुत ही बडे होते है । समय के अनुसार दिन का बडा छोटा भी देखा जाता है । ‌‌‌इस तरह से विज्ञान के आधार पर दिन का बडा होना सूर्य का उत्तरी गोलार्द्ध पर पहुंच जाना होता है ।

‌‌‌वर्ष का सबसे छोटा दिन कब होता है, When is the shortest day of the year

दोस्तो जैसा की एक वर्ष में बडा दिन आता है तो एक छोटा दिन भी आता है और यह दिन दिसम्बर में आता है । जो की लगभग 21 दिसम्बर या इसके आसपास ही रहता है । यह दिन वर्ष का सबसे छोटा दिन होगा । ‌‌‌यह दिन इतना अधिक छोटा हो जाता है की दिन की रात 15 से 16 घंटो तक लम्बी होती है और वही दिन 8 घंटो का ही बना रह जाता है ।

विज्ञान के अनुसार दिन का छोटा होना, shortening of days according to science

क्योकी जैसा की बाताया जाता है की पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमती रहती है और इसके साथ ही वह सूर्य के चारो और चक्कर लगाने का काम भी करती है। ‌‌‌जिसके कारण से दिसम्बर में सूर्य कर्क रेखा से मकर रेखा की तरफ जाने लग जाता है । ऐसा पृथ्वी के अपने अक्ष पर घूमने के कारण से होता है । और 21 दिसम्बर या इसके आस पास के समय में यह दिन बहुत ही छोटा हो जाता है ।  इस दिन सूर्य की रोशनी पृथ्वी पर काफी कम पडती है। जिसके कारण से सर्दी बहुत ‌‌‌अधिक होती है । इस तरह से दिन का छोटा होने का कारण होता है ।

‌‌‌वर्ष की सबसे छोटी रात, shortest night of the year

दोस्तो जीस तरह से वर्ष का सबसे बडा दिन होता है उसी तरह से वर्ष की सबसे छोटी रात भी होती है । क्योकी दिन और रात कुल 24 घंटो का ही होता है और जिस समय दिन 15 से 16 घंटो का होता है यानि दिन बडा होता है उसी समय रात सबसे छोटी होती है ।

यह जून महीने के 21 तारीख या इसके आस ‌‌‌पास ही होता है। हालाकी अधिकतर 21 जून को दिन सबसे बडा होता है और उसी रात को रात सबसे छोटी हो जाती है ।

वर्ष की सबसे बडी रात कब होती है, when is the longest night of the year

दोस्तो जैसा की दिन बडा होता है और दिन छोटा होता है उसी तरह से रात बडी और रात छोटी होती है । क्योकी जिस समय दिन बडा होगा उस समय रात छोटी होगी और जब दिन ‌‌‌छोटा होगा उसी समय रात बडी होगी । इस तरह से 21 दिसम्बर को सबसे बडी रात होती है ।

‌‌‌वर्ष मे दिन और रात, day and night in a year

दोस्तो एक वर्ष में कुल दिन 365 दिन होते है और वही रात की बात करे तो कुल 365 रात होगी क्योकी जिस समय दिन होता है उसी समय रात होती है । इसके साथ ही अगर एक दिन और रात के समय की बात करे तो कुल 24 घंटो का होता है । और यह समय वही है जो की पृथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर ‌‌‌लगाती है ‌‌‌।

यह वह समय नही है जब पृथ्वी सूर्य के चारो और चक्कर लगाती है बल्की पृथ्वी का अपने अक्ष पर चक्कर लगाया गया समय है । क्योकी पृथ्वी का आकार अंडाकार होता है और जब यह अपने अक्ष पर घूमती है तो इसका एक भाग सूर्य के सामने और दूसरा भाग सूर्य के सामने नही आता बल्की वह छिपा रह जाता है ।

जिसके ‌‌‌कारण से जो भाग सूर्य की तरफ होता है वहां पर रोशनी होने के कारण से दिन होता है और जिस स्थान पर सूर्य की रोशनी नही पहुंचती है यानि पृथ्वी का पिछे वाला भाग वहां रात होती है । इस तरह से एक वर्ष में रात और दिन चलता रहता है । क्योकी ऐसा एक वर्ष में कुल 365 बार होता है जिसके कारण से 365 दिनो तक ‌‌‌रात और दिन होता है ।

‌‌‌वर्ष का मानव जीवन में महत्व, Importance of year in human life

दोस्तो मानव जीवन को सरल बनाने के लिए समय को अलग अलग भाग में बाटा गया है । ताकी समय सरल बन जाए और मानव उसका आसानी से हिसाब रख सके । क्योकी जिस तरह से दिन और रात होती है उसके अनुसार मानव अपना कार्यकाल करता रहता है ।

उसी तरह से अगर वर्ष की गणना हो तो मानव बहुत सी जानकारियों को आसानी से याद रख सके और आसानी से उनकी गणना कर सके । यही कारण होता है की वर्ष का मनव जीवन में महत्व रखा जाता है । क्योकी जब किसी प्रकार की घटना घटित हो जाती है तो उसे याद रखने के लिए एक निश्चित समय होता है ।

जिसके कारण से वह याद रह जाता है और कहा जा सकता है की वह घटना उस वर्ष ‌‌‌में घटित हुई थी । अगर दिन की बात करे तो कहा जाता है की उस वर्ष के उस दिन घटित हुई थी । मगर वर्ष अगर न हो तो यह नही कहा जा सकता की वह घटना उस दिन घटित हुई थी । क्योकी फिर दिनो की गणना नही रखी जाती है और दिनो की उलझन मे फंस जाते है ।

अगर आज भी कोई पूछे तो बता सकते है की प्राचीन समय के उस ‌‌‌वर्ष वह कार्य हुआ था मगर बिना वर्ष के यह कहना कठिन होता है । अत: मानव जीवन को सरल बनाने के लिए वर्ष का काफी अधिक महत्व रखा जाता है ।

क्या वर्ष मानव के लिए उपयोगी है, What year is useful for humans

जी हां, क्योकी अभी आपने एक तो इस लेख को अच्छी तरह से पढा है और दूसरा की इस लेख में यह बताया गया हैकी वर्ष का मानव जीवन मे क्या महत्व रहता है तो आप इन बातो के आधार पर यह समझ सकते हैकी मानव के लिए क्या सच में वर्ष उपयोगी है की नही ।

दोस्तो आपको बात दे की इस दुनिया मे हम अपने जीवन को वर्ष के अनुसार ही याद रखते है जैसे की हम 15, 16, 20, 25, 30 वर्ष के हो चुके है । तो इस तरह से हम याद रखते है तो आप समझ ले की वर्ष उपयोगी हो रहा है ।

इसके अलावा भी बहुत से ऐसे कारण है जिनके कारण से आप स्वयं कहेगे की वर्ष मानव के लिए उपयोगी है ।

‌‌‌इस तरह से हमने इस लेंख मे वर्ष का पर्यायवाची शब्द या वर्ष का समानार्थी शब्द के बारे में जाना इसके अलावा वर्ष से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियों पर चर्चा की है । उमिद है की लेख पंसद आया होगा ।

Recent Posts

  • Uncategorized

उधार  का विलोम शब्द क्या है udhar  ka vilom shabd kya hai ?

उधार  का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार  का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

tamsik ka vilom shabd kya hai तामसिक का विलोम शब्द है ?

तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…

9 months ago
  • Uncategorized

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ?yogi ka vilom shabd

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…

9 months ago
  • Uncategorized

उपहार  का विलोम शब्द क्या होगा uphar ka vilom shabd  kya hai ?

उपहार  का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…

9 months ago
  • Uncategorized

स्वादिष्ट का विलोम शब्द क्या है swadisht  ka vilom shabd kya hai ?

स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

कीमती   का विलोम शब्द क्या है kimti ka vilom shabd  kya hai ?

प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…

9 months ago