विशाल का पर्यायवाची शब्द या विशाल का समानार्थी शब्द (vishal ka paryayvachi shabd ya vishal ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम एक बेहतरीन जानकारी देने वाले है । जो की आपके जीवन में काफी अधिक उपयोगी होगी । हमने इस लेख में एक सरल भाषा में आपको विशाल शब्द के पर्यायवाची को समझाने का प्रयास किया है । साथ ही विशाल शब्द से जुड़ी जानकारी भी दी है ताकी आप यह अच्छी तरह से याद कर सकें की विशाल के समानाथी या पर्यायवाची क्या होते है ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
विशाल | बड़ा, वृहत, विराट, प्रसिद्ध, महान, दीर्घ, समृद्ध, महा, परिव्यापक, व्यापक, लंबा चौड़ा, दीर्घकाय । |
विशाल in Hindi | bada, vrhat, viraat, prasiddh, mahaan, deergh, samrddh, maha, parivyaapak, vyaapak, lamba chauda, deerghakaay . |
विशाल in english | huge, giant, spacious, large, gigantic, enormous. |
दोस्तो विशाल का अर्थ होता है बड़ा या विराट रूप । यानि ऐसी आकृति जो देखने में बड़ी या विराट नजर आती है विशाल कही जाती है । जैसे की पर्वत । क्योकी पर्वत जो होते है वे काफी बड़े या विराट होते है तो उसे विशाल कहा जाता है । और उसी तरह से अगर किसी व्यक्ति का बड़ा रूप है तो उसे भी विशाल कहा जाएगा । तो इस बात से आप समझ सकते है की विशाल का मतलब बड़ा होना होता है । यानि कद में जो बड़ा है वह विशाल है ।
हालाकी आप विशाल शब्द के अर्थ को कुछ इस तरह से भी समझ सकते हो
इस तरह से दोस्तो लंबा चौड़ा, विराट, महान, प्रसिद्ध आदी शब्दो का जो प्रयोग हो रहा है वही विशाल शब्द के अर्थ होते है ।
दोस्तो अगर आपको नही मालूम है तो आपको बता दे की विशाल उसे कहा जाता है जो की बड़ा होता है । यानि पहले के समय में जो छपकलिया हुआ करती थी वह आज हम घर में देख रहे है वैसे नही थी । बल्की उनका आकार काफी बड़ा था । जैसे की आपने डायनासौर का नाम सुना होगा । वह एक तरह की छिपकली ही थी ।
तो उसी तरह की पहले अनेक तरह की छिपकली देखने को मिलती थी जो की आज की छिपकली से तुलना करने पर काफी बड़ी शाबित होती है । तो इस तरह से जो छिपकली बड़ी होती है उसे विशाल कहा गया है ।
वैसे ही हमारे देख में अनेक पहाड़ आपको देखने को मिल जाते है । यानि पर्वतो को देखने पर ऐसा लगता है की यह काफी बड़ा है । मगर क्या आपको पता है की असल में जीतना बड़ा पर्वत आपको लगता है उससे अधिक बड़ा होता है । ओर इस बात का आप आसानी से पता लगा सकते है ।
तो इस तरह से जो पर्वत होते है उन्हे विशाल कहा जाता है । आपने सुना होगा की लोग कहते है की पर्वत की तरह विशाल होना चाहिए । तो इस बात का मतलब होता है की पर्वत विशाल है ।
इस तरह से आप यह आसानी से समझ सकते है की विशाल का मतलब होता है बड़ा या लंबा होना । आपको पता होना चाहिए की जहां पर पेड़ पौधो और जीव जंतुओ के लिए बड़ा होना शब्द का प्रयोग होता है वही परमनुष्य के विशाल होने पर लंबा होने का प्रयोग होता है ।
जैसे की बात की जाए की एक कमरे मे 10 व्यक्ति है । तो उनमे से सबसे लंबा जो भी होता है यानि जिस व्यक्ति की लंबाई सबसे अधिक होती है वह विशाल होगा । तो इस तरह से आप आसानी से समझ ले की विशाल का मतलब लंबा, बड़ा होना होता है ।
मगर कभी कभार विशाल होने का मतलब प्रसिद्ध होने से भी होता है ओर यह आपको पता होना चाहिए । जैसे की बात की जाए फिल्मी दुनिया के स्टार की । तो आप सभी उन्हे जानते होगे । अगर वे आपके सामने आते है तो आप उन्हे पहचान लेते है । क्योकी वे प्रसिद्ध है । तो इस तरह से जो भी प्रसिद्ध होते है तो उन्हे भी विशाल कहा जाता है ।
दोस्तो आपको पता होना चाहिए की हम उस पर्वत को विशाल कहेगे जिसकी उंचाई सबसे अधिक होती है । जैसे की पूर विश्व की बात की जाए तो आपको सबसे पहले यह देखना है की विश्व में कितने पर्वत है । और फिर सभी की उंचाई का पता करना है । और जिस पर्वत की उंचाई सबसे अधिक होती है वह पर्वत सबसे अधिक विशाल होता है । दोस्तो विशाल होने का यहां पर मतलब यह होगा की वह सबसे उंचा होता है ।
अगर हम बात करे विशाल पर्वत की तो दुनिया का सबसे उंचा विशाल पर्वत एवरेस्ट पर्वत होता है । और इसकी उंचाई 8,848.86 मीटर होता है । असल में यह हिमालय पर्वत से ही जुड़ा होता है ।
तो इस तरह जो भी पर्वत सबसे उंचा होगा वह विशाल होगा ।
आज के समय में आप लोगो को जानवरो के बारे में पता होगा । इस श्रेणी में वे सभी जीव जंतु आ जाते है जो की इस धरती पर रहते है । जैसे की पशुओ से लेकर पानी में रहने वाले जानवरो तक सभी इसी श्रेणी में आते है ।
अपके मन में कई बार एक प्रशन आया होगा की इतने सारे जानवर है तो इनमे से कोई एक ऐसा भी जानवर होगा जो की दुनिया का सबसे बड़ा जानवर होता है ।
तो दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की दुनिया का सबसे बड़े जानवर के रूप में ब्लू व्हेल को माना जाता है । यह एक पानी में रहने वाली बड़ी मछली होती है और शायद आपने इसके बारे में पढा होगा । आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह जो मछली होती है इसका वजन 198 यूएस टन (180 टन) और लंबाई 98 फीट होती है । तो देखने में भी कितनी भयानक होगी ।
तो दोस्तो निचे कमेंट में बताना की अगर आपको कभी मोका मिले तो क्या आप जीवन में कभी ब्लू व्हेल को देखना चाहोगे ।
अगर छिपकली की बात करे तो हमारे देश में ही नही बल्की इस धरती पर अनेक तरह की ऐसी छिपकली रही है जिनके चलने मात्र दूर दूर तक आवाज आती थी । जैसे की आपने डायनासौर का नाम सुना होगा । यह एक तरह की छिपकली थी और इसी तरह की अन्य छिपकली थी जो की काफी विशाल हुआ करती थी ।
यह इतनी विशाल थी की दुसरा जीव अगर इनमे सामने आ जाता था तो जीवित नही रह पाता था । तो ऐसे में भला पृथ्वी का जीवन कैसे चल पाता । मगर आज यह समय आ चुका है की इस तरह की छिपकली देखने को नही मिलती है ।
मगर क्या आपको पता है की दुनिया में आज भी एक ऐसी छिपकली पाई जाती है जिसे दुनिया की सबसे बड़ी छिपकली के रूप में जाना जाता हैं । दरसल इस छिपकली का नाम है कोमोडो ड्रैगन । अगर आपने यह नाम नही सुना है तो कोमोडो मॉनिटर , वारानस कोमोडोएनिस नाम सुना होगा । दरसल यह दोनो नाम नाम भी कोमोडो ड्रैगन छिपकली के ही होते है ।
आपकी जानकारी के लिए बात दे की इस छिपकली की जो लंबाई होती है वह 3 मीटर तक हो सकती है । और इसके वजन की बात करे तो 70 किलोग्राम होता है । तो आप यह समझ ले की आज के समय में इस तरह की छिपकली होना कोई विशाल छिपकली ही कही जाएगी ।
अगर आप इस छिपकली को देखना चाहते है तो आपको इण्डोनेशियाई द्वीप कोमोडो, रिंका, फ्लोरेस, गीली मोटांग और गीली दासमी जैसे स्थानो पर जाना होगा । इसका कारण यह है की आज के समय में यह छिपकली यही पर देखी जाती है । मगर दोस्त छिपकली देखने से पहले अपने अंदर बैठे मन से पूछ लेना की क्या यह सही होगा ।
क्योकी भाई मैंने तो ऐसी छिपकली देखी नही है तो क्या पता जैसे ही छिपकली को देखू अंदर का मन भागने लग जाए । तो इससे अच्छा है की जो अध्ययन करने के लिए यहां पर मैं आया था उसे फिर से देख लू ।
यानि दोस्तो मजाक कर रहे है । असल में विशाल जो शब्द होता है उसके पर्यायवाची याद होना काफी जरूरी होता है । तो आप एक बार फिर से उपर दिए गए पर्यायवाची शब्द देख ले ताकी आपके लिए फायदा हो जाए और आप अच्छी तरह से इन्हे याद रख सके ।
अगर दोस्तो इसी तरह के पर्यायवाची शब्दो के बारे में जानकारी चाहिए तो आपको हमारे ब्लोग को याद रखे ।आपको उपर सर्च बार दिया जा रहा है जहां पर किसी भी पर्यायवाची शब्द को सर्च कर ले आपको एक अच्छा लेख मिल जाएगा ।
सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …