व्याकुल का पर्यायवाची शब्द या vyakul ka paryayvachi shabd
व्याकुल का पर्यायवाची शब्द या व्याकुल का समानार्थी शब्द (vyakul ka paryayvachi shabd / vyakul ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में काफी अधिक विस्तार से जानने वाले है । इसके साथ ही व्याकुल से जुड़ी विभिन्न तरह की जानकारी हासिल करेगे । तो आप हमारे साथ बने रहे ।
व्याकुल का पर्यायवाची शब्द या व्याकुल का समानार्थी शब्द (vyakul ka paryayvachi shabd / vyakul ka samanarthi shabd)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
व्याकुल | चिंतित, बेचैन, आकुल, विकल, परेशान, घबड़ाया हुआ, व्यथित, बेताब, बेक़रार, बेकल, अशांत, व्यग्र, घबराहट । |
व्याकुल in Hindi | chintit, bechain, aakul, vikal, pareshaan, ghabadaaya hua, vyathit, betaab, beqaraar, bekal, ashaant, vyagr, ghabaraahat. |
व्याकुल in English | uneasy, addled, restless, anxious, overwhelmed, upset. |
व्याकुल का अर्थ हिंदी में || Meaning of vyakul in hindi
दोस्तो व्याकुल का अर्थ होता है चिंतित या बेचेन होना । दोस्तो जब आप किसी कारण से चिंतित होते हो या बेचेन होते हो जैसे आप अपनी परिक्षा के रिजेल्ट को लेकर काफी बेचेन होते हो या चिंतित होते हो तो इसे व्याकुल होना कहा जाता है । व्याकुल होने कार सबसे अच्छा मां का होता है ।
क्योकी एक मा अपने बच्चे को घर पहुंचे में थोड़ी सभी देर हो जाती है तो मा बेचेन हो जाती है या चिंतित होने लग जाती है तो इसे व्याकुल होना कहा जाता है । जब आप किसी कारण से परेशान होते हो तो यह भी व्याकुल होना होता है । जब आप किसी कारण से घबराहट में होते हो या बेकरार होते हो तो यह भी व्याकूल होता है । इस तरह से व्याकूल का अर्थ अनेक तरह से हो सकता है जो है –
- किसी कारण से चिंतित होना यानि चिंतित ।
- किसी बात के कारण से बेचैन होना यानि बेचैन ।
- किसी कारण से परेशान होना यानि परेशान ।
- कुछ ऐसा होना जब आप घबरा जाते हो यानि घबराया हुआ ।
- किसी से मिलने के लिए बेताब होना यानि बेताब ।
- शांति का न होना यानि अशांत ।
- इस तरह से व्याकुल का अर्थ चिंतित, बेचैन, बकरार, बेताब, अशांत, व्याग्र, परेशाना, घबराया हुआ आदी सभी होता है ।
व्याकुल शब्द का वाक्य में प्रयोग || use of vyakul word in a sentence
- जब राहुल समय पर घर नही पहुंचा तो उसकी मां व्याकुल होने लगी ।
- बेटी के रात को घर पहुंचने जरा सी देरी हो जाती है तो घर के सभी सदस्य व्याकुल हो जाते है ।
- तुम सही समय पर घर नही आई तो हम सभी व्याकुल हो गए ।
- विवाह के समय घर के सभी सदस्य कार्यों में व्याकुल हो गए ।
व्याकुल के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग
- एक मां अपने बच्चो को लेकर हमेशा चिंतित हो जाती है ।
- आज तो मेरा IAS का रिजेल्ट आ रहा है देखने के लिए काफी बेचैन हो रही हूं ।
- अपने जीवन साथी से मिलने के लिए मैं काफी बेताब हूं ।
- जब से डरावनी मुवी देखी है काफी घबराहट हो रही है ।
व्याकुल का मतलब क्या होता है विस्तार से समझाए
दोस्तो व्याकुल का मतलब होता है चिंतित होना या बेचैन होना । यानि वह स्थिति जब आप चिंतित होते हो या फिर बेचैन हो जाते हो तो इसे व्याकुल होना कहा जाता है । इस कारण से कहा जा सकता है की व्याकुल का मतलब चिंतित और बेचैन होता है ।
इसके अलावा हम किसी से मिलने के लिए काफी अधिक बेकरार होते है । जैसे की एक महिला का अपने जीवन साथी से मिलने के लिए जाना उसे काफी बेकरार करता है तो इसे व्याकुल होना कहा जा सकता है । क्योकी व्याकुल का मतलब बेकरार होना भी होता है ।
कभी कभार हम किसी बात के कारण से शांत नही रह पाते है। जैसे की आप जीस तरह का अध्ययन करते हो और उसका पेपर देने के बाद में उसका रिजेल्ट आने वाला है तो आप रिजेल्ट देखने के लिए काफी अधिक बेकरार होते हो । यानि आप अशांत हो जाते हो और बार बार रिजेल्ट देखने के लिए शांति को खोते रहते हो तो इसे भी व्याकूल होना कहा जाता है । इस तरह से कहा जा सकता है की व्याकुल होना का मतलब अशांत भी होता है ।
अक्सर हमारे जीवन में किसी न किसी तरह की परेशानी चलती ही रहती है । अगर बीमारी की बात की जाए तो समय समय पर हम बीमार होते रहते है । और जब हम बीमार हो जाते है तो काफी अधिक बेचेन होते रहते है । और हम शांत नही रह पाते है । इसका कारण बीमारी की पीड़ा होती है ।
मगर असल में यह बीमारी एक तरह की परेशानी होती है इसी तरह से और भी बहुत सी परेशानिया होती है तो इन सभी तरह की परेशानी को व्याकुल होना कहा जाता है । अत कहा जा सकता है की व्याकुल का मतलब परेशान भी होता है ।
अक्सर बच्चो को कहा जाता है की अगर कहना नही मानोगे तो भूत आ जाएगा । असल में हम यहां पर यह नही कह रहे है की भूत होते है । यह एक अलग विषय होता है जिसके बारे में हम आपको बताना तक नही चाहते है । क्योकी हम कहेगे की भूत होते है तो आपको विस्तार से समझाना होगा । इस कारण से हम ऐसा नही कह रहे है ।
मगर बच्चे को ऐसे कहते हुए डराया जाता है । तो जब भी मानव किसी आत्मा यानि भूत को देखता है तो काफी अधिक घबरा जाता है । इसे इस तरह से भी समझ सकते है की जो लोग कुछ गलत करते है और जब उन्हे लगता है की वे पकड़े जाने वाले है तो वे काफी अधिक घबरा जाते है तो इसे भी व्याकुल होना कहा जाता है ।
यानि घबराने की स्थिति को व्याकुल होना कहा जाता है ।
असल में दोस्तो आपको बता दे की मानव स्वयं व्याकुल नही होता है बल्की उसका मन व्याकुल होता है ।
मन व्याकुल क्यो होता है
अगर प्रशन मन के व्याकुल होने पर आता है तो इसका सिधा सा कारण यही है की मानव का मन भटका हुआ होता है । जो की एक स्थान पर टिक नही पाता है । जिसके कारण से मन तरह तरह के विचार सोचने लग जाता है । जब आप अध्ययन करते हो मन अध्ययन में होना चाहिए ।
मगर जब आपका मन अध्ययन में नही होता है बल्की आप तो अध्ययन करते जा रहे हो और आपका मन कही और ही घुम रहा है तो इसे व्याकुल होना कहा जाता है ।
यानि व्याकुल होने की स्थिति में मन एक स्थान पर नही लगता है । और जीवन की बात की जाए तो यह मन के व्याकुल होने पर ही निर्भर करता है । यह केवल मन ही है जो की बार बार व्याकुल होता रहता है और मानव को बार बार जन्म लेना होता है । आने देखा होगा की ऋषि मुनी लोग हमेशा ध्यान में रहते है तो उनके ध्यान में रहने का कारण यही मन होता है ।
वे चाहते है की उनका मन व्याकुल न हो । और इसके लिए मन को अपने वश में करना होता है । इस कारण से दोस्तो कहा जा सकता है की मन ही असल में व्याकुल होता है न की मानव स्वयं व्याकुल होता है ।
अब रही मन व्याकुल होने की तो बता दे की मन के व्याकुल होने के पिछे का कारण केवल मानव है । क्योकी मानव अपने मन को वश में नही रख पाता है । मन हमेशा ही नकारात्मक चिजो की और ज्यादा जाता है और मन का वश में न होने पर मन बार बार नकारात्मक सोचता रहता है और इस तरह से मन व्याकुल हो जाता है ।
अपने बच्चो केलिए मां होती है व्याकुल
अगर व्याकुल होने की उदहारण की बात की जाए तो मेरे अनुसार सबसे अच्छा उदहारण मां का होगा । क्योकी एक मा ही होती है जो की अपने बच्चो के लिए समय समय पर व्याकुल हो जाती है । आपने देखा होगा की जब आप समय पर घर नही पहुंच पाते है तो मां आपका इंतजार करती है और आपके घर पहुंचते ही यह पुछती है की आप इतनी देर क्या कर रहे थे ।
इतनी देर कहा लग गई तो मां ऐसा इस कारण से कर रही थी क्योकी मां को आपके लिए घबराहट हो रही थी । मां का मन व्याकुल हो चुका था । जब आप घर पर सही समय पर नही पहुंचे तो मां का मन आपके लिए व्याकुल था । और यही कारण था की मां आपसे ऐसा पूछती है ।
कभी कभार तो इतना अधिक होता है की मां आपके आए बिना खाना तक नही खाती है । हां यह नही है की पिता व्याकुल नही होते है । बल्की मां की तुलना में कम होते है । इस कारण से दोस्तो कहा जाता है की मां ही इस संसार में अपने बच्चो के लिए सबसे अधिक व्याकुल होती है ।
व्याकुल मन को कैसे रोके
दोस्तो व्याकुल मन को रोकने के लिए आज सभी जानना चाहते है । वे चाहते है की बार बार जो उनका मन व्याकुल हो जाता है उसे कैसे रोका जा सकता है । तो इसका सरल और सिधा सा जबाब योग होगा । क्योकी जब आप अधि से अधिक योग करेगे तो आपका मन शांत रहेगा और शांत मन के होने का मतलब है की आपका मन व्याकुल नही है ।
और मन को शांत करने का केवल एक ही तरीका है और वह ध्यान का होता है । आपने देखा होगा की सभी यही कहते है की ध्यान करना चाहिए । मगर करता कोई नही है । तो ऐसा कहने के पिछे भी काफी गहरा महत्व होता है । क्योकी सभी को यह जरूर मालूम है की योग या ध्यान ही ऐसा है जो की मन को व्याकुल होने से रोक सकता है । अत आप भी चाहते है की आपक मन व्याकुल न हो तो आपको ध्यान करना होगा ।
इस तरह से दोस्तो इस लेख में हमने व्याकुल के बारे में जाना की व्याकुल का पर्यायवाची शब्द या व्याकुल का समानार्थी शब्द क्या क्या होते है । अगर आपको लेख पसंद आया हो तो कमेंट में बताना न भूले ।