यश का पर्यायवाची शब्द या यश का समानार्थी शब्द (Yash ka paryayvachi shabd ya YASH ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर अच्छी जानकारी मिलेगी, साथ ही यश को पूरी तरह से समझाएगे
1. शोहरत (shohrat)
2. ख्याति (khyaati)
3. प्रसिद्धि (prasiddhi)
4. कीर्ति (keerti)
5. प्रतिष्ठा (pratishtha)
6. गाथ (gaath)
7. मकबूलियत (makbuliyat)
8. प्रकीर्ति (prakirti)
9. प्रशंसा (prashansa)
10. विरुद (virud)
11. बड़ाई (bardaai)
12. नाम (naam)
13. अभिख्यान (abhikhyaaan)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
यश | शोहरत, ख्याति, प्रसिद्धि, कीर्ति, प्रतिष्ठा, गाथ, मकबूलियत, प्रकीर्ति, प्रशंसा, विरुद, बड़ाई, नाम, अभिख्यान । |
यश in Hindi | shoharat, khyaati, prasiddhi, keerti, pratishtha, gaath, makabooliyat, prakirti, prashansa,virud, badaee, naam, abhikhyaan . |
यश in English | renown, kudos, fame, glory, reputation, repute |
महत्वपूर्ण | प्रसिद्धि, प्रतिष्ठा, कीर्ति, ख्याति आदी । |
दोस्तो यश का अर्थ होता है ख्याति, प्रसिद्धि ।
यानि दोस्तो जब मानव के जीवन में किसी तरह की प्रसिद्धी होती है तो उसे यश कहा जाता है ।
और प्रसिद्धी की बात करे तो वह तभी होती है जब जीवन में कोई ऐसा काम कर दिया जाता है जो की अच्छा माना जाता है जैसे की जीवन में सफल होना तो फिर उसे प्रसिद्धि प्राप्त हो जाती है । या फिर कुछ ऐसा कर देता है जो की अनोखा हो और जिसे हर कोई नही कर पाया था तो ऐसे काम को करने के कारण से भी प्रसिद्धि प्राप्त होती है।
क्योकी प्रसिद्धि को ही यश कहते है तो इसका मतलब हुआ की ऐसा काम करने से यश की प्राप्ति होती है ।
वैसे अगर हम यश के अर्थ की बात करे तो उन्हे कुछ ऐसे समझा जा सकता है —
वह जो प्रसिद्धि के रूप मे जाना जाता है यश है ।
ख्याती जिसे कहा जाता है यश है ।
कीर्ति को भी यश कहते है ।
प्रतिष्ठा को यश कहा जाता है ।
तो इस तरह से यश के पर्यायवाची शब्द ही असल मे अर्थ है ।
उसे तो अब जीवन में यश की प्राप्ति हो चुकी है।
सफल होने के बाद में महेश जी को यश की प्राप्ति हो गई ।
ऐसा क्या काम करदिया जो तुम्हारा सभी यश कर रहे है ।
जरूर कुछ अनोखी बात है तभी उसके पास यश है ।
दोस्तो मानव जो होता है वह अपने जीवन मे हमेशा कुछ अनोखा हासिल करने की कोशिश करता है और वह चाहता है की ऐसा कुछ किया जाए जो की हर किसी ने नही किया है और ऐसा ही करने के कारण से मानव अपने जीवन में तरह तरह के प्रयास करता है ।
मगर आपको भी पता है की हर किसी के जीवन में सफलता लिखी नही होती है जिसके कारण से वे असफल का सामना करते रहते है ओर एक समय के बाद में हार मान लेते है ।
मगर जो लोग अपने काम में इसी तरह से मेहनत पर मेहनत करते रहते है वे एक दिन जरूर कुछ बड़ा कर देते है जिसके कारण से फिर उन्हे यश की प्राप्ति होती है ।
क्योकी जीवन में सफल होने के बाद मे मानव की प्रतिष्ठा और बढ जाती है क्योकी जो लोग होते है वे आज के समय में सफल व्यक्ति को ही मानते है ओर उनकी वहा वहा करते है । और उसे ही सबसे श्रेष्ठ मानते है तो इस तरह से सफलता के कारण से प्रतिष्ठा बढ जाती है।
और आपको बता दे की यह जो प्रतिष्ठा है उसे ही यश कहा जाता है और इससे आप समझ सकते है की यश कैसे प्राप्ति होती है ।
वैसे अगर इस दुनिया की बात करे तो ज्यादातर लोग यही कहेगे की बेटा जाओ जीवन में नोकरी लग जाओ । उनकी नजर में सफलता से ज्यादा नोकरी की अहमियत होती है तो जीवन मे अगर जब कोई नोकरी लग जाता है तो फिर उसे सभी अच्छा और होशियार मानते है तो जो लोग उससे बात नही करते है वे भी उसके साथ बात करने लग जाते है तो फिर उसका यश केसे नही बढेगा । मतलब यश बढता ही है ।
यश क्या होता है और इसके पर्यायवाची शब्द क्या होते है इस बारे में यहां पर आपको जानकारी मिली है। आपको बता दे की परिक्षाओ की दृष्टि से यह पर्यायवाची शब्द महत्वपूर्ण है तो याद जरूर कर ले ।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…