टूटता हुआ तारा देखना कैसा होता है जाने शुभ या अशुभ
टूटता हुआ तारा देखना शुभ है या अशुभ कैसा होता है , जाने विस्तार से ।दोस्तों टूटता हुआ तारा आपने कई बार आसमान के अंदर देखा होगा । टूटते हुए तारे को लेकर अक्सर यह कहा जाता है , कि यदि उस तारे से कोई विश मांगी जाती है , तो वह पूरी हो जाती है। हम विज्ञान की यहां पर अधिक बात नहीं करने वाले हैं। वैज्ञानिक इन चीजों को नहीं मानते हैं। लेकिन हम बात करने वाले हैं , कि दुनिया के लोग इसको लेकर क्या सोचते हैं। हालांकि हम जिनको टूटता हुआ तारा कहते हैं , वे उल्का पिंड होते हैं। और वे आकाश के अंदर घूमते रहते हैं। जब वे धरती के अंदर प्रवेश करते हैं , तो घर्षण की वजह से जलने लग जाते हैं। और उनके अंदर आग लग जाती है। अब हम यहां पर बात करने वाले हैं कि टूटते तारे को देखना और इससे जुड़ी मान्यताओं के बारे मे ।
टूटते हुए तारे को देखना कुछ जगहों पर शुभ माना जाता है , तो कुछ जगहों पर इसको अशुभ माना जाता है। यहां पर हम दोनो ही प्रकार के बारे मे बात करने वाले हैं। ताकि आपको चीजों के बारे मे सही तरह से पता चल सके ।
टूटता हुआ तारा मनोकामना पूर्ति का संकेत
दोस्तों टूटता हुआ तारे के बारे मे यह एक प्राचीन मान्यता प्रचलित होती है , कि यदि इससे कोई मनोकामना मांगी जाती है , तो वह पूर्ण होती है। हालांकि इस मान्यता पर सभी लोग विश्वास नहीं करते हैं। कुछ लोग ही इसके उपर विश्वास करते हैं। यदि आप इसके उपर विश्वास करते हैं , तो जब भी आपको टूटता हुआ तारा दिखे तो आपको उससे कुछ मांगना चाहिए ।
समृद्धि और धन आने का संकेत
दोस्तों चीन के अंदर यह माना जाता है , कि यदि कोई टूटता हुआ तारा देखता है , तो यह संकेत देता है , कि आपके यहां पर धन समृद्धि आ सकती है। मतलब आप धन मांग सकते हैं। चीनी लोग जब भी किसी टूटते हुए तारे को देखते हैं , तो उससे धन मिलने का संकेत देते हैं। मतलब उनके लिए यह ,खुश होने के बारे मे संकेत देता है।
सौभाग्य प्राप्त होने का संकेत
दोस्तों यदि जापान के अंदर कोई इंसान टूटता हुआ तारा देखता है , तो वह सौभाग्य का संकेत देता है। यह संकेत देता है , कि उसका बुरा समय समाप्त होने वाला है। और उसके बदले अच्छे समय आने वाला है। मतलब यही है , कि वे लोग इस बात को मानते हैं , कि उनका भाग्य अब बदल चुका है। हालांकि यह मान्यताएं हैं। और यह कितनी सच हैं ? इसके बारे मे जानकारी नहीं है।
टूटते हुए तारे को देखना प्रेम का संकेत
जापान मे यह भी माना जाता है , कि यदि कोई टूटता हुआ तारा देखता है , तो उसका मतलब यह हो सकता है , कि उस इंसान को प्रेम के अंदर काफी तेजी से सफलता मिल सकती है। और यह हो सकता है , कि उसके नए रिलेशन बनें । या पुराने रिलेशन के अंदर सुधार होने की उम्मीद की जाती है।
टूटते हुए तारे जीवन मे सफलता के संकेत
अफ्रिका के केन्या मे यह माना जाता है , कि यदि कोई इंसान टूटता हुआ तारा देखता है , तो यह संकेत देता है , कि उसके जीवन के अंदर सफलता आने वाली है। और वह जो कार्य कर रहा है , उसके अंदर उसको अच्छे समाचार सुनने को मिल सकते हैं।
टूटता हुआ तारा नई शुरूआत का संकेत
दक्षिण अफ्रिका के अंदर यह माना जाता है , कि टूटता हुआ तारा जीवन के अंदर नई शुरूआत का संकेत देता है। यह संकेत देता है , कि आपके जीवन के अंदर अब बदलाव आने वाले हैं। और आपके जीवन मे कुछ नया घटित होने वाला है। आप समझें ।
टूटते हुए तारे के अशुभ संकेत
दोस्तों ऐसा नहीं है , कि टूटते हुए तारे को दुनिया भर के अंदर बस शुभ ही माना जाता है। असल मे टूटते हुए तारे को दुनिया भर के अंदर अशुभ भी माना जाता है। तो अब हम बात कर लेते हैं , टूटते हुए तारे के अशुभ संकेत के बारे मे ।
दुर्भाग्य का संकेत
चीन के अंदर कुछ जगहों पर इस तरह की मान्यताएं भी प्रचलित हैं , कि यदि कोई इंसान टूटता हुआ तारा देखते हैं , तो उसके जीवन के अंदर दुर्भाग्य आ सकता है। इसलिए यदि कोई तारा टूटता हुआ दिखाई देता है , तो उसे अपनी नजरें दूसरी तरफ घूमा लेनी चाहिए ।
कुछ बुरा होने का संकेत
भारत के अंदर टूटते हुए तारे के बारे मे एक अन्य मान्यता यह प्रचलित है , कि आप यदि कोई टूटता हुआ तारा देखते हैं , तो यह बुरा होने का संकेत होता है। इसलिए उस तारे की तरफ थुक देना चाहिए । ऐसा करने से आपके साथ बुरा नहीं होगा । यह मान्यता तो अपने यहां पर प्रचलित है। हम खुद इसको मानते हैं।
दुर्घटना या आपदा का संकेत
दोस्तों टूटते हुए तारे के बारे मे जापान के अंदर एक अलग ही प्रकार की मान्यता है। यहां पर कुछ लोग यह मानते हैं , कि यदि आप किसी टूटते हुए तारे को देखते हैं , तो यह आपके जीवन के अंदर दुर्घटना होने या फिर किसी तरह का संकट होने का संकेत हो सकता है। इसलिए कभी भी किसी भी टूटते हुए तारे को नहीं देखना चाहिए । वहीं कुछ इसको शुभ मानते हैं। यह आपके उपर निर्भर करता है , कि आप इसको किस तरह से देखते हैं।
बीमारी या मौत का संकेत
भारत के अंदर ही इसी तरह की एक अन्य मान्यता है , कि यदि कोई इंसान टूटता हुआ तारा देखता है , तो उसके साथ बुरा हो सकता है। या तो वह बीमार हो सकता है , या फिर मौत हो सकती है। इसलिए इस तरह से तारे को नहीं देखना चाहिए । यह अच्छा नहीं है।
बुरी आत्मा या शैतान का प्रतीक
यूरोप के अंदर टूटते हुए तारे के बारे मे यह मान्यता प्रचलित है , कि यह किसी इंसान से पाप करवाने के लिए होता है। वहां पर कुछ लोग टूटते हुए तारे को शैतान का प्रतीक मानते हैं। इसलिए टूटते हुए तारे की तरफ देखने से मना किया जाता है।
तो यह थी टूटते हुए तारे को देखने के बारे मे मान्यताएं । यदि आप इनको उपर भरोशा करते हैं , तो ठीक है। मगर यह हमेशा सच नहीं होती हैं। इसलिए आपको इनको लेकर अधिक सोच विचार नहीं करना चाहिए। हमारा काम आपको जानकारी देना है। इससे अधिक कुछ नहीं है।